facebookmetapixel
WeWork India IPO: ₹3000 का IPO खुला, ग्रे मार्केट में मचा रहा हलचल; सब्सक्राइब करें या नहीं ?बड़े शहरों में महंगे होते जा रहे घर! NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद में खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात48% तक रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज बोले- बहुत गिर गया, अब उड़ने की बारीNFO: कांग्लोमरेट थीम पर ICICI प्रूडेंशियल एमएफ ने उतारा फंड, ₹1000 से निवेश शुरू; क्या है खासअब सिर्फ 5 रुपये में पानी की बोतल! Reliance लॉन्च करेगी नया बजट-फ्रेंडली ब्रांड Campa SureNPS में हुआ बड़ा बदलाव! 100% इक्विटी, सिर्फ 15 साल में पैसा निकालें, जानें हर डिटेलक्या मार्च 2026 तक 90,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? जानें टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहे संकेतपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह; 1 साल में 46% तक मिल सकता है रिटर्नDollar vs INR: डॉलर के मुकाबले रुपया 88.68 पर, क्या अब आएगी रिकवरी या जारी रहेगी गिरावट?सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भाव

अगर ऋणदाता खो दे आपकी संपत्ति के दस्तावेज? एक्सपर्ट की क्या है सलाह

RBI के नियमों के अनुसार, ऋणदाताओं को किसी भी ग्रहणाधिकार को हटाना होगा और ऋण खत्म होने के 30 दिनों के भीतर मूल संपत्ति दस्तावेज वापस करने होंगे।

Last Updated- August 11, 2025 | 9:23 AM IST
Buy a home
Representational Image

कोयंबत्तूर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने हाल में एक हाउसिंग फाइनैंस कंपनी को होम लोन लेते समय जमा किए गए मूल संपत्ति दस्तावेजों को खोने के लिए एक उधारकर्ता को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया। अगर कोई ऋणदाता उधारकर्ता के संपत्ति दस्तावेज खो दे तो उसे तत्काल कुछ कदम उठाने चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान

होम लोन के लिए आवेदन करते समय उधारकर्ताओं को स्वामित्व दस्तावेज जमा करने होते हैं। इसमें एग्रीमेंट टु सेल, टाइटल डीड, पजेशन लेटर, बिल्डर या सोसायटी से एनओसी, अप्रुव्ड बिल्डिंग प्लान, एनकमब्रांस सर्टिफिकेट और कर भुगतान की रसीदें शामिल हैं। इन्हें जमानत के तौर पर रखा जाता है।

संपत्ति दस्तावेज कई कारणों से खो जाते हैं। एंड्रोमेडा सेल्स ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन के सह-मुख्य कार्याधिकारी (सह-सीईओ) राउल कपूर ने कहा, ‘वे गलत जगह पर रखे जा सकते हैं, अनुचित भंडारण के कारण क्षतिग्रस्त हो सकते हैं अथवा आग लगने या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण खो सकते हैं।’
उधारकर्ताओं को अपने दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां अवश्य रखनी चाहिए। बैंकबाजार डॉट कॉम के सीईओ अधिल शेट्टी ने कहा, ‘ऋणदाता से जमा किए गए प्रत्येक दस्तावेज की सूची वाला लिखित पावती प्राप्त करें।’

ऋणदाता पर लग सकता है जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के अनुसार, ऋणदाताओं को किसी भी ग्रहणाधिकार को हटाना होगा और ऋण खत्म होने के 30 दिनों के भीतर मूल संपत्ति दस्तावेज वापस करने होंगे। शेट्टी ने कहा, ‘यदि ऋणदाता ऐसा करने में विफल रहता है तो उन्हें कारण बताना होगा। वे देरी के लिए प्रति दिन 5,000 रुपये के जुर्माने के लिए भी उत्तरदायी हैं।’

दस्तावेज खो जाने की स्थिति में ऋणदाता को प्रमाणित प्रतियां प्राप्त करने में उधारकर्ता की सहायता करनी चाहिए। शेट्टी ने कहा, ‘बैंक को उन दस्तावेजों को दोबारा हासिल करने या दोबारा बनाने में शामिल सभी लागत का वहन करना होगा। उन्हें अपनी बाध्यता को पूरा करने के लिए 30 दिन और मिलते हैं। यदि वे उस अवधि के बाद भी दस्तावेज या प्रमाणित प्रतियां देने में विफल रहते हैं तो उन्हें समस्या का समाधान होने तक प्रति दिन 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।’

उधारकर्ता को क्या करना चाहिए?

संपत्ति दस्तावेज खो जाने पर बैंक के शिकायत निवारण अधिकारी के पास लिखित शिकायत दर्ज करें और पावती प्राप्त करें। बैंक से एक लिखित पुष्टि प्रदान करने के लिए कहें जिसमें कहा गया हो कि दस्तावेज वास्तव में खो चुके हैं। किंग स्टब्ब ऐंड कसीवा, एडवोकेट्स ऐंड अटॉर्नीज की पार्टनर निवेदिता भारद्वाज ने कहा, ‘यह लिखित रिकॉर्ड उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 या आरबीआई दिशानिर्देशों के तहत भविष्य में किसी भी कानूनी कार्रवाई या शिकायत के लिए महत्त्वपूर्ण है।’

दस्तावेज दोबारा हासिल करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कुछ अतिरिक्त दस्तावेज हासिल करने होंगे। भारद्वाज ने कहा, ‘बैंक के लेटरहेड पर दस्तावेज के खोने का प्रमाण पत्र, ऋण बंद होने या कोई बकाया प्रमाण पत्र (अगर ऋण चुका दिया गया है), खोए हुए दस्तावेजों की सूची, बैंक की आंतरिक जांच रिपोर्ट (यदि उपलब्ध हो) और क्षतिपूर्ति सहायता के साथ एक औपचारिक सहायता पत्र प्राप्त करें।’

बैंक को एफआईआर दर्ज करने और किसी लोकप्रिय समाचार पत्र में नोटिस प्रकाशित करने के लिए कहें। इंडियालॉ एलएलपी के वरिष्ठ पार्टनर श्रीशैल किट्टड ने कहा, ‘संपत्ति के मालिक को नुकसान की पुष्टि करते हुए नोटरी से एक हलफनामा तैयार करना होगा, एफआईआर एवं समाचार पत्र में प्रकाशित नोटिस की प्रति संलग्न करनी होगी और टाइटल दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियों के लिए उप-पंजीयक कार्यालय में आवेदन करना होगा। ये प्रतियां सत्यापन और मामूली शुल्क के भुगतान के बाद जारी की जाती हैं।’

मामले को कब उठाएं

लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद बैंक को जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दें। एक्विलॉ के पार्टनर अमित कुमार नाग ने कहा, ‘अगर मुद्दा नहीं सुलझता है तो शिकायत प्रबंधन प्रणाली (सीएमएस) पोर्टल या ऑफलाइन माध्यम के जरिये आरबीआई लोकपाल के पास शिकायत करें। साथ ही ऋण बंद होने और पहले के संचार का प्रमाण भी दें। इसके बाद लोकपाल बैंक को दस्तावेज वापस करने और उचित लगने पर मुआवजा देने का निर्देश दे सकता है।’

उपभोक्ता के पास शिकायत दर्ज करना एक अन्य विकल्प है। भारद्वाज ने कहा, ‘अगर कोई बैंक आपके संपत्ति दस्तावेज को खो देने के बाद सहयोग करने से इनकार करे या आवश्यक दस्तावेज जारी करने में देरी करे अथवा आपको कठिनाई या वित्तीय नुकसान पहुंचाकर अपने कर्तव्य का पालन करने में विफल रहे तो उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करें।’

First Published - August 11, 2025 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट