facebookmetapixel
Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवत

EPFO Equity Investments: ईपीएफओ की स्टॉक मार्केट में निवेश बढ़ाने की योजना, वित्त मंत्रालय से जल्द ली जायेगी मंजूरी

Last Updated- June 06, 2023 | 4:37 PM IST
EPFO dials BSNL, MTNL to acquire offices, land and buildings for expansion

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने इक्विटी एक्सपोजर को बढ़ाने और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों में अपने निवेश से रिडेम्प्शन आय को वापस इक्विटी या संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने पर विचार कर रहा है।

EPFO दरअसल PF खाताधारक के अकाउंट में जमा राशि को कई जगहों पर निवेश करता है और इससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज (Interest) के तौर पर खाताधारकों को देता है।

रिटायरमेंट फंड बॉडी के अनुसार, जनवरी 2023 तक कुल कर्मचारी भविष्य निधि कोष में इक्विटी निवेश की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत की अनुमेय सीमा के मुकाबले केवल 10 फीसदी थी।

ईपीएफओ ने 2015-16 में 5 प्रतिशत के एक्सपोजर के साथ ईटीएफ के जरिये इक्विटी में निवेश करना शुरू किया था। इक्विटी निवेश की सीमा 2016-17 में 10 प्रतिशत और 2017-18 में 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई थी।

31 मार्च 2022 के आंकड़ों के हिसाब से ईपीएफओ ने ईटीएफ में 1,01,712.44 करोड़ रुपनये का कुल निवेश किया है। बता दें कि उसके कुल निवेश 11,00,953.55 करोड़ का 9.24 प्रतिशत है।

ईपीएफओ की स्टॉक मार्केट में अपना निवेश बढ़ाने की योजना

ईपीएफओ स्टॉक मार्केट में अपना निवेश बढ़ाने पर विचार कर रही है। साथ ही एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स के माध्यम से जमा किए गए पैसे को इक्विटी और अन्य ऑप्शन में दोबारा इंवेस्ट भी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईपीएफओ बहुत जल्द इस संबंध में वित्त मंत्रालय से क्लीयरेंस मांगेगी, ताकि वह मैक्सिमम रिटर्न हासिल कर सके।

इस संबंध में एक प्रस्ताव को ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में बैठक में मंजूर किया गया था, जिसमें कहा गया था कि यह प्रस्तावित है कि ईटीएफ निवेश की आय को इक्विटी और संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में फिर से निवेश किया जा सकता है जो इक्विटी कंपोनेंट को पोर्टफोलियो में मान्य सीमा तक बढ़ा देगा।

First Published - June 6, 2023 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट