facebookmetapixel
2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चानिजी क्षेत्र ने महामारी से भी अधिक परियोजनाएं छोड़ीं, निवेश सुस्ती ने अर्थव्यवस्था को दिया झटकाएथर एनर्जी ने श्रीलंका में रिज्टा ई-स्कूटर लॉन्च किया, अंतरराष्ट्रीय विस्तार को मिली नई रफ्तारअमेरिका में विदेशी छात्रों का नया रिकॉर्ड, पहली बार भारतीयों की हिस्सेदारी 30% पारयुवाओं में तेजी से बढ़ता मधुमेह संकट, आधे भारतीयों में असामान्य शुगर स्तर चौंकाने वालास्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया ने 20 लाख उत्पादन का आंकड़ा पार किया, MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म बना बड़ी ताकत

राजस्व में गिरावट के बावजूद ग्रो का तिमाही लाभ 12% बढ़ा, सक्रिय यूजर्स में दिखी मजबूत बढ़त

कंपनी का परिचालन राजस्व एक साल पहले के 1,125 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.5 फीसदी घटकर 1,019 करोड़ रुपये रह गया, परिचालन लाभ 13 फीसदी घटकर 624 करोड़ रुपये रहा

Last Updated- November 21, 2025 | 9:55 PM IST
Grow
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (ग्रो) ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही) में एकीकृत शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 471.3 करोड़ रुपये रहा। हालांकि परिचालन राजस्व एक साल पहले के 1,125 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.5 फीसदी घटकर 1,019 करोड़ रुपये रह गया। परिचालन लाभ 13 फीसदी घटकर 624 करोड़ रुपये रहा।

डेरिवेटिव के सख्त ढांचे ने ट्रेडिंग वॉल्यूम कम कर दिया है जिससे ग्रो की कमाई पर असर पड़ा है। फिर भी, प्लेटफॉर्म के सक्रिय यूजर्स की संख्या वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 1.48 करोड़ हो गई। कंपनी की आय में डेरिवेटिव ट्रेडिंग का योगदान 57 फीसदी रहा। इसके बाद नकद ट्रेडिंग (19 फीसदी) और फ्लोट आय (7 फीसदी) का स्थान था।

Also Read: इस्पात आयातकों को बड़ी राहत! सरकार ने NOC खत्म किया, छूट 2026 तक बढ़ाई

अपने निवेशक प्रस्तुतीकरण में ग्रो ने कहा कि डेरिवेटिव राजस्व पर ट्रू-टू-लेबल सर्कुलर के कारण प्रति ऑर्डर कम राजस्व का असर पड़ा। जबकि नकद खंड में प्रति ऑर्डर राजस्व में उच्चतर औसत ऑर्डर मूल्यों और मूल्य वृद्धि के कारण सुधार हुआ।

कंपनी ने बताया कि उसका बिजनेस मॉडल एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म की तरह काम करता है जिसमें 90 फीसदी से ज्यादा लागत अप्रत्यक्ष प्रकृति की होती हैं। नतीजतन, बढ़ती हुई आय काफ़ी हद तक कंपनी के मुनाफे में जाती है। कंपनी ने कहा, जब भी हमारी राजस्व वृद्धि लागत से ज्यादा होती है तो हमारा लाभ बढ़ता है, जिससे मुनाफे में इजाफा होता है।

इस महीने की शुरुआत में शेयर बाजार में आगाज के बाद से यह कंपनी का पहला सार्वजनिक परिणाम था। ग्रो के शेयर करीब 1 फीसदी बढ़कर 158 रुपये पर पहुंच गए। इससे कंपनी का मूल्यांकन 97,500 करोड़ रुपये हो गया। पीक 15 समर्थित इस कंपनी के शेयर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर से 18 फीसदी नीचे आ गए हैं। लेकिन अपने आईपीओ मूल्य से अभी भी 58 फीसदी ऊपर हैं।

First Published - November 21, 2025 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट