facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Freedom SIP: म्युचुअल फंड में करना चाहते हैं निवेश तो फ्रीडम एसआईपी हो सकता है नया विकल्प, जानें इसके बारे में

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल फ्रीडम एसआईपी (ICICI Prudential Freedom sip) ka लॉन्च किया था।

Last Updated- August 23, 2023 | 2:46 PM IST
Mutual Fund

ICICI Prudential Freedom SIP: बचत या निवेश का तब तक कोई मतलब नहीं होता जब तक इसे सिस्टमैटिक तरीके से नहीं किया जाए। विशेषज्ञ निवेशकों को अच्छा रिटर्न पाने के लिए म्युच्यूअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करने की सलाह देते हैं। एसआईपी के माध्यम से निवेशक अच्छा-खासा पैसा जोड़ सकते है।

कुछ समय पहले ही आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल फ्रीडम एसआईपी (ICICI Prudential Freedom sip) ka लॉन्च किया था। इसके बाद से फ्रीडम एसआईपी (Freedom SIP) चर्चा में बना हुआ है।

अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो आइए इसके बारे में आसान भाषा में जानते हैं…

यह भी पढ़ें : जून तिमाही में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले भारत केंद्रित ऑफशोर इक्विटी फंड और ETF

क्या है Freedom SIP?

फ्रीडम एसआईपी सामान्य एसआईपी में एक नई ऐड-ऑन फैसेलिटी है।

यह एएसआईपी (SIP) और एसडब्ल्यूपी (Systematic Withdrawal Plan) का मिश्रण है जो निवेशकों को तय सीमा में उनके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है।

फ्रीडम एसआईपी का विकल्प चुनने पर, रिटायरमेंट के लिए निवेशकों एक नियमित राशि का निवेश करना होगा जो कि कुछ निश्चित सालों के निवेश के बाद ही प्राप्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Post Office Savings Account Scheme में जमा करते हैं पैसा तो ध्यान दें, योजना में हो गए हैं बदलाव

फ्रीडम एसआईपी लेने के लिए निवेशकों को बस एसआईपी राशि, कितने वर्षों के लिए एसआईपी चलाना चाहते हैं, आदि ऑप्शन्स को चुनना होगा।

सोर्स स्कीम (इक्विटी) वह होगी जिसमें आपकी एसआईपी राशि जाएगी। वहीं, टार्गेट स्कीम (डेट या हाईब्रिड) वह होगी जिसके माध्यम से एसडब्ल्यूपी राशि भुनाई जाएगी।

एसडब्ल्यूपी का क्या मतलब है?

एसडब्ल्यूपी यानी सिस्टेमैटिक विड्रॉल प्लान का मतलब है कि जैसे निवेशकों को SIP के जरिए एक निश्चित समय के अंदर में राशि जमा करनी होती है वैसे ही सिस्टेमेटिक विड्रॉल प्लान में एक निश्चित समय में निवेशक निश्चित राशि म्युच्यूअल फंड से निकाल सकते हैं।

ऐसा करने के लिए निवेशक को SIP की शुरुआत करनी होती है और अपनी सुविधा के अनुसार एक पीरियड का चुनाव भी करना होता है।

एसआईपी की अवधि पूरी होने के बाद निवेशक इसे स्विच भी कर सकते हैं। निवेशक अपनी एसआईपी को किसी टार्गेट स्कीम में स्वीच कर सकते हैं या फिर SWP यानी सिस्टेमैटिक विड्रॉल प्लान के जरिए नियमित तौर पर निकासी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 2047 तक भारतीयों की औसत इनकम होगी 50 लाख, जानें ITR पर क्या असर पड़ेगा

First Published - August 23, 2023 | 2:46 PM IST

संबंधित पोस्ट