facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस का झंझट खत्म! PNB और Indian Bank समेत कई बैंकों ने पेनल्टी चार्ज किए खत्म

Minimum Balance Waiver: SBI, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जैसे सरकारी बैंकों ने अपने बचत खाताधारकों के लिए न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त को हटा दिया है।

Last Updated- July 03, 2025 | 3:11 PM IST
Minimum bank balance
Representative Image

Minimum Balance Waiver: अगर आप बैंक में सेविंग अकाउंट रखते हैं तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है। अब कुछ बड़े बैंकों ने अपने ग्राहकों को न्यूनतम बैलेंस (minimum balance) बनाए रखने की अनिवार्यता से छूट दे दी है। यानी अगर आपके खाते में तय राशि से कम पैसा भी है, तब भी आप पर किसी तरह का कोई जुर्माना नहीं लगेगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे सरकारी बैंकों ने अपने बचत खाताधारकों के लिए न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त को हटा दिया है। अब हाल ही में पहले इन बैंकों में खाताधारकों को मेट्रो, अर्ध-शहरी या ग्रामीण इलाकों के हिसाब से तय न्यूनतम राशि अपने खाते में बनाए रखनी होती थी। अगर बैलेंस कम हो जाता था तो बैंक जुर्माना वसूलते थे। अब इन बैंकों ने यह नियम खत्म कर दिया है।

इस फैसले से उन खाताधारकों को राहत मिलेगी जो कम आय वर्ग से आते हैं या फिर जिनका बैंकिंग लेनदेन सीमित होता है।

बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस रखने की क्या होती है जरूरत?

अगर आपने किसी बैंक में सेविंग्स अकाउंट (बचत खाता) खुलवाया है, तो आपने ‘न्यूनतम बैलेंस’ यानी Minimum Balance शब्द जरूर सुना होगा। यह वह रकम होती है जिसे आपको हर वक्त अपने खाते में बनाए रखना जरूरी होता है।

बैंकों द्वारा अलग-अलग सेविंग्स अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस की शर्तें तय की जाती हैं। ये शर्तें इस बात पर निर्भर करती हैं कि उस खाते में कौन-कौन सी सेवाएं मुफ्त दी जा रही हैं और उन सेवाओं को जारी रखने में बैंक को कितना खर्च आता है।

यदि कोई ग्राहक अपने खाते में तय न्यूनतम राशि नहीं रखता है, तो उस पर बैंक द्वारा कुछ अतिरिक्त शुल्क (penalty charges) लगाए जा सकते हैं। यह चार्ज उस समय के लिए होता है जब खाते में बैलेंस तय सीमा से नीचे चला जाता है।

ALSO READ | ITR Filing 2025: खुद भरें अपना इनकम टैक्स रिटर्न, वो भी बिना CA के; बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

किन बैंकों ने सेविंग्स अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की शर्त हटाई? जानिए पूरी लिस्ट

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक ने 7 जुलाई 2025 से सभी सेविंग अकाउंट्स पर न्यूनतम बैलेंस शुल्क को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। बैंक ने इसे एक ‘ग्राहक-केंद्रित पहल’ बताया है, जिसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

PNB ने भी 1 जुलाई 2025 से सभी सेविंग अकाउंट योजनाओं पर न्यूनतम औसत बैलेंस न रखने पर कोई पेनल्टी चार्ज नहीं लेने का ऐलान किया है। अब ग्राहक बिना किसी जुर्माने के फ्री में बैंकिंग का लाभ ले सकेंगे।

केनरा बैंक

केनरा बैंक ने 1 जून 2025 से सभी प्रकार के सेविंग अकाउंट्स के लिए न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस (AMB) की अनिवार्यता खत्म कर दी। यह सुविधा निम्न खातों पर लागू होगी:

  • सामान्य सेविंग अकाउंट
  • सैलरी अकाउंट
  • एनआरआई सेविंग अकाउंट
  • सीनियर सिटीजन और स्टूडेंट अकाउंट

अब बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सेविंग अकाउंट होल्डर से लो-बैलेंस पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बैंक ने इसे “नो पेनल्टी बैंकिंग” की दिशा में एक अहम कदम बताया है।

ALSO READ | Post Office Schemes: आपने लगाया है पैसा? चेक करें 1 जुलाई से SSY, MIS, SCSS, PPF, NCS, KVP, FD पर कितना मिलने लगा ब्याज

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए सेविंग अकाउंट्स पर न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस (AMB) बनाए रखने की अनिवार्यता पूरी तरह से 11 मार्च 2020 को खत्म कर दिया था।

बैंक ने एक बयान में कहा था, “एसबीआई ने सभी सेविंग्स बैंक खातों के लिए औसत मासिक बैलेंस बनाए रखने की शर्त को समाप्त कर दिया है।”

इससे पहले, यदि कोई खाताधारक निर्धारित न्यूनतम बैलेंस नहीं रखता था, तो उस पर ₹5 से ₹15 तक का जुर्माना और टैक्स लगाया जाता था। अब यह जुर्माना पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सामान्य संदर्भ के लिए दी गई है। कृपया किसी भी बैंकिंग निर्णय से पहले संबंधित बैंक से पुष्टि जरूर करें।

First Published - July 3, 2025 | 3:11 PM IST

संबंधित पोस्ट