facebookmetapixel
Explainer: कौन हैं सनाए ताकाइची, जो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैहर साल मिलेंगे ₹15,000! इस राज्य सरकार का ऑटो रिक्शा, कैब और मैक्सी कैब ड्राइवरों का बड़ा तोहाफाIPO Calendar: मुख्य बोर्ड और SME दोनों में निवेशकों को मिलेगा मौका, जानें लिस्टिंग और आईपीओ का पूरा शेड्यूलपोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल में बना देगी आपको लखपति… बस हर महीने करें 25 हजार का निवेशसरकार ने शुरू की ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ मुहिम, ₹1.84 लाख करोड़ उनके हकदारों तक पहुंचेगाWeWork India IPO: अप्लाई करें या इंतजार करें, देखें पूरी डिटेल्स और फायदे-नुकसानक्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन‘मेक इन इंडिया’ की ओर झुका यूरोप, 6 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ईयू एफटीए वार्ताStock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए सस्ते होंगे शेयर

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल में बना देगी आपको लखपति… बस हर महीने करें 25 हजार का निवेश

हर महीने थोड़ी बचत, 5 साल में लखपति जैसा फंड—जानें पोस्ट ऑफिस RD का जादू!

Last Updated- October 04, 2025 | 5:29 PM IST
Post Office Scheme
Representative Image

पोस्ट ऑफिस की National Savings Recurring Deposit (RD) स्कीम उन लोगों के लिए है जो नियमित बचत करना चाहते हैं और अपने पैसे को सुरक्षित रखना पसंद करते हैं। इस योजना पर 6.7% वार्षिक ब्याज मिलता है और आप ₹100 से शुरू होने वाली मासिक किस्त जमा करके लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। यह योजना बिना ज्यादा जोखिम के धन वृद्धि का आसान तरीका है।

कौन खोल सकता है खाता?

  • भारत का निवासी नागरिक
  • अकेले वयस्क व्यक्ति
  • दो या तीन वयस्कों का संयुक्त खाता (Joint A या Joint B)
  • नाबालिग के लिए अभिभावक
  • मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए अभिभावक (Authorized Account)
  • 10 साल या उससे अधिक उम्र का नाबालिग
  • कोई भी व्यक्ति अपने नाम पर या संयुक्त रूप से कई खाते खोल सकता है

नाबालिग खाता:
जब खाता धारक 18 साल का हो जाए, तो उसे नया खाता फॉर्म और KYC दस्तावेज जमा कर खाता वयस्क खाता में बदलना होगा।

इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग:
खाता ई-बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से भी खोला जा सकता है। इंटरनेट बैंकिंग के लिए पहले पोस्ट ऑफिस बचत खाता होना जरूरी है।

जमा और मासिक किस्त:

  • न्यूनतम राशि: ₹100 या ₹10 के गुणक
  • अधिकतम राशि: कोई सीमा नहीं
  • खाता खुलने पर पहली किस्त जमा करनी होगी।
  • अगली किस्त 15 तारीख तक जमा करनी होगी अगर खाता महीने के पहले 15 दिनों में खुला हो।
  • यदि खाता 16 तारीख से महीने के आखिरी कार्य दिवस तक खुला हो, तो अंतिम कार्य दिवस तक जमा कर सकते हैं।

अकालीन बंद (Premature Closure):

  • खाता 3 साल के बाद बंद किया जा सकता है।
  • अगर खाता परिपक्व होने से पहले बंद किया जाए, तो पोस्ट ऑफिस बचत खाता की ब्याज दर लागू होगी।

परिपक्वता और विस्तार:

  • RD खाता 5 साल (60 मासिक किस्तों) के बाद परिपक्व होता है।
  • आवेदन देकर इसे आगे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
  • परिपक्व होने के बाद भी खाता 5 साल तक बिना जमा के रखा जा सकता है।

खाता धारक की मृत्यु पर:

  • खाता धारक की मृत्यु होने पर, नामांकित या वारिस पोस्ट ऑफिस में दावा जमा कर सकते हैं और राशि प्राप्त कर सकते हैं।
  • कुछ मामलों में, पूरा परिपक्व मूल्य तुरंत मिल सकता है (Protected Savings Scheme)।
  • नामांकित या कानूनी वारिस खाता परिपक्व होने तक जारी रख सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस RD में 5 साल में बन सकते हैं 17.74 लाख रुपए, जानें कैसे

अगर आप हर महीने 25 हजार रुपये पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में निवेश करते हैं और ब्याज दर 6.5% रखी जाए, तो 5 साल में आपका कुल निवेश और ब्याज मिलाकर लगभग 17.74 लाख रुपए हो जाएगा।

इसमें आपकी कुल जमा राशि 15 लाख रुपए होगी, जबकि ब्याज से लगभग 2.74 लाख रुपए और मिलेंगे। यानी छोटी-छोटी मासिक बचत से भी 5 साल में बड़ा फंड तैयार हो सकता है।

Also Read: Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे में

धनराशि और ब्याज की गणना:

  • मासिक निवेश: ₹25,000
  • ब्याज दर: 6.5% वार्षिक
  • निवेश अवधि: 5 साल (60 महीने)

कुल निवेश (Principal):
25,000 × 60 = ₹15,00,000

मासिक चक्रवृद्धि ब्याज (Interest Earned):
= ₹2,74,771

5 साल बाद कुल राशि (Maturity Amount):
15,00,000 + 2,74,771 = ₹17,74,771

First Published - October 4, 2025 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट