facebookmetapixel
सस्ता हुआ रूस का तेल! भारतीय रिफाइनर कर सकते हैं आयात में जबरदस्त बढ़ोतरीTata Capital IPO: अंतिम दिन पूरी तरह हुआ बुक, कितना है GMP और कितने रुपये हो सकती है लिस्टिंग? जानिएगुजरात में टैक्स कटौती की चर्चा के बीच इन दो Energy Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹1,700 तय के टारगेट तयKotak MF लाया नया फंड, सोने-चांदी में एक साथ पैसा लगाने का मौका; ₹100 से निवेश शुरूपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, Motilal Oswal ने दी सलाह; अगले 1 साल में 25% तक मिल सकता है रिटर्नIMC 2025: Jio ने लॉन्च किया देश का पहला ‘सेफ्टी फर्स्ट’ फोन, कीमत सिर्फ ₹799; चेक करें शानदार फीचर्सTata Motors: 14 अक्टूबर को तय है रिकॉर्ड डेट; शेयर ₹740 से गिरकर ₹688 पर, जानिए आगे की ट्रेडिंग रणनीतिUP: मायावती कल लखनऊ में करेंगी रैली, जुटेंगे लाखों बसपा कार्यकर्तादिवाली से पहले खुशखबरी! रेल यात्री अब बिना एक्सट्रा चार्ज बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की तारीखआईपीओ की भरमार से शेयर बाजार में तेजी पर पड़ सकता है असर, बर्नस्टीन की चेतावनी

कर्ज लेना हुआ महंगा, इस बड़े सरकारी बैंक समेत इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें

ICICI Bank ने भी अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया। बैंक ने सभी अवधियों के लिए अपने एमसीएलआर में 5 आधार अंक की बढ़ोतरी की है।

Last Updated- November 09, 2023 | 5:42 PM IST
Post office scheme

Bank loan interest rates: पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपनी विभिन्न परिपक्वता अवधि की बेंचमार्क ऋण दर में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे बैंक का कर्ज महंगा होगा।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिए कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (MCLR) में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है। नई दर 12 नवंबर से लागू होगी। अब एक साल की एमसीएलआर 8.75 प्रतिशत होगी। अभी यह दर 8.70 प्रतिशत है।

एक साल की एमसीएलआर के आधार पर बैंक ज्यादातर उपभोक्ता ऋण मसलन वाहन, व्यक्तिगत और आवास ऋण की दरें तय करते हैं। एक दिन, एक माह, तीन माह और छह माह की एमसीएलआर में भी 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

एचडीएफसी बैंक ने भी ग्राहकों को दिया झटका

इससे दो दिन पहले प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया। बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) 0.05 फीसदी बढ़ा दी है।

हालांकि, यह वृद्धि चुनिंदा लोन अवधि के लोन के लिये की गयी है। बता दें कि एमसीएलआर में बढ़ोतरी से ऑटो लोन, होम लोन और पर्सनल लोन महंगा हो जाएगा और ईएमआई (EMI) बढ़ जाएगी। एचडीएफसी बैंक की नई दरें 7 नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं।

आईसीआईसीआई बैंक ने भी ग्राहकों को दिया झटका

वहीं, इस महीने की शुरुआत में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Loan rate) ने भी अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया। बैंक ने सभी अवधियों के लिए अपने एमसीएलआर में 5 आधार अंक की बढ़ोतरी की है।

आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर दरें अब 8.50 फीसदी हैं। तीन महीने और छह महीने के लिए एमसीएलआर क्रमशः 8.55 प्रतिशत और 8.90 प्रतिशत हैं। एक साल की एमसीएलआर फिलहाल 9 फीसदी है।

बैंक ऑफ इंडिया ने भी बढ़ाई ब्याज दरें

बैंक ऑफ इंडिया (BOI Interest Rate) ने भी बुधवार को विशेष अवधि के लिए अपनी कर्ज दरें 0.05 प्रतिशत तक बढ़ा दीं। बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर दर 7.95 फीसदी है और एक महीने की एमसीएलआर दर अब 8.15 फीसदी है।

वहीं, तीन महीने और छह महीने के लिए एमसीएलआर को क्रमशः 8.35 प्रतिशत और 8.55 प्रतिशत पर तय किया गया है। एक साल की एमसीएलआर को संशोधित कर 8.75 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि तीन साल की एमसीएलआर 8.95 प्रतिशत पर बनी हुई है।

First Published - November 9, 2023 | 5:42 PM IST

संबंधित पोस्ट