facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

10 लाख से महंगे हैंडबैग-घड़ी-जूते पर लगेगा 1% TCS, सरकार ने लक्जरी खर्च पर कसी लगाम

आयकर विभाग ने 22 अप्रैल, 2025 से 10 लाख रुपये से ज्यादा की विशिष्ट लक्जरी वस्तुओं की बिक्री पर एक प्रतिशत की दर से TCS की प्रयोज्यता को अधिसूचित किया है।

Last Updated- April 23, 2025 | 2:50 PM IST
Luxury bags

Tax on Luxury Goods: दस लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाले हैंडबैग, कलाई घड़ी, जूते और स्पोर्ट्सवियर (खेल-कूद के पहनने वाले उत्पाद) जैसे लक्जरी सामान पर अब एक प्रतिशत ‘स्रोत पर कर संग्रह’ (TCS) लगेगा। आयकर विभाग ने 22 अप्रैल, 2025 से 10 लाख रुपये से ज्यादा की विशिष्ट लक्जरी वस्तुओं की बिक्री पर एक प्रतिशत की दर से TCS की प्रयोज्यता को अधिसूचित किया है।

TCS एकत्र करने का दायित्व विक्रेता का

लक्जरी (विलासिता वाली) वस्तुओं के लिए TCS प्रावधान वित्त अधिनियम, 2024 के माध्यम से जुलाई, 2024 में प्रस्तुत बजट के भाग के रूप में पेश किया गया था। TCS एकत्र करने का दायित्व विक्रेता पर होगा, जो अधिसूचित वस्तुओं जैसे कलाई घड़ी, कला वस्तुएं जैसे पेंटिंग, मूर्तियां और प्राचीन वस्तुएं, संग्रहणीय वस्तुएं जैसे सिक्के और टिकट, नौकाएं, हेलीकॉप्टर, लक्जरी हैंडबैग, धूप के चश्मे, जूते, उच्च श्रेणी के खेल परिधान और उपकरण, होम थिएटर सिस्टम और रेसिंग या पोलो के लिए घोड़े आदि के संबंध में होगा।

Also read: Income Tax की पुरानी देनदारी, जुर्माने से मिल जाएगी निजात, विवाद से विश्वास स्कीम करेगी मदद; क्या है पूरी प्रक्रिया

लक्जरी खर्च पर सख्ती

नांगिया एंडरसन एलएलपी के कर साझेदार संदीप झुनझुनवाला ने कहा कि यह नोटिफिकेशन उच्च मूल्य वाले विवेकाधीन व्यय की निगरानी बढ़ाने और लक्जरी सामान खंड में ऑडिट को मजबूत करने की सरकार की मंशा बताती है। यह नोटिफिकेशन कर आधार का विस्तार करने तथा अधिक वित्तीय पारदर्शिता को बढ़ावा देने के व्यापक नीतिगत उद्देश्य को दर्शाती है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - April 23, 2025 | 2:50 PM IST

संबंधित पोस्ट