मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और फाइनेंशियल एडवाइजर रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर से क्रिप्टोकरेंसी और कीमती धातुओं में पैसा लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर का अंत निकट है और हाइपरइन्फ्लेशन का खतरा मंडरा रहा है। ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने दावा किया कि ब्रिक्स देशों ने अपनी गोल्ड-बैक्ड मुद्रा ‘यूनिट’ की घोषणा कर दी है। उनकी यह टिप्पणी उस समय आई जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे थे।
कियोसाकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ब्रिक्स: ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन, साउथ अफ्रीका ने ‘यूनिट’ नाम की गोल्ड-बैक्ड मुद्रा की घोषणा की। अलविदा अमेरिकी डॉलर! सतर्क रहो, जागते रहो। जो लोग डॉलर बचाते हैं, वे सबसे बड़े हारने वाले होंगे। अगर आपके पास डॉलर हैं तो हाइपरइन्फ्लेशन आपको बर्बाद कर सकता है। मेरा मंत्र वही है – सोना, चांदी, बिटकॉइन और ईथर खरीदो। सावधान रहो।”
पिछले कुछ महीनों से कियोसाकी लगातार सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम जैसे एसेट्स की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने चांदी को सबसे अच्छा और सुरक्षित विकल्प बताया था।
Also Read: दोस्त या परिवार के साथ क्रेडिट कार्ड शेयर करना पड़ सकता है भारी, जानें कैसे!
पिछले दो साल से अमेरिकी डॉलर के विकल्प की चर्चाएं जोरों पर हैं, लेकिन ब्रिक्स देशों की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अक्टूबर 2024 में कजान समिट के दौरान पुतिन को एक प्रोटोटाइप ब्रिक्स नोट थामे देखा गया था, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं। हालांकि बाद में अधिकारियों ने साफ किया कि फिलहाल नई मुद्रा लाने का कोई इरादा नहीं है।
2024 ब्रिक्स समिट में डॉलर से दूरी बनाने की बातें चरम पर पहुंचीं, लेकिन पुतिन ने जोर दिया कि मकसद डॉलर या स्विफ्ट सिस्टम को पूरी तरह छोड़ना नहीं है। बल्कि डॉलर के ‘हथियार’ बनने के खिलाफ वैकल्पिक रास्ते बनाने हैं, ताकि ब्रिक्स देश और उनके पार्टनर अपनी लोकल मुद्राओं में कारोबार कर सकें।
पुतिन ने कहा, “हम डॉलर से लड़ाई नहीं कर रहे, लेकिन अगर हमें इसका इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता तो क्या करें? हमें दूसरे विकल्प ढूंढने पड़ते हैं, और यही हो रहा है।” उन्होंने यह भी दोहराया कि ब्रिक्स में अभी सिंगल मुद्रा बनाने का कोई लक्ष्य नहीं है। यह काम बहुत सावधानी से करना होगा। राष्ट्रीय मुद्राओं का इस्तेमाल बढ़ाओ और ब्रिक्स के न्यू डेवलपमेंट बैंक की क्षमताओं का ज्यादा फायदा उठाओ।
कियोसाकी की चेतावनी और ब्रिक्स की अफवाहें एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि डॉलर की बादशाहत इतनी आसानी से खत्म नहीं होने वाली। फिर भी, सोना-चांदी और क्रिप्टो में दिलचस्पी रखने वाले निवेशक इन बातों पर गौर कर रहे हैं।