facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Life Certificate: पेंशनर्स घर बैठे भी जमा कर सकते हैं अपना लाइफ सर्टिफिकेट, जानें कैसे

SBI के अनुसार, जो पेंशनर्स 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक हैं या दृष्टिबाधित लोगों सहित दिव्यांग हैं, उन्हें ही डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का लाभ मिलेगा।

Last Updated- November 20, 2023 | 12:25 PM IST
EPFO Withdrawal Rules
Representative Image

केंद्र सरकार के करीब 69.76 लाख पेंशनर्स हैं। हर साल इन पेंशनहोल्डर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate Letter) जमा करना होता है। नवंबर का महीन खत्म होने को आ गया है और अभी तक लाखों पेंशनर्स ने अपना जीवन प्रमाण जमा कर चुके हैं लेकिन अभी भी कई सारे पेंशनर्स ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है।

जीवन प्रमाण पोर्टल के अनुसार, अबतक 62.29 लाख जीवन प्रमाण पत्र जमा हो चुके हैं। बता दें कि 1 नवंबर से 30 नवंबर 2023 तक देश के 100 शहरों में 500 स्थानों पर 17 पेंशनर्नस वेलफेयर एसोसिएशन, पेंशन डिसबर्सिंग बैंकों, मंत्रालयों/डिपार्टमेंट, UIDAI, MeitY की मदद से 50 लाख पेंशनहोल्डर्स को टारगेट करते हुए एक नेशनल कैंपेन 2.0 चलाई जा रही है।

अगर आप एक पेंशनर हैं और अभी तक आपने अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है तो आप घर बैठे भी इस बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकता हैं।

आइए, जानते हैं इस बैंकिंग सेवा के बारे में…

डोरस्टेप बैंकिंग सेवा

जो पेंशन होल्डर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने बैंक जाने में असमर्थ हैं वे डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट डिपॉजिट कर सकते हैं।

डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए बैंक अपना एख अधिकारी आपके घर भेजेगा जो कि पेंशनर्स से उसे जीवित होने का प्रमाण सत्यापन करवाएगा।

यह भी पढ़ें : वेतनभोगी कर्मियों के घट रहे हैं सामाजिक सुरक्षा के लाभ, महिला कामगारों पर असर ज्यादा

किन लोगों को मिलेगा डोरस्टेप बैंकिंग सेवा का फायदा

SBI के अनुसार, जो पेंशनर्स 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक हैं या दृष्टिबाधित लोगों सहित दिव्यांग हैं, उन्हें ही डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का लाभ मिलेगा। इस सर्विस के लिए पेंशनर्स का KYC होना जरूरी है। साथ ही बैंक अकाउंट के साथ वेलिड मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना भी अनिवार्य है।

लगेगा जीएसटी शुल्क

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने सहित वित्तीय, गैर-वित्तीय सेवाओं के लिए बैंक 70 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क लेता है। हालांकि हर बैंक के आधार पर ये चार्ज अगल-अलग हो सकता है। कुछ बैंक सीनियर सिटीजन के लिए सीमित फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस भी देते हैं।

कैसे करें डोरस्टेप बैंकिंग के लिए रजिस्टर

1: iOS यूजर्स ऐप स्टोर और एंड्रॉइड यूजर्स play store से डोरस्टेप बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें
2: ऐप को इंस्टॉलेशन के बाद खुद को रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
3: इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसे DSB App में दर्ज करना होगा
4: कन्फर्मेशन के बाद, अपना नाम और ईमेल (वैकल्पिक) पासवर्ड (पिन) दर्ज करें और टर्म एंड कंडीशन एक्सेप्ट करें
5: एडिशनल जानकारी सब्मिट करने के लिए अपने पिन के साथ ऐप में लॉगिन करें
6: एंड्रेस विकल्प चुनें और एड करें और एड्रेस डिटेल भी सब्मिट कर दें। बता दें कि कस्टमर्स DSB app में एक से अधिक पते और स्टोर जोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Pension funds से नहीं निकालें जरूरत से ज्यादा रकम

कैसे डालें ई-सर्विस रिक्वेस्ट

ई-सर्विस के फायदे उठाने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग ऐप में लॉगिन करें। इसके बाद अपना बैंक सेलेक्ट करें। अपना अकाउंट नंबर के अंतिम छह नंबर डालने के बाद उसे सबमिट कर दें। इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे डीएसबी मोबाइल ऐप में दर्ज करना होगा। ओटीपी के वेलिडेशन होने पर ऐप में बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, नाम, खाता प्रकार और शाखा का नाम दिखाई देगा। अगले स्टेप में कस्टमर सर्विस रिक्वेस्ट को सेलेक्ट करें और फिर लाइफ सर्टिफिक्ट पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी बैंक ब्रांच को सिलेक्ट करें। एजेंट के लिए ग्राहक अपने हिसाब से पसंदीदा टाइम स्लॉट चुन सकते हैं। इसके बाद बैंकिग का सर्विस चार्ज कस्टमर के खाते से डेबिट किया जाता है। डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के लिए आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा। ग्राहक को आवश्यक डिटेल (एजेंट का नाम, संपर्क जानकारी, पिक-अप/डिलीवरी का समय और सर्विस कोड) के साथ असाइंड एजेंट के बारे में एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त हो जाएगी।

First Published - November 20, 2023 | 12:25 PM IST

संबंधित पोस्ट