facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

ICICI Bank के खाताधारक दें ध्यान! अब अकाउंट में रखने होंगे न्यूनतम ₹50,000, ATM और कैश चार्ज नियमों में भी बदलाव

न्यूनतम बैलेंस न रख पाने की स्थिति में खाताधारकों को जुर्माना देना पड़ सकता है। हालांकि, बैंक तिमाही आधार पर औसत बैलेंस की गणना करता है।

Last Updated- August 09, 2025 | 1:07 PM IST
ICICI Bank
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

प्राइवेट सेक्टर का बैंक ICICI Bank ने अपने बचत खातों के लिए न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस की सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है। न्यूज वेबसाइट CNBC-आवाज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने शनिवार को जारी एक सर्कुलर में बताया कि यह नया नियम 1 अगस्त के बाद खोले गए सभी नए खातों पर लागू होगा। इसके तहत मेट्रो सिटी और शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है।

इसके अलावा, बैंक ने सेमी-अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी न्यूनतम बैलेंस की सीमा में बदलाव किया है। सेमी-अर्बन क्षेत्रों में अब खाताधारकों को न्यूनतम 25,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 10,000 रुपये अपने खाते में रखने होंगे। पहले यह सीमा क्रमशः 5,000 रुपये और 2,000 रुपये थी।

Also Read: SBI Q1FY26 Results: स्टेट बैंक का मुनाफा 12% बढ़ा, ट्रेजरी लाभ दमदार रहने से मिला बल

नकद लेनदेन और ATM चार्ज में भी बदलाव

बैंक ने नकद लेनदेन और ATM से जुड़े शुल्कों में भी बदलाव किया है। नए नियमों के तहत, हर महीने तीन मुफ्त नकद जमा या निकासी के बाद, प्रत्येक अतिरिक्त लेनदेन पर 150 रुपये का शुल्क देना होगा। यह शुल्क ब्रांच में या मशीन के जरिए किए गए नकद जमा पर लागू होगा। इसके अलावा, अगर बैंकिंग टाइम के बाद या छुट्टियों के दौरान मशीन के जरिए नकद जमा किया जाता है और महीने में कुल लेनदेन 10,000 रुपये से अधिक होता है, तो प्रति लेनदेन 50 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

मेट्रो शहरों में गैर-ICICI Bank के ATM से लेनदेन पर भी नए शुल्क लागू होंगे। महीने में तीन मुफ्त लेनदेन के बाद, प्रत्येक वित्तीय लेनदेन (जैसे पैसे निकालना) पर 23 रुपये और गैर-वित्तीय लेनदेन (जैसे बैलेंस चेक करना) पर 8.50 रुपये का शुल्क देना होगा। यह सीमा वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन के कुल योग पर लागू होगी।

न्यूनतम बैलेंस न रख पाने की स्थिति में खाताधारकों को जुर्माना देना पड़ सकता है। हालांकि, बैंक तिमाही आधार पर औसत बैलेंस की गणना करता है। इसका मतलब है कि अगर किसी दिन खाते में 50,000 रुपये से कम बैलेंस होता है, तो बाकी दिनों में ज्यादा बैलेंस रखकर तिमाही का औसत पूरा किया जा सकता है। अगर तिमाही का औसत बैलेंस निर्धारित सीमा तक रहता है, तो कोई जुर्माना नहीं लगेगा।

First Published - August 9, 2025 | 12:58 PM IST

संबंधित पोस्ट