facebookmetapixel
ट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिराBAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्यदमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगलेह में राज्य का दर्जा मांगने वाले प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक गिरफ्तारयोगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए शुरू किया पैकेज टूरMarket Weekly Wrap: ट्रंप के फैसलों से बाजार में भूचाल, निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे; निफ्टी-सेंसेक्स में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावटIIT मद्रास और हीरो मोटोकॉर्प मिलकर करेंगे भविष्य की मोबिलिटी पर शोधखाली पड़ी कार से महीने के ₹30 हजार तक कमा रहे हैं लोग, जानें कैसे काम करती है कार होस्टिंगUS टैरिफ के बीच बिकवाली का अलर्ट! 5 Pharma Stocks में मिल रहे 30% तक की गिरावट के संकेतचीन ने ‘निगेटिव इमोशंस’ के खिलाफ किया युद्ध का ऐलान, इंटरनेट से हटाएगा ‘बैड वाइब्स’

PMJDY खाताधारक ध्यान दें! 30 सितंबर तक करा लें Re-KYC, वर्ना बंद हो जाएगा आपका अकाउंट

जन धन खातों के लिए Re-KYC की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें पुराने खातों को अपडेट कराना अनिवार्य किया गया है

Last Updated- September 25, 2025 | 4:01 PM IST
pradhan mantri jan dhan yojana
प्रतीकात्मक तस्वीर

PMJDY Re-KYC Deadline 2025: अगर आपके पास जन धन खाता है, या फिर आपको परिवार में कोई जन धन खाते का इस्तेमाल करता है तो ये खबर आपके लिए है। प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) ने 2014 में शुरू होकर लाखों लोगों को बैंकिंग से जोड़ा है, लेकिन अब इस योजना के 10 साल पूरे हो चुके हैं। इसी वजह से सरकार ने  करीब 10 करोड़ पुराने खातों को नई Re-KYC कराने का फैसला लिया है। बता दें कि Re-KYC का मतलब होता है अपनी जानकारी को अपडेट करना, जैसे नाम, पता या आधार नंबर आदि। अगर इन खाताधारकों ने Re-KYC न कराया गया, तो खाता बंद हो सकता है, और सरकारी योजनाओं की पैसे की ट्रांसफर रुक सकती है।

बीते दिनों RBI के डिप्टी गवर्नर ने कहा था कि यह फैसला धोखाधड़ी रोकने के लिए उठाया गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल 56 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते हैं, लेकिन 23 फीसदी यानी करीब 13 करोड़ खाते अभी निष्क्रिय पड़े हैं। ऐसे में Re-KYC न कराने से आपका खाता बंद होने का खतरा बढ़ जाता है, और आप भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। यह प्रक्रिया बिल्कुल आसान है, बस थोड़ी सतर्कता के आसानी से आप अपने खाते का Re-KYC करवा सकते हैं।

Re-KYC की डेडलाइन क्या है?

अब बात करते हैं डेडलाइन की। बैंक 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक पूरे देश में ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगा रहे हैं। ये कैंप खासतौर पर उन खातों के लिए हैं जो 2014-15 में खुले थे और अब 10 साल पूरे कर चुके हैं। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अगस्त में अपडेट देते हुए बताया था कि ये कैंप ग्राहकों के दरवाजे पर सेवा पहुंचाने के मकसद से हैं। हालांकि, पहले महीने में ही 1.42 मिलियन से ज्यादा खातों की Re-KYC हो चुकी है। कैंप में न सिर्फ KYC अपडेट होगा, बल्कि जन सुरक्षा योजनाओं जैसे ‘जीवन ज्योति बीमा’ या ‘सुरक्षा बीमा’ में नाम भी दर्ज कराया जा सकता है। अगर आप Re-KYC करवाना चाहते हैं, तो नजदीकी बैंक ब्रांच या फिर कैंप और डिजिटल तरीके से आसानी से करा सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सरकार 2.70 लाख ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में कैंप लगाने जा रही है। हालांकि, आप डेडलाइन मिस न करें, वर्ना खाते बंद हो सकते हैं।

Also Read: ICICI Bank के खाताधारक दें ध्यान! अब अकाउंट में रखने होंगे न्यूनतम ₹50,000, ATM और कैश चार्ज नियमों में भी बदलाव

Re-KYC कैसे कराएं, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Re-KYC कराना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। सबसे आसान तरीका डिजिटल है। अगर आपका SBI, PNB, ICICI या केनरा बैंक के ग्राहक हैं, तो मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं। सबसे पहले आधार लिंक करें, OTP वेरिफाई करें, और फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन से अपडेट हो जाए। PNB में OTP बेस्ड ई-KYC ऑप्शन है, जो घर बैठे हो जाता है। ATM से भी यह काम किया जा सकता है। अगर टेक से दूर हैं, तो बैंक ब्रांच जाएं या कैंप का सहारा लें। वहां स्टाफ आपकी मदद करेगा। वित्त सेवा विभाग के सचिव ने बैंकों को साफ कहा है कि मिशन मोड में ये काम पूरा करें, ताकि ग्राहकों को परेशानी न हो। अपडेट के बाद खाता एक्टिव रहता है, और ओवरड्राफ्ट या डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं बरकरार रहती हैं। बस डॉक्यूमेंट् जैसे आधार, वोटर ID या पासपोर्ट साथ रखें। अगर खाता बंद है, तो इस प्रक्रिया से आपका खाता दोबारा चालू हो जाएगा।

PMJDY से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का रखें ध्यान

जन धन खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है, ये गरीबों और कम आय वाले लोगों के लिए ही है। लेकिन Re-KYC न करने से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) रुक सकता है, जो सरकारी स्कीम्स का पैसा लाता है। सरकार ने बताया कि अभी चल रहे कैंप के दौरान 6 लाख से ज्यादा नए खाते भी खुले हैं, और बीमा स्कीम्स में 7 लाख से ऊपर रजिस्ट्रेशन हुए। RBI के नियमों के मुताबिक, दो साल बिना ट्रांजेक्शन के खाता डॉरमेंट हो जाता है। इसलिए अपडेट करवाकर इसे चालू रखें। बैंकों को सलाह दी गई है कि वीडियो कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस से भी KYC करें। अगर आपका खाता 2014-15 का है, तो तुरंत चेक करें। ये सब फाइनेंशियल सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए है, ताकि फ्रॉड से बचा जा सके। कुल मिलाकर, 30 सितंबर तक एक्शन लें, वर्ना आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है।

First Published - September 25, 2025 | 4:01 PM IST

संबंधित पोस्ट