facebookmetapixel
अधिक PF कटौती हुई? अब बढ़ी पेंशन पाने का रास्ता खुला, HC ने सुनाया ये फैसलासितंबर में सर्विस PMI घटकर 60.9 पर, कमजोर वै​श्विक मांग का दिखा असरसितंबर में प्रमोटरों ने 5 शेयरों में स्टेक बेचा! टेक्निकल चार्ट के जरिए समझें कि अब कैसे करें ट्रेडिंगBihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस 4 बजे53% तक रिटर्न के लिए इन 5 शेयरों में BUY का मौका, मिराए एसेट शेयरखान ने दी सलाहTata Steel को भेजा गया ₹2,410 करोड़ का डिमांड लेटर, जानें कंपनी ने क्या कहाPace Digitek IPO की पॉजिटिव लिस्टिंग, ₹227 पर लिस्ट हुए शेयरHDFC Bank Share: 15% तक रिटर्न दे सकता है शेयर, Q2 अपडेट के बाद ब्रोकरेज पॉजिटिव; बताई ये 3 बड़ी वजह₹27,000 करोड़ के IPOs से विदेशी निवेश की उम्मीद, रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर खुलाSIP: हर महीने ₹2000 निवेश से 5, 10, 15 और 20 साल में कितना बनेगा फंड? देखें कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर TDS: कौन-सी स्कीम पर लगता है टैक्स, और कहां पूरी तरह फ्री?

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में TDS की नई सीमा, कौन-सी स्कीम टैक्स-फ्री है और कहां ब्याज पर कटौती मिलती है, आसान भाषा में समझें

Last Updated- October 05, 2025 | 6:56 PM IST
Income Tax
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं के बारे में तो सब जानते हैं कि यह सुरक्षित, आसान और सरकार की गारंटी के साथ आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से हर एक पर टैक्स छूट नहीं मिलती? कुछ स्कीम्स के ब्याज पर TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) कटता है, खासकर अगर आपका ब्याज एक निश्चित सीमा से ज्यादा हो। ये नियम इनकम टैक्स एक्ट के तहत चलते हैं, और हाल ही में अप्रैल 2025 से कुछ बदलाव हुए हैं। चलिए, इसे सरल तरीके से समझते हैं।

नई TDS सीमाएं: किसके लिए क्या?

अप्रैल 2025 से TDS की थ्रेशोल्ड लिमिट बढ़ गई है, ताकि छोटे निवेशकों पर बोझ कम पड़े। सामान्य नागरिकों के लिए, अगर पोस्ट ऑफिस स्कीम्स से मिलने वाला ब्याज सालाना 50,000 रुपये से ज्यादा हो, तो TDS कटेगा। पहले ये लिमिट 40,000 रुपये थी। वहीं, 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजन को राहत मिली है – उनके लिए ये सीमा दोगुनी होकर 1 लाख रुपये हो गई है। इसका मतलब, अगर आपका ब्याज इससे नीचे रहे, तो कोई कटौती नहीं होगी। ये बदलाव बजट 2025 में घोषित हुए, और इसका फायदा छोटे बचत करने वालों को मिलेगा।

Also Read: Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे में

कौन-सी स्कीम्स पर TDS लागू होता है?

सभी पोस्ट ऑफिस स्कीम्स एक जैसी नहीं हैं। कुछ पर TDS कटता है, तो कुछ पूरी तरह टैक्स-फ्री हैं। उदाहरण के तौर पर, मंथली इनकम स्कीम (MIS) और टाइम डिपॉजिट (1 से 5 साल वाली) पर ब्याज टैक्सेबल होता है। अगर आपकी कमाई सीमा से ऊपर हो, तो पोस्ट ऑफिस वाले ही 10% TDS काट लेंगे। इसी तरह, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर भी ये लागू होता है, लेकिन निवेश पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख तक की छूट मिल सकती है। इसके उलट, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) जैसे स्कीम्स पर ब्याज टैक्स-फ्री रहता है, यहां कोई TDS नहीं कटेगा।

किन स्कीम्स में चिंता करने की जरूरत नहीं?

कई पोस्ट ऑफिस प्लान्स ऐसे हैं जहां TDS की चिंता ही नहीं करनी पड़ती। जैसे, सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह छूट प्राप्त है। कन्या वर्धा पत्र (KVP) या महिला सम्मान बचत पत्र जैसी योजनाओं पर भी टैक्स का कोई बोझ नहीं। यहां ब्याज की गणना सालाना होती है, लेकिन ये EEE (एग्जेम्प्ट-एग्जेम्प्ट-एग्जेम्प्ट) कैटेगरी में आती हैं, यानी निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी सब टैक्स-फ्री। अगर आप छोटी रकम जमा कर रहे हैं, तो ज्यादातर मामलों में TDS का सामना नहीं करना पड़ेगा। बस, अपनी कमाई का हिसाब रखें ताकि सरप्राइज न हो।

First Published - October 5, 2025 | 6:56 PM IST

संबंधित पोस्ट