facebookmetapixel
2025 में कमजोर, लेकिन 2026 में धूम मचाएंगे ये शेयर! कोटक AMC ने बताया कहां करें निवेशPost Office FD: ₹15 लाख एकमुश्त जमा; 1, 2, 3, और 5 साल में ब्याज से कितनी होगी कमाई? देखें कैलकुलेशनपेन, पेंसिल बनाने वाली कंपनी का स्टॉक देगा 30% रिटर्न! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीदने का सही मौका₹23,000 करोड़ की बिकवाली! आखिर क्या डर बैठ गया है रिटेल निवेशकों में?LPG Connection: दूसरा गैस सिलेंडर लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, जानें कुल कितना खर्च आएगाMeesho IPO की तूफानी शुरुआत, रिटेल हिस्सा एक घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब; GMP 42% पर पंहुचास्नूपिंग विवाद के बीच Sanchar Saathi ऐप की धूम: एक दिन में 6 लाख डाउनलोड, 10X उछालCorona Remedies IPO: 8 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ फाइनल; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलServices PMI: भारत की सेवा क्षेत्र में तेजी, नवंबर में PMI 59.8 पर पहुंचाRBI MPC December 2025 meeting: जानें कब और कहां देखें RBI गवर्नर का लाइव संबोधन

HDFC बैंक ने कुछ FD अवधियों पर ब्याज दरें बढ़ाईं, विस्तार से जानें

HDFC बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए जमा पर 3% से 7.25% तक की ब्याज दरें दे रहा है।

Last Updated- June 10, 2024 | 6:18 PM IST
HDFC Bank Share price

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाद, HDFC बैंक ने भी आज यानी 10 जून 2024 से लागू होने वाली नई ब्याज दरों की घोषणा की है। यह दर उन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर लागू है जिनकी रकम 2 करोड़ रुपये से कम है।

आम ग्राहकों के लिए ब्याज दरें

सामान्य जमाकर्ताओं के लिए, HDFC बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए जमा पर 3% से 7.25% तक की ब्याज दरें दे रहा है।

छोटी अवधि के लिए जमा: 7 से 29 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 3% की ब्याज दर मिलेगी। 30 से 45 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली राशि पर 3.50% की दर मिलेगी। 46 दिनों से लेकर 6 महीने से कम अवधि वाली जमा पर अब 4.50% की ब्याज दर मिलेगी।

मध्यम अवधि के लिए जमा: 6 महीने और 1 दिन से लेकर 9 महीने से कम अवधि वाली जमा पर बैंक 5.75% की ब्याज दर देता है। वहीं, 9 महीने और 1 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली जमा पर 6% की ब्याज दर मिलेगी।

लंबी अवधि के लिए जमा: 1 साल से लेकर 15 महीने से कम अवधि वाली जमा पर 6.60% की ब्याज दर मिलेगी। 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम अवधि वाली जमा पर 7.10% की दर मिलेगी। सबसे ज्यादा ब्याज दर, 7.25%, 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम अवधि वाली जमा पर मिलेगी।

लम्बी अवधि के लिए जमा पर ब्याज दरों में बदलाव:

HDFC बैंक ने लंबी अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया है:

  • 21 महीने से लेकर 3 साल से कम अवधि वाली जमा पर अब 7% की ब्याज दर मिलेगी।
  • 2 साल 11 महीने से लेकर 3 साल से कम अवधि वाली जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.15% कर दी गई है।
  • 3 साल 1 दिन से लेकर 4 साल 7 महीने से कम अवधि वाली जमा पर दर बढ़ाकर 7.20% कर दी गई है।
  • 4 साल 7 महीने 1 दिन से लेकर 5 साल से कम अवधि वाली जमा पर भी 7.20% की ब्याज दर मिलेगी।
  • 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली जमा पर 7% की ब्याज दर मिलेगी।

बुजुर्गों के लिए खास ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए जमा अवधि के आधार पर थोड़ी अधिक ब्याज दरें प्रदान करता है, जो 3.5% से 7.75% तक होती हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.75% है, जो 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम अवधि वाली जमा पर मिलती है।

रिकरिंग जमा दरें

बैंक ने अपनी रिकरिंग जमा दरों को भी बदला है:

  • 27 और 36 महीने: आम नागरिकों को 7.15% ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% ब्याज मिलेगा।
  • 39, 48, और 60 महीने: आम नागरिकों को 7.20% की ब्याज दर मिलेगी, और वरिष्ठ नागरिकों को 7.70% मिलेगा।

हालांकि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कम जोखिम वाले होते हैं, फिर भी ब्याज दरों के आधार पर आकर्षक रिटर्न दे सकते हैं।

आप विभिन्न वित्तीय संस्थानों से सावधि जमा करा सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

बजाज फाइनेंस लिमिटेड

अधिकतम ब्याज दर: 8.85% प्रति वर्ष
न्यूनतम जमा: ₹ 15,000

महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड

अधिकतम ब्याज दर: 8.35% प्रति वर्ष
न्यूनतम जमा: ₹ 5,000

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड

अधिकतम ब्याज दर: 7.95% प्रति वर्ष
न्यूनतम जमा: ₹ 10,000

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड

अधिकतम ब्याज दर: 8.97% प्रति वर्ष
न्यूनतम जमा: ₹ 5,000

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

अधिकतम ब्याज दर: 9.00% प्रति वर्ष
न्यूनतम जमा: ₹ 1,000

यस बैंक

अधिकतम ब्याज दर: 8.50% प्रति वर्ष
न्यूनतम जमा: ₹ 10,000

एसबीआई एफडी ब्याज दरें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में अपनी एफडी ब्याज दरों में वृद्धि की है:

46 दिनों से लेकर 179 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमा पर दर 4.75% से बढ़कर 5.50% हो गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसी अवधि के लिए दर 5.25% से बढ़कर 6% हो गई है।

180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए, आम नागरिकों के लिए दर 25 आधार अंक (bps) बढ़ाकर 5.75% से 6% कर दी गई है।
211 दिनों से लेकर एक साल से कम अवधि के लिए, आम नागरिकों के लिए दर 6% से बढ़कर 6.25% हो गई है, और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.50% से 6.75% हो गई है।
सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.10% पहले की तरह ही बनी हुई है।

एफडी बुक करते समय विचार करने वाली बातें

  • बजाज फाइनेंस के अनुसार, ध्यान देने योग्य मुख्य कारक ये हैं:
  • ब्याज दर: विभिन्न जारीकर्ताओं द्वारा दी जाने वाली दरों की तुलना करें। बाजार एफडी दरों को आसानी से देखने और तुलना करने की अनुमति देता है।
  • अवधि: एफडी कई अवधियों में आती हैं, कुछ दिनों से लेकर कई सालों तक। ऐसी अवधि चुनें जो आपके वित्तीय लक्ष्यों के साथ मेल खाती हो।
  • न्यूनतम जमा: न्यूनतम जमा राशि 1,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक होने के कारण, एफडी व्यापक निवेशकों के लिए सुलभ हैं।
  • विशेषताएं: कुछ एफडी निरंतर वृद्धि के लिए ऑटो-रिन्यूअल और तरलता आवश्यकताओं के लिए एफडी के खिलाफ ऋण जैसी अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करती हैं।

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स एंड इनसाइट्स के प्रमुख अमर रानू सलाह देते हैं, “एक ऐसा पोर्टफोलियो बनाना जिसमें कुछ कम जोखिम वाली संपत्तियां शामिल हों, आपको बाजार की अस्थिरता को कम करने में मदद कर सकता है।”

First Published - June 10, 2024 | 6:18 PM IST

संबंधित पोस्ट