facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Tata ने लॉन्च किया Nifty200 Alpha 30 इंडेक्स फंड: निवेशकों के लिए क्या है खास?

इस फंड में निवेश करने से निवेशकों को निफ्टी 200 इंडेक्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों से फायदा हो सकता है।

Last Updated- August 19, 2024 | 4:27 PM IST
Nifty200 Alpha 30

टाटा एसेट मैनेजमेंट (Tata Asset Management) कंपनी ने एक नया इंडेक्स फंड शुरू किया है जो निफ्टी 200 इंडेक्स के सबसे अच्छे शेयरों से फायदा उठाने के लिए बनाया गया है। यह फंड उन कंपनियों पर फोकस करता है जो बाजार से बेहतर प्रदर्शन करती हैं। हालांकि इस फंड को चुनिंदा अच्छे शेयरों को चुनने के लिए चलाया जाता है, लेकिन यह एक इंडेक्स आधारित तरीके का पालन करता है।

इस फंड में निवेश करने से निवेशकों को निफ्टी 200 इंडेक्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों से फायदा हो सकता है। लेकिन, निवेश करने से पहले फंड के खर्च और लंबे समय के प्रदर्शन को जरूर देखना चाहिए।

फंड कैसे काम करता है?

इस फंड में शामिल शेयरों का चयन एक खास तरीके से किया जाता है। इस तरीके में, पोर्टफोलियो के प्रदर्शन की तुलना निफ्टी 200 इंडेक्स से की जाती है, और जोखिम और उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखा जाता है। इस फंड में वे शेयर शामिल किए जाते हैं जिनका प्रदर्शन बाजार के औसत प्रदर्शन और जोखिम मुक्त रिटर्न से बेहतर होता है।

खासतौर पर उन शेयरों को ज्यादा महत्व दिया जाता है जो कम जोखिम में ज्यादा रिटर्न देते हैं। इस वजह से, निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स, बाजार के बढ़ने पर निफ्टी 200 जैसे बाजार पूंजीकरण आधारित इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि जब बाजार गिरता है, तो निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स, निफ्टी 200 से कम प्रदर्शन कर सकता है।

टाटा म्यूचुअल फंड का बयान

टाटा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य बिजनेस ऑफिसर, आनंद वरदराजन ने कहा, “इस रणनीति का मकसद निफ्टी 200 इंडेक्स से ज्यादा रिटर्न हासिल करना है। इसके लिए हम इंडेक्स के टॉप 30 शेयरों को चुनेंगे, जो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यह हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम है। हमें विश्वास है कि यह निवेशकों के पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने में मदद करेगा।”

इस फंड में अलग-अलग सेक्टरों के शेयर होंगे, लेकिन किसी एक शेयर की हिस्सेदारी 5% से ज्यादा नहीं होगी। इससे फंड में अलग-अलग तरह के शेयर होंगे।

टाटा एसेट मैनेजमेंट कंपनी का निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड निफ्टी 200 इंडेक्स के टॉप 30 बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में निवेश करेगा।

इस फंड में कौन से शेयर होंगे, यह तय करने के लिए हर निफ्टी 200 के शेयर का एक खास गणितीय तरीके से मूल्यांकन किया जाता है। जिन शेयरों का मूल्यांकन सबसे अच्छा होता है, उन्हें फंड में शामिल किया जाता है। ना सिर्फ अच्छा प्रदर्शन, बल्कि शेयर का जोखिम भी देखा जाता है। जो शेयर कम जोखिम में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उनको ज्यादा महत्व दिया जाता है।

फंड में शेयरों की लिस्ट हर तीन महीने में बदल सकती है, ताकि अच्छे प्रदर्शन करने वाले शेयरों को शामिल किया जा सके और खराब प्रदर्शन करने वाले हटाए जा सकें। फंड में शामिल होने के लिए शेयर को कम से कम एक साल पुराना होना चाहिए और शेयर बाजार में आसानी से खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध होना चाहिए।

फंड में कौन से शेयर होंगे?

फंड में शामिल होने के लिए किसी शेयर को कम से कम एक साल पुराना होना चाहिए और शेयर बाजार में आसानी से खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध होना चाहिए।

इस फंड में किसे निवेश करना चाहिए?

जो निवेशक निफ्टी 200 के सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले शेयरों में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह फंड एक विकल्प हो सकता है।

टाटा निफ्टी200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड के बारे में जानकारी:

  • योजना का नाम: टाटा निफ्टी200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड
  • NFO की अवधि: 19 अगस्त, 2024 से 2 सितंबर, 2024 तक
  • योजना फिर से खुलेगी: 11 सितंबर, 2024 को या उससे पहले
  • निवेश का उद्देश्य: इस योजना का मुख्य लक्ष्य है निफ्टी200 अल्फा 30 इंडेक्स (TRI) के बराबर रिटर्न देना, खर्चों से पहले। हालांकि, यह गारंटी नहीं है कि योजना का उद्देश्य पूरा होगा। योजना किसी रिटर्न की गारंटी नहीं देती।
  • योजना का प्रकार: यह एक खुला फंड है जो निफ्टी200 अल्फा 30 इंडेक्स (TRI) की नकल करता है या उसे ट्रैक करता है।
  • फंड मैनेजर: कपिल मेनन
  • बेंचमार्क: निफ्टी200 अल्फा 30 इंडेक्स (TRI)
  • न्यूनतम निवेश राशि (NFO के दौरान): 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणक में

लोड संरचना:

एंट्री लोड: लागू नहीं (सेबी के 19 मई, 2023 के म्यूचुअल फंड पर मास्टर सर्कुलर के प्रावधान 10.4.1.a के अनुसार, इस योजना में निवेशक से कोई एंट्री लोड नहीं लिया जाएगा)

एग्जिट लोड: अगर आप अपने यूनिट्स आवंटन की तारीख से 15 दिन या उससे पहले भुनाते हैं, तो लागू NAV का 0.25% एग्जिट लोड लगेगा। म्यूचुअल फंड द्वारा यूनिट धारकों से भुनाई (या स्विच-आउट) पर लिया गया एग्जिट लोड, माल और सेवा कर (GST) घटाकर, योजना में जमा किया जाएगा। एग्जिट लोड पर लगने वाला GST, अगर कोई हो, एग्जिट लोड की राशि से ही भुगतान किया जाएगा।

First Published - August 19, 2024 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट