facebookmetapixel
Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड

Engineering Talent: इस साल भारत के 15 लाख इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स में से सिर्फ 10% को मिलेगी नौकरी

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की रोजगार क्षमता में कमी, 10 लाख एडवांस्ड स्किल्स वाले इंजीनियर्स की जरूरत

Last Updated- September 16, 2024 | 7:26 PM IST
Engineering Talent

भारत को इंजीनियरिंग टैलेंट के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, लेकिन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की संख्या और उनकी रोजगार के लिए काबिलियत के बीच एक बड़ा अंतर है। यह अंतर देश की आर्थिक विकास और तकनीकी प्रगति के लिए एक गंभीर चुनौती बन रहा है।

रोजगार क्षमता की चुनौती:

भारत हर साल लगभग 15 लाख इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स तैयार करता है, लेकिन उनमें से बहुत कम को नौकरी मिलती है। TeamLease की रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स में 60% से अधिक रोजगार योग्य होते हैं, लेकिन केवल 45% ही इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करते हैं। इस वित्तीय वर्ष में 15 लाख इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स में से केवल 10% के ही नौकरी पाने की उम्मीद है। इसका मुख्य कारण इन ग्रेजुएट्स के बीच स्किल्स की कमी बताया जा रहा है।

TeamLease की रिपोर्ट में कहा गया है, “इंजीनियरिंग भारत के विकास की एक मजबूत नींव रही है और यह सबसे पसंदीदा करियर ऑप्शन में से एक है। हालांकि, इतने बड़े पैमाने पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स होने के बावजूद, उनकी रोजगार क्षमता एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।”

NASSCOM ने अनुमान लगाया है कि भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर को अगले 2-3 साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य नई तकनीकों में एडवांस्ड स्किल्स वाले 10 लाख से अधिक इंजीनियर्स की जरूरत होगी। इसके साथ ही, डिजिटल टैलेंट के लिए डिमांड और सप्लाई के बीच का अंतर 2028 तक 25% से बढ़कर 30% तक हो सकता है। AI, इलेक्ट्रिक वाहन (EV), सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के बढ़ते चलन के कारण यह डिमांड और भी बढ़ रही है।

इंडस्ट्रीज में अब साइबर सिक्योरिटी, आईटी, रोबोटिक्स, और डेटा साइंस जैसे क्षेत्रों में विशेष स्किल्स की जरूरत बढ़ रही है। यह साफ है कि पारंपरिक अकेडमिक एजुकेशन अब पर्याप्त नहीं है।

स्किल गैप को कैसे दूर किया जाए?

इस अंतर को कम करने के लिए टेक्निकल एजुकेशन को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ जोड़ना जरूरी है।

TeamLease डिग्री अप्रेंटिसशिप के वाइस प्रेसिडेंट धृति प्रसन्न महंता ने कहा, “अप्रेंटिसशिप इस कमी को भरने में मदद करता है। यह छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ फॉर्मल एजुकेशन देता है, जिससे युवा प्रोफेशनल्स पहले दिन से ही काम के लिए तैयार हो जाते हैं। असली दुनिया का अनुभव और मेंटरशिप उन्हें वो जरूरी स्किल्स सिखाते हैं, जो इंडस्ट्री की बढ़ती डिमांड को पूरा कर सकें।”

रिपोर्ट के मुख्य बिंदु:

स्किल गैप: कई इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के पास वो प्रैक्टिकल स्किल्स और इंडस्ट्री-स्पेसिफिक नॉलेज नहीं होते जो एम्प्लॉयर्स को चाहिए।

बदलता जॉब मार्केट: तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी और उभरते इंडस्ट्रीज ने स्किल्स गैप को और बढ़ा दिया है।

अप्रेंटिसशिप की भूमिका:

अंतर को भरना: अप्रेंटिसशिप अकादमिक लर्निंग को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ जोड़कर स्किल्स गैप को कम करने का समाधान देता है।
इंडस्ट्री-स्पेसिफिक स्किल्स: अप्रेंटिसशिप युवा इंजीनियर्स को वो स्किल्स और अनुभव देता है, जिसकी आज के कॉम्पिटिटिव जॉब मार्केट में जरूरत है।

इंडस्ट्री की डिमांड और भविष्य:

बढ़ती डिमांड: भारत की टेक्नोलॉजी सेक्टर को एडवांस्ड स्किल्स वाले 10 लाख से अधिक इंजीनियर्स की जरूरत होगी।
स्किल्स की कमी: डिजिटल टैलेंट के लिए डिमांड और सप्लाई का अंतर बढ़ रहा है, जिससे इंडस्ट्रीज को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

समाधान की दिशा में कदम:

  • इंजीनियरिंग कोर्सेज को इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार अपडेट करना होगा ताकि ग्रेजुएट्स के पास सही स्किल्स हों।
  • अकादमिक संस्थानों और इंडस्ट्रीज के बीच मजबूत साझेदारी से स्किल्स डेवलपमेंट और ज्ञान का आदान-प्रदान हो सकेगा।
  • अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देना और कंपनियों और अप्रेंटिस दोनों के लिए समर्थन प्रदान करना स्किल्स गैप को कम करने में मदद कर सकता है।

First Published - September 16, 2024 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट