facebookmetapixel
मिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदलKarur stampede: करूर रैली में भगदड़ कैसे हुई, जिसने 39 लोगों की जान ले लीCorporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसाWeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलान

PM किसान योजना में नाम नहीं है? घबराएं नहीं, ये हैं वो सरकारी 5 योजनाएं, जो किसानों के लिए हैं वरदान

सरकार किसानों को कर्ज, बीमा और तकनीक में मदद देने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जो उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करती हैं।

Last Updated- August 04, 2025 | 4:32 PM IST
farmers welfare scheme
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत में खेती सिर्फ आजीविका नहीं, बल्कि जीवनशैली है। देश की लगभग आधी आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है। लेकिन बदलते मौसम, बढ़ती लागत और सीमित संसाधनों के कारण किसानों के लिए खेती-किसानी का काम आसान नहीं रहा है। ऐसे में उन्हें समय पर वित्तीय मदद, तकनीकी संसाधन और सुरक्षा की जरूरत होती है। और यही काम कर रही हैं केंद्र सरकार की किसानों के लिए बनाई गई कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं।

हालांकि, केंद्र सरकार की PM किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों की मुश्किलें काफी हद तक कम की हैं लेकिन यह योजना हर किसान तक नहीं पहुंच पाती। आज हम 5 ऐसी योजना के बारे में बात करेंगे जो किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार मदद देती हैं और इसकी चर्चा भी कम होती है।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)

किसानों को आसान और सस्ती दरों पर कर्ज देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना बेहद कारगर है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 3 लाख रुपये तक का कम समय के लिए लोन 7 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलता है। अगर समय पर लोन चुकाया जाए, तो ब्याज में 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है, जिससे ब्याज दर केवल 4 प्रतिशत रह जाती है। यह सुविधा प्राकृतिक आपदाओं के समय भी उपलब्ध है। इस योजना का फायदा यह है कि यह किसानों को खेती और दूसरी कृषि जरूरतों के लिए तुरंत आर्थिक मदद देती है।

एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF)

कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत ‘एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ शुरू किया है। इस योजना का मकसद कोल्ड स्टोरेज, गोदाम और प्रोसेसिंग यूनिट जैसी सुविधाओं को बढ़ावा देना है। इसके लिए 2020-21 से 2025-26 तक 1 लाख करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया है।

यह योजना किसानों को फसल के बाद होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करती है और उनकी आय बढ़ाने में सहायक है। किसान इस कोष के जरिए मध्यम और लंबे समय के लिए लोन ले सकते हैं, जिससे वे आधुनिक कृषि तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं।

Also Read: पट्टेदार और बंटाईदार किसानों को केंद्र सरकार से राहत, अब उन्हें भी मिलेगी MSP और बीमा योजना में जगह

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

फसलों की उत्पादकता बढ़ाने और मिट्टी की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को उनकी जमीन की मिट्टी का परीक्षण करवाने और उसकी सेहत के बारे में जानकारी दी जाती है। सरकार के प्रयोगशालाओं में मिट्टी की जांच के बाद किसानों को सलाह दी जाती है कि वे कौन से उर्वरक और पोषक तत्वों का उपयोग करें।

इससे न केवल फसल की पैदावार बढ़ती है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान कम होता है। यह योजना किसानों को आधुनिक उपकरणों, जैसे चावल और आलू रोपण मशीनों, का उपयोग करने में भी मदद करती है।

PM कुसुम योजना

कृषि में बिजली की लागत को कम करने और पर्यावरण को बचाने के लिए PM कुसुम योजना लाई गई है। इस योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। सौर पैनल लगाने से बिजली का खर्च कम होता है, जिससे किसान अपने पैसे को आधुनिक कृषि उपकरणों, जैसे चावल और आलू रोपण मशीनों, में निवेश कर सकते हैं। यह योजना न केवल किसानों की लागत कम करती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करती है।

First Published - August 4, 2025 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट