facebookmetapixel
Stock Market Today: शेयर बाजार की हो सकती है पॉजिटिव शुरुआत, RBI की आज से MPC बैठकStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायक

Gold ETF: लगातार 11वें महीने गोल्ड ईटीएफ ने दिखाया दम, फरवरी में निवेश 6 महीने के उच्चतम स्तर पर

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार 11वां महीना है जब गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश देखने को मिला है।

Last Updated- March 08, 2024 | 7:12 PM IST
Gold

Gold ETF:  देश के कुल 17 गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Fund) में फरवरी 2024 के दौरान 997.22 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश (inflow) हुआ। जबकि पिछले महीने यानी जनवरी 2024 के दौरान यह राशि 657.46 करोड़ रुपये थी। इस तरह से कैलेंडर ईयर 2024 के पहले दो महीनों के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 1,654.68 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है।

अगस्त 2023 के बाद किसी एक महीने के दौरान गोल्ड ईटीएफ में यह सबसे ज्यादा निवेश है। अगस्त 2023 के दौरान गोल्ड ETF में निवेश बढ़कर 17 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गया था। अगस्त 2023 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 1028.06 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। जबकि उससे पहले अक्टूबर 2023 में गोल्ड ईटीएफ में 841.23 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार 11वां महीना है जब गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश देखने को मिला है। इससे पहले कैलेंडर ईयर 2023 में सिर्फ दो महीने यानी जनवरी और मार्च के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी (outflow)  दर्ज की गई थी। जनवरी और मार्च के दौरान क्रमश: 199.43 करोड़ रुपये और 266.57 करोड़ रुपये की निकासी हुई  थी। जबकि अन्य 10 महीनों के दौरान निवेश हुआ।

कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान भारत में गोल्ड ईटीएफ में 2,923.81 करोड़ रुपये का नेट (शुद्ध) निवेश हुआ। जो कैलेंडर ईयर 2022 के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है। कैलेंडर ईयर 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 458.79 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

तिमाही आधार पर देखें तो मौजूदा तिमाही के पहले की लगातार तीन तिमाहियों (अक्टूबर-दिसंबर, जुलाई-सितंबर, अप्रैल-जून) के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश देखने को मिला था। जबकि इससे पहले लगातार तीन तिमाहियों के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी देखने को मिली थी।

जानकारों के अनुसार सोने की कीमतों में तेजी के आसार के बीच गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। अमेरिका में जून 2024 से ब्याज दरों में कटौती की संभावना से गोल्ड की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आई है। केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की लगातार हो रही खरीदारी, ग्लोबल लेवल पर महंगाई दर के ऊंची बने रहने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है। भू-राजनीतिक तनाव खासकर इजरायल और हमास के बीच जारी सैन्य संघर्ष के मद्देनजर भी निवेश के सुरक्षित विकल्प के तौर पर येलो मेटल की मांग बढ़ गई है ।

कैलेंडर ईयर 2024 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश/निकासी (inflow/outflow)

जनवरी : +997.22 करोड़ रुपये

फरवरी: + 657.46 करोड़ रुपये

कैलेंडर ईयर 2023 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश/निकासी (inflow/outflow)

जनवरी : -199.43 करोड़ रुपये

फरवरी: +165.42 करोड़ रुपये

मार्च: -266.57 करोड़ रुपये

अप्रैल: +124.54 करोड़ रुपये

मई: +103.12 करोड़ रुपये

जून: +70.32 करोड़ रुपये

जुलाई: +456.15 करोड़ रुपये

अगस्त: +1,028.06 करोड़ रुपये

सितंबर: +175.29 करोड़ रुपये

अक्टूबर: +841.23 करोड़ रुपये

नवंबर: +337.37 करोड़ रुपये

दिसंबर: +88.31 करोड़ रुपये

(स्रोत: AMFI)

ग्लोबल लेवल पर आउटफ्लो अभी भी जारी

गोल्ड की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश रफ्तार नहीं पकड़ सका है। इससे पहले जब 2020 में सोने ने रिकॉर्ड बनाया था तो कीमतों को सबसे ज्यादा सपोर्ट इन्वेस्टमेंट डिमांड यानी गोल्ड ईटीएफ से मिला था। लेकिन स्थिति फिलहाल अलग है। कीमतों में तूफानी तेजी तो है लेकिन इन्वेस्टमेंट डिमांड सुस्त पड़ी है। मार्च-मई 2023 की अवधि को निकाल दें तो अप्रैल 2022 से इन्वेस्टमेंट डिमांड लगातार नेगेटिव जोन में है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के आंकड़े भी इसी बात की ओर इशारा करते हैं। WGC की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल लेवल पर लगातार 9 वें महीने फरवरी 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी (outflow) जारी रही।

इससे पहले 2020 में जब सोने की कीमतों ने 2020 में रिकॉर्ड बनाया था, गोल्ड ईटीएफ में निवेश 49.4 बिलियन डॉलर (892.1 टन) बढ़ा था। हालांकि उसके बाद 2021 और 2022 में यह क्रमश: 8.9 बिलियन डॉलर (188.8 टन) और 2.9 बिलियन डॉलर (109.5) टन घटा। पिछले कैलेंडर ईयर के दौरान गोल्ड ईटीएफ से कुल 14.7 बिलियन डॉलर (244.2) की निकासी हुई थी।

Gold ETF flows year-wise (tonnes/ USD)

2023 : -14.7 बिलियन डॉलर (-244.2 टन)

2022 : -2.9 बिलियन डॉलर (-109.5 टन)

2021 : -8.9 बिलियन डॉलर (-188.8 टन)

2020 : +49.4 बिलियन डॉलर (+892.1 टन)

2019 : +19.6 बिलियन डॉलर (+403.6 टन)

2018 : +3.9 बिलियन डॉलर (+70.2 टन)

(Source: World Gold Council)

फरवरी 2024 के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ से 2.9 बिलियन डॉलर (49.1 टन सोने की वैल्यू के बराबर) की निकासी हुई जबकि जनवरी में 2.8 बिलियन डॉलर (50.9 टन) की निकासी की गई थी। इससे पहले दिसंबर, नवंबर, अक्टूबर, सितंबर, अगस्त, जुलाई और जून के दौरान क्रमश: 1.1 बिलियन डॉलर (9.5 टन), 0.9 बिलियन डॉलर (9.4 टन),  2.1 बिलियन डॉलर (36.5 टन), 3.2 बिलियन डॉलर (58.7 टन), 2.5 बिलियन डॉलर (45.7 टन), 2.3 बिलियन डॉलर (34.7 टन) और 3.7 बिलियन डॉलर (55.9 टन) की निकासी की गई थी। इससे पहले मई 2023 में गोल्ड ईटीएफ में 1.7 बिलियन डॉलर (19.3 टन सोने) का शुद्ध निवेश (inflow) हुआ था। मार्च और अप्रैल में भी गोल्ड ईटीएफ में निवेश क्रमश: 1.9 बिलियन (32.1 टन) और 0.8 बिलियन डॉलर (15.4 टन) बढ़ा था। हालांकि इससे पहले अप्रैल 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक लगातार 11 महीने गोल्ड ईटीएफ में निवेश घटा था।

Gold ETF flows month-wise (tonnes/ USD)

फरवरी 2024: -2.9 बिलियन डॉलर (49.1 टन)

जनवरी 2024: -2.8 बिलियन डॉलर (50.9 टन)

दिसंबर 2023: – 1.1 बिलियन डॉलर (9.5 टन)

नवंबर2023: – 0.9 बिलियन डॉलर (9.4 टन)

अक्टूबर 2023: – 2.1 बिलियन डॉलर (36.5 टन)

सितंबर 2023: -3.2 बिलियन डॉलर (58.7 टन)

अगस्त 2023: – 2.5 बिलियन डॉलर (45.7 टन)

जुलाई 2023: -2.3 बिलियन डॉलर (34.7 टन)

जून 2023:  -3.7 बिलियन डॉलर (55.9 टन)

मई 2023:  -1.7 बिलियन डॉलर (19.3 टन)

अप्रैल 2023:  -0.8 बिलियन डॉलर (15.4 टन)

मार्च 2023:  -1.9 बिलियन (32.1 टन)

(Source: World Gold Council)

 

First Published - March 8, 2024 | 5:34 PM IST

संबंधित पोस्ट