facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Cinema Lovers Day: इस शुक्रवार 31 मई को सिर्फ 99 रुपये में PVR-INOX में देखें कोई भी फिल्म!

Cinema Lovers Day: इस बार सिनेमा लवर्स डे 4000 से ज्यादा सिनेमाघरों में मनाया जाएगा

Last Updated- May 29, 2024 | 4:40 PM IST
Cinema Lovers Day

बड़ी स्क्रीन का मजा लेने के लिए अपने कैलेंडर में शुक्रवार, 31 मई को जरूर मार्क कर लीजिए! सिनेमा लवर्स डे पर, हिस्सा लेने वाले सिनेमाघरों में सिनेमा टिकट सिर्फ ₹99 में मिलेंगे! आप नई रिलीज़ देख सकते हैं या अपनी पसंदीदा फिल्मों को फिर से कम दाम में देख सकते हैं।

ये डिस्काउंट फिल्म इंडस्ट्री के लिए मुश्किल दौर के बाद दिया जा रहा है। पहली तिमाही में हिंदी और दूसरी भाषाओं की फिल्मों को दर्शकों का ध्यान खींचने में नाकामयाबी मिली। हॉलीवुड फिल्मों की कम रिलीज ने भी टिकटों की बिक्री को प्रभावित किया। साथ ही, हो रहे राष्ट्रीय चुनावों ने भी नई फिल्मों की रिलीज को प्रभावित किया है।

इस बार सिनेमा लवर्स डे 4000 से ज्यादा सिनेमाघरों में मनाया जाएगा, जिनमें PVR-INOX, CINEPOLIS, MIRAJ, CITYPRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, MOVIEMAX, WAVE, M2K, DELITE जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

आप BookMyShow जैसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बुकिंग कर सकते हैं या सीधे सिनेमा की वेबसाइट/काउंटर पर जाकर टिकट ले सकते हैं। याद रखें, ₹99 की कीमत सभी फिल्मों पर लागू होती है, लेकिन प्रीमियम फॉर्मेट (IMAX आदि) को छोड़कर। ऑनलाइन बुकिंग करने पर थोड़ा अतिरिक्त शुल्क लग सकता है। इस शुल्क से बचने के लिए आप सीधे सिनेमा के काउंटर पर जाकर टिकट ले सकते हैं और फिल्म का मज़ा ले सकते हैं!

कौन सी फिल्में चलेंगी?

सिनेमा लवर्स डे पर कौन सी फिल्में दिखाई जाएंगी, इसकी घोषणा सिनेमाघर खुद करेंगे। फिल्मों की पूरी लिस्ट और शो टाइम जानने के लिए उनके वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज और ऐप्स देखें। लेटेस्ट अपडेट और रोमांचक घोषणाओं के लिए हैशटैग #CinemaLoversDay को फॉलो करें।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म:

आप BookMyShow, PayTM, और Amazon Pay जैसे लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आसानी से ₹99 की टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, कई सिनेमा चैन भी अपनी वेबसाइट पर सीधे बुकिंग की सुविधा दे सकती हैं।

क्या शामिल है?

सभी फिल्में: सिनेमा लवर्स डे पर चलने वाली सभी फिल्मों पर ₹99 का ऑफर लागू होता है, चाहे शो टाइम कोई भी हो। इसका मतलब है कि आप अपनी पसंद की कोई भी फिल्म देख सकते हैं।

क्या शामिल नहीं है?

प्रीमियम फॉर्मेट: यह ऑफर IMAX और रिक्लाइनर जैसी प्रीमियम मूवी फॉर्मेट के लिए लागू नहीं होता है। अगर आप यही फॉर्मेट चुनते हैं, तो आपको नियमित टिकट कीमत चुकानी होगी।

अतिरिक्त शुल्क:

कन्वीनियंस फीस और जीएसटी: यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि ₹99 की कीमत में ऑनलाइन बुकिंग के दौरान लगने वाले कन्वीनियंस फीस या जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) शामिल नहीं हैं। ये अतिरिक्त शुल्क आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफॉर्म के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।

पैसे बचाने की सलाह:

सिनेमा काउंटर से टिकट खरीदें: अगर आप कन्वीनियंस फीस से बचना चाहते हैं, तो आप सीधे सिनेमा के काउंटर पर जाकर सिनेमा लवर्स डे का टिकट खरीद सकते हैं। इस तरह, आपको सिर्फ ₹99 ही देने होंगे।

First Published - May 29, 2024 | 4:40 PM IST

संबंधित पोस्ट