सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में न सिर्फ इस समय बेहतर ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिल रहा है बल्कि स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर वे 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक के डिस्काउंट पर भी ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा वित्त वर्ष की आखिरी सीरीज में तो लिस्टिंग के दिन से ही ट्रेडिंग वॉल्यूम शानदार रहा है। इस वित्त वर्ष की तीसरी सीरीज में भी फिलहाल वॉल्यूम अच्छा-खासा है। इसके अलावा इस वित्त वर्ष के बाकी दो सीरीज और कुछ अन्य सीरीज में भी बेहतर ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिल रहा है।
हालांकि डिस्काउंट पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पहले भी देखने को मिलते थे लेकिन वॉल्यूम काफी कम होने की वजह से निवेशक चाह कर भी इस बॉन्ड को खरीद नहीं पाते थे। यदि खरीद भी पाते थे तो बेहद कम वॉल्यूम में। इसलिए यदि आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश को लेकर उत्सुक हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर है। स्टॉक एक्सचेंज के जरिए आप न सिर्फ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद पाएंगे बल्कि वहां आपको यह डिस्काउंट पर भी मिल जाएगा।
अगली सीरीज कब तक?
इस बॉन्ड की कोई भी सीरीज फिलहाल सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं है। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की चौथी और अंतिम सीरीज (67वां गोल्ड बॉन्ड) पिछले महीने 21 फरवरी को सब्सक्राइबर्स को जारी किए गए। जून 2024 से पहले इस बॉन्ड के उपलब्ध होने की भी संभावना नहीं है। क्योंकि सरकार ने इस वित्त वर्ष की पहली सीरीज को खरीदने का मौका 2023 में जून 19 से जून 23 के बीच दिया था। इससे पहले 2022 में भी वित्त वर्ष 2022-23 की पहली सीरीज सब्सक्राइबर्स 20 से 24 जून के बीच खरीद पाए थे।
2022-23 Series I
Subscription period: June 20-24, 2022
Date of issuance: June 28, 2022
2023-24 Series I
Subscription period: June 19-23, 2023
Date of issuance: June 27, 2023
वॉल्यूम और डिस्काउंट दोनों मामले में 67वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सबसे आगे
जहां तक 67वें (SGBFEB32IV) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बात है यह डिस्काउंट और वॉल्यूम दोनों मामले में फिलहाल सबसे अव्वल है। शुक्रवार (15 मार्च 2024) को इस सीरीज में डेली वॉल्यूम सर्वाधिक 6,018 शेयर/ ग्राम रहा जबकि मार्केट प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट 253 रुपये प्रति ग्राम रहा। वॉल्यूम के मामले में दूसरे नंबर पर है 66वां (SGBDE31III) गोल्ड बॉन्ड यानी मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी सीरीज। इस सीरीज में शुक्रवार को डेली वॉल्यूम 2,154 शेयर/ ग्राम जबकि डिस्काउंट 231 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया। कुल 1,429 ग्राम डेली वॉल्यूम के साथ 43वां (SGBSEP28VI) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड तीसरे नंबर पर है। इस बॉन्ड पर डिस्काउंट 233 रुपये प्रति ग्राम है।
चौथे नंबर पर 42वां (SGBAUG28V) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड है जिस पर डिस्काउंट 176 रुपये प्रति ग्राम है। इसके लिए डेली वॉल्यूम 1,273 शेयर है पांचवें नंबर पर 65वां (SGBJU29III) गोल्ड बॉन्ड है। इसके लिए डेली वॉल्यूम 1,273 शेयर है जबकि डिस्काउंट 233 रुपये प्रति ग्राम है। 64वें (SGBSEP31II) और 65वें (SGBJUN31I) गोल्ड बॉन्ड के लिए भी डेली वॉल्यूम 1 हजार शेयर से ज्यादा है।
SERIES Volume LTP Issue price discount as compared to market price
SGBFEB32IV 6,218 6,300 6263 253 per gram
SGBDE31III 2,154 6,322 6199 231
SGBSEP28VI 1,429 6,320 5,117 233
SGBAUG28V 1,415 6,377 5,334 176
SGBJU29III 1,273 6,320 4,889 233
SGBSEP31II 1,242 6,374 5,923 179
SGBJUN31I 1,080 6,340 5,926 213
आंकड़े 15 मार्च 2024 को बाजार बंद होने के बाद के हैं (Source: NSE )
गोल्ड ऑल-टाइम हाई पर
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार 11 मार्च 2024 को सोना 24 कैरेट (999) 65,646 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 6,565 रुपये प्रति 1 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
Gold ETF: लगातार 11वें महीने गोल्ड ईटीएफ ने दिखाया दम, फरवरी में निवेश 6 महीने के उच्चतम स्तर पर
इससे पहले ग्लोबल कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बीच सोने की कीमतों ने 8 मार्च को एमसीएक्स (MCX) पर भी रिकॉर्ड बनाया। बेंचमार्क अप्रैल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर 66,356 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई (new all-time high) पर पहुंच गया। जून कॉन्ट्रैक्ट तो इससे भी आगे जाकर आज 66,857 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई तक चला गया।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट (global market) में 8 मार्च को स्पॉट गोल्ड (spot gold) इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर 2,194.55 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया। इसी तरह यूएस अप्रैल गोल्ड फ्यूचर्स भी 2,203 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई तक जा पहुंचा।