facebookmetapixel
कर्नाटक में कांग्रेस का सियासी संग्राम तेज, सिद्धरमैया–शिवकुमार नेतृत्व विवाद पर बढ़ी हलचलHDFC AMC को बड़ा झटका: वरिष्ठ फंड मैनेजर रोशनी जैन ने अपने पद से दिया इस्तीफाराजस्व में गिरावट के बावजूद ग्रो का तिमाही लाभ 12% बढ़ा, सक्रिय यूजर्स में दिखी मजबूत बढ़तअमुंडी ने जताई विदेशी निवेश की मजबूत वापसी की उम्मीद, भारतीय शेयरों में नया उछाल संभवजलवायु संकट से निपटने के लिए सिर्फ वादों से नहीं चलेगा काम, ठोस कदम उठाने की जरूरतसूचकांकों में रीट्स को शामिल करने की संभावना तलाश रहा SEBI, रियल एस्टेट बाजार में बढ़ी हलचलपीएसयू बैंक इंडेक्स ने भरी उड़ान, लेकिन प्राइवेट फोकस वाले एक्टिव बैंकिंग फंड बुरी तरह पिछड़ेनीतीश ने 20 साल बाद छोड़ा गृह विभाग, सम्राट चौधरी को मिली सबसे बड़ी जिम्मेदारी; वित्त मंत्रालय JDU के खाते मेंभारत सरकार का बड़ा फैसला! एयरपोर्ट के बाद अब देश के 250 बड़े-छोटे बंदरगाहों की सुरक्षा CISF के हाथों मेंKajol Devgan को प्रॉपर्टी डील से होगा बंपर मुनाफा, 9 साल में मिलेंगे पूरे ₹8.6 करोड़

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर TDS: कौन-सी स्कीम पर लगता है टैक्स, और कहां पूरी तरह फ्री?

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में TDS की नई सीमा, कौन-सी स्कीम टैक्स-फ्री है और कहां ब्याज पर कटौती मिलती है, आसान भाषा में समझें

Last Updated- October 05, 2025 | 6:56 PM IST
TAX
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं के बारे में तो सब जानते हैं कि यह सुरक्षित, आसान और सरकार की गारंटी के साथ आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से हर एक पर टैक्स छूट नहीं मिलती? कुछ स्कीम्स के ब्याज पर TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) कटता है, खासकर अगर आपका ब्याज एक निश्चित सीमा से ज्यादा हो। ये नियम इनकम टैक्स एक्ट के तहत चलते हैं, और हाल ही में अप्रैल 2025 से कुछ बदलाव हुए हैं। चलिए, इसे सरल तरीके से समझते हैं।

नई TDS सीमाएं: किसके लिए क्या?

अप्रैल 2025 से TDS की थ्रेशोल्ड लिमिट बढ़ गई है, ताकि छोटे निवेशकों पर बोझ कम पड़े। सामान्य नागरिकों के लिए, अगर पोस्ट ऑफिस स्कीम्स से मिलने वाला ब्याज सालाना 50,000 रुपये से ज्यादा हो, तो TDS कटेगा। पहले ये लिमिट 40,000 रुपये थी। वहीं, 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजन को राहत मिली है – उनके लिए ये सीमा दोगुनी होकर 1 लाख रुपये हो गई है। इसका मतलब, अगर आपका ब्याज इससे नीचे रहे, तो कोई कटौती नहीं होगी। ये बदलाव बजट 2025 में घोषित हुए, और इसका फायदा छोटे बचत करने वालों को मिलेगा।

Also Read: Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे में

कौन-सी स्कीम्स पर TDS लागू होता है?

सभी पोस्ट ऑफिस स्कीम्स एक जैसी नहीं हैं। कुछ पर TDS कटता है, तो कुछ पूरी तरह टैक्स-फ्री हैं। उदाहरण के तौर पर, मंथली इनकम स्कीम (MIS) और टाइम डिपॉजिट (1 से 5 साल वाली) पर ब्याज टैक्सेबल होता है। अगर आपकी कमाई सीमा से ऊपर हो, तो पोस्ट ऑफिस वाले ही 10% TDS काट लेंगे। इसी तरह, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर भी ये लागू होता है, लेकिन निवेश पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख तक की छूट मिल सकती है। इसके उलट, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) जैसे स्कीम्स पर ब्याज टैक्स-फ्री रहता है, यहां कोई TDS नहीं कटेगा।

किन स्कीम्स में चिंता करने की जरूरत नहीं?

कई पोस्ट ऑफिस प्लान्स ऐसे हैं जहां TDS की चिंता ही नहीं करनी पड़ती। जैसे, सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह छूट प्राप्त है। कन्या वर्धा पत्र (KVP) या महिला सम्मान बचत पत्र जैसी योजनाओं पर भी टैक्स का कोई बोझ नहीं। यहां ब्याज की गणना सालाना होती है, लेकिन ये EEE (एग्जेम्प्ट-एग्जेम्प्ट-एग्जेम्प्ट) कैटेगरी में आती हैं, यानी निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी सब टैक्स-फ्री। अगर आप छोटी रकम जमा कर रहे हैं, तो ज्यादातर मामलों में TDS का सामना नहीं करना पड़ेगा। बस, अपनी कमाई का हिसाब रखें ताकि सरप्राइज न हो।

First Published - October 5, 2025 | 6:56 PM IST

संबंधित पोस्ट