Stock To Buy: शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद पेन, पेंसिल और रबड़ जैसे स्टेशनरी आइटम बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार (3 दिसंबर) को सात फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग के शेयर पर कवरेज शुरू करने के चलते देखने को मिली। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर कवरेज शुरू करते हुए कहा है कि डोम्स इंडस्ट्रीज ओवरऑल कंजम्प्शन सेक्टर में तेज गति से वृद्धि करने के लिए मजबूत स्थिति में है।
एंटिक ब्रोकिंग ने ‘BUY’ रेटिंग के साथ डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 30 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 2504 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज का कहना है कि डोम्स इंडस्ट्रीज कैपेसिटी, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ाने और मजबूत इनोवेशन पाइपलाइन के जरिए कंज्यूमर प्रोडक्स के क्षेत्र में तेज रफ्तार से वृद्धि करने की अच्छी स्थिति में है।
ब्रोकरेज के अनुसार, डोम्स इंडस्ट्रीज की बिक्री वित्त वर्ष 2020 से 2025 के बीच 24% की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ी है। वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान भी लगभग 20% की वृद्धि जारी रहने की संभावना है। कंपनी की ग्रोथ रणनीति में उमरगांव में नई यूनिट को चरणबद्ध तरीके से शुरू करना शामिल है। इससे मौजूदा क्षमता संबंधी चुनौतियों को दूर किया जा सकेगा।
साथ ही, कंपनी पेन, पेपर, किट्स और कॉम्बोज़ जैसी तेजी से बढ़ती कैटेगरी का विस्तार कर रही है। जबकि बैग और खिलौनों जैसी संबंधित श्रेणियों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है। इसके अलावा, Uniclan (बेबी हाइजीन) और Super Treads (पेपर) को खरीदने से कंपनी अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत बना रही है।
डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले साल शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। तब से कंपनी के शेयर 11 फीसदी गिर चुका है। एक महीने में शेयर में शेयर का प्रदर्शन सपाट रहा है। तीन महीने में शेयर 3 फीसदी और छह महीने में करीब 5 फीसदी चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,111 रुपये और 52 वीक लो 2,094 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 15,639 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)