facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

PM किसान योजना में नाम नहीं है? घबराएं नहीं, ये हैं वो सरकारी 5 योजनाएं, जो किसानों के लिए हैं वरदान

सरकार किसानों को कर्ज, बीमा और तकनीक में मदद देने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जो उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करती हैं।

Last Updated- August 04, 2025 | 4:32 PM IST
farmers welfare scheme
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत में खेती सिर्फ आजीविका नहीं, बल्कि जीवनशैली है। देश की लगभग आधी आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है। लेकिन बदलते मौसम, बढ़ती लागत और सीमित संसाधनों के कारण किसानों के लिए खेती-किसानी का काम आसान नहीं रहा है। ऐसे में उन्हें समय पर वित्तीय मदद, तकनीकी संसाधन और सुरक्षा की जरूरत होती है। और यही काम कर रही हैं केंद्र सरकार की किसानों के लिए बनाई गई कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं।

हालांकि, केंद्र सरकार की PM किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों की मुश्किलें काफी हद तक कम की हैं लेकिन यह योजना हर किसान तक नहीं पहुंच पाती। आज हम 5 ऐसी योजना के बारे में बात करेंगे जो किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार मदद देती हैं और इसकी चर्चा भी कम होती है।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)

किसानों को आसान और सस्ती दरों पर कर्ज देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना बेहद कारगर है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 3 लाख रुपये तक का कम समय के लिए लोन 7 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलता है। अगर समय पर लोन चुकाया जाए, तो ब्याज में 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है, जिससे ब्याज दर केवल 4 प्रतिशत रह जाती है। यह सुविधा प्राकृतिक आपदाओं के समय भी उपलब्ध है। इस योजना का फायदा यह है कि यह किसानों को खेती और दूसरी कृषि जरूरतों के लिए तुरंत आर्थिक मदद देती है।

एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF)

कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत ‘एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ शुरू किया है। इस योजना का मकसद कोल्ड स्टोरेज, गोदाम और प्रोसेसिंग यूनिट जैसी सुविधाओं को बढ़ावा देना है। इसके लिए 2020-21 से 2025-26 तक 1 लाख करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है।

यह योजना किसानों को फसल के बाद होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करती है और उनकी आय बढ़ाने में सहायक है। किसान इस कोष के जरिए मध्यम और लंबे समय के लिए लोन ले सकते हैं, जिससे वे आधुनिक कृषि तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं।

Also Read: पट्टेदार और बंटाईदार किसानों को केंद्र सरकार से राहत, अब उन्हें भी मिलेगी MSP और बीमा योजना में जगह

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

फसलों की उत्पादकता बढ़ाने और मिट्टी की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को उनकी जमीन की मिट्टी का परीक्षण करवाने और उसकी सेहत के बारे में जानकारी दी जाती है। सरकार के प्रयोगशालाओं में मिट्टी की जांच के बाद किसानों को सलाह दी जाती है कि वे कौन से उर्वरक और पोषक तत्वों का उपयोग करें।

इससे न केवल फसल की पैदावार बढ़ती है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान कम होता है। यह योजना किसानों को आधुनिक उपकरणों, जैसे चावल और आलू रोपण मशीनों, का उपयोग करने में भी मदद करती है।

PM कुसुम योजना

कृषि में बिजली की लागत को कम करने और पर्यावरण को बचाने के लिए PM कुसुम योजना लाई गई है। इस योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। सौर पैनल लगाने से बिजली का खर्च कम होता है, जिससे किसान अपने पैसे को आधुनिक कृषि उपकरणों, जैसे चावल और आलू रोपण मशीनों, में निवेश कर सकते हैं। यह योजना न केवल किसानों की लागत कम करती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करती है।

First Published - August 4, 2025 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट