facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

नहीं करते डीमैट अकाउंट का यूज, तब भी देनी पड़ सकती है मेनटिनेंस फी, जानें क्या है इसके बचने का तरीका

अनावश्यक खर्चों से बचने के लिए बेहतर है कि अगर आप अपने डीमैट खाते का यूज नहीं करते हैं को इसे क्लोज करा दें।

Last Updated- March 09, 2024 | 10:33 AM IST
demate account

अगर आप भी अपने डीमैट खाते का लगातार इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसे में आपका अकाउंट निष्क्रिय हो सकता है या फिर आपको खाते के लिए रखरखाव शुल्क देना पड़ सकता है। इस तरह के अनावश्यक खर्चों से बचने के लिए बेहतर है कि अगर आप अपने डीमैट खाते का यूज नहीं करते हैं को इसे क्लोज करा दें। आइए जानें डीमैट खाते को ऑनलाइन कैसे बंद किया जाए।

डीमैट खाता बंद करने के लिए, आपको आमतौर पर इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा

सभी होल्डिंग्स क्लियर करें: सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आपके डीमैट खाते में कोई प्रतिभूति या धनराशि शेष नहीं है। बंद करने की प्रक्रिया से पहले आपको अपनी सभी प्रतिभूतियों को बेचने या दूसरे डीमैट खाते में ट्रांसफर करना होगा।

अपने डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) से संपर्क करें: उस डीपी से संपर्क करें जिसके पास आपका डीमैट खाता है। डीपी एक बैंक, वित्तीय संस्थान या ब्रोकरेज फर्म हो सकता है। आप उनके संपर्क विवरण अपने खाता विवरण या उनकी वेबसाइट पर पा सकते हैं।

क्लोजर फॉर्म भरें: अपने डीपी से क्लोजर फॉर्म लें, आवश्यक विवरणों के साथ फॉर्म को सही-सही भरें। इसमें आपका डीमैट खाता नंबर, व्यक्तिगत विवरण और बंद करने के कारण शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-Gold ETF: लगातार 11वें महीने गोल्ड ईटीएफ ने दिखाया दम, फरवरी में निवेश 6 महीने के उच्चतम स्तर पर

आवश्यक दस्तावेज़ जमा करें: क्लोजर फॉर्म के साथ, आपको कुछ दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता हो सकती है जैसे कि आपके पैन कार्ड की एक प्रति, पता प्रमाण और पहचान प्रमाण। सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई तैयार है।

बकाया राशि का निपटान करें: यदि आपके डीमैट खाते से जुड़ा कोई बकाया या शुल्क है, तो उसे बंद करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले उसका निपटान करें। इसमें वार्षिक रखरखाव शुल्क या लेनदेन शुल्क शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें-अब भारतीय नेपाल में भी कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल, शुरू हुई डिजिटल भुगतान सेवा

सत्यापन और प्रसंस्करण: डीपी आपके द्वारा प्रस्तुत क्लोजर फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन करेगा। एक बार सब कुछ ठीक हो जाने पर वे बंद करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

पुष्टिकरण प्राप्त करें: आपके अनुरोध को संसाधित करने के बाद, डीपी आपको बंद होने की पुष्टि भेजेगा। यह आपके डीमैट खाते को बंद करने की पुष्टि करने वाले एक पत्र या ईमेल के रूप में हो सकता है।

डिस्क्लेमर: डीमैट खाते को बंद करने का सटीक प्रोसेस डीपी और उनकी आवश्यकताओं के आधार पर कुछ अलग हो सकती है। इसलिए, अपने डीमैट खाते को बंद करने पर सटीक निर्देशों और मार्गदर्शन के लिए सीधे अपने डीपी से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

First Published - March 9, 2024 | 10:33 AM IST

संबंधित पोस्ट