Layoffs: ग्लोबल लेवल पर स्लोडाउन के बीच कई दिग्गज कंपनियों ने हजारों को कर्मचारियों को निकाल दिया जबकि कई लोगों की नौकरी पर तलवार लटक रही है।
साल 2023 के पहले छह महीनों में हजारों लोग अपनी नौकरियों को गंवा चुके हैं। छंटनी (Layoffs) के इस दौर से न सिर्फ स्टार्टअप्स पर असर पड़ा है बल्कि गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर जैसी दिग्गज कंपनियां भी प्रभावित हुई है।
छंटनी (Layoffs) ऐसी चीज है जिस पर कर्मचारियों का कोई बस नहीं चलता है मगर वे इससे पड़ने वाले प्रभाव को कम करने का प्रयास जरूर कर सकते हैं।
नौकरी से निकाला जाना किसी के लिए भी बहुत बड़ा झटका होता है। हालांकि, आप इसे लेकर बहुत ज्यादा चिंता न करें। आपको नई नौकरी के मिल जाने तक अपने बिल और ईएमआई का भुगतान कैसे करना है और अपने फाइनेंस को कैसे मैनेज करना है, उसके लिए प्लान बनाने की जरूरत है। आइए इस आर्टिकल में जानते है कि नौकरी चले जाने के बाद अपने पैसे को कैसे मैनेज करें।
यह आपात कोष इतना जरूर होना चाहिए कि घरेलू खर्चे, मासिक किस्त और अन्य निश्चित खर्च जैसे बीमा प्रीमियम और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई जारी रखने में कोई दिक्कत नहीं आए। एकल आय वाले परिवार 12 महीने के खर्च के लिए जरूरी रकम का आपात कोष तैयार कर सकते हैं।
यह रकम बैंक सावधि जमा या लिक्विड फंडों में ही रखा जाना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके। शेयर या इक्विटी फडों में यह रकम बिल्कुल न लगाएं। बाजार में अनिश्चितताओं के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
हालात बिगड़ने की आहट मिलते ही अपने खर्चों में कटौती और बचत में इजाफा करना शुरू कर दें। इसके लिए सबसे पहले अपने मौजूदा खर्च की समीक्षा करें और हो सके तो जरूरी बदलाव करें।
अगर कंपनी के जरिये समूह स्वास्थ्य बीमा है तो नौकरी जाने की स्थिति में स्वास्थ्य बीमा कवर भी समाप्त हो जाता है। कंपनी द्वारा दी गई बीमा सुविधा के अलावा खुद एवं अपने परिवार के लिए अलग से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लेना नहीं भूलें। अगर कोई जीवन बीमा पॉलिसी खरीदी है तो उसकी भी समीक्षा करनी चाहिए।
अचानक नौकरी जाने की स्थिति में ऋण का भुगतान करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। कठिन दौर से गुजर रहे हैं तो नया कर्ज लेने से परहेज करें। अत्यधिक कर्ज एवं ज्यादा देनदारी से बचें। ऐसी आदतें नौकरी नहीं रहने की स्थिति में किसी व्यक्ति को वित्तीय रूप से अक्षम बना देती हैं।
हुनरमंद लोगों की हमेशा मांग होती है और इस बदौलत वे अधिक वेतन वाली नौकरी खोज लेते हैं। नौकरी जाने के बाद नए हुनर सीखने के बजाय कोई पाठ्यक्रम शुरू कर दें। इसके अलावा अपना दायरा एवं लोगों से जान-पहचान बढ़ाने की भी कोशिश करें। कई लोगों को अच्छी नौकरी केवल इसलिए नहीं मिल जाती वे योग्य होते हैं बल्कि उन्हें संस्थानों में रिक्त पदों के बारे में जानकारी होती है।