facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार किया

Budget 2024: महंगाई ने आपकी कमाई को कैसे किया कम? एक रियल्टी चेक

करदाताओं की उम्मीदें और टैक्स स्लैब में संभावित बदलाव

Last Updated- July 23, 2024 | 12:02 PM IST
Tata Communications profit growth

चित्रा, अब एक 35 साल की शादीशुदा महिला हैं, जो दिल्ली में अपने 3 साल के बच्चे के साथ रहती हैं। साल 2013 में उनकी कमाई 30,000 रुपये महीना थी। उस वक्त, एक अकेली महिला होने के नाते और कम ज़िम्मेदारियों के साथ, यह रकम उनके किराए, किराने के सामान, यात्रा और कुछ मनोरंजन के खर्चों को आसानी से पूरा कर देती थी।

अब साल 2024 की बात करें तो चित्रा की कमाई बढ़कर 50,000 रुपये महीना हो गई है। पहली नज़र में तो ऐसा लगता है कि उनकी कमाई में लगभग 67% की अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन हकीकत में महंगाई की वजह से स्थिति कुछ और ही है।

महंगाई का असर

साल 2013 में 30,000 रुपये की खरीदारी की क्षमता ज्यादा थी, जिससे चित्रा अपनी जरूरत के हिसाब से सामान और सेवाएं खरीद सकती थीं। महंगाई, यानी सामान और सेवाओं की कीमतों में समय के साथ बढ़ोतरी, ने इस खरीदारी की क्षमता को कम कर दिया है।

इसे अच्छे से समझने के लिए हम लागत महंगाई सूचकांक (CII) का इस्तेमाल करेंगे। साल 2013 में CII 200 था और साल 2024 में यह 363 है।

यह भी पढ़ें: Budget 2024: बजट में शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान: वित्त मंत्री

आइए देखते हैं कि चित्रा की 2013 की कमाई आज के हिसाब से कितनी होती है:

महंगाई का सच

साल 2013 में 30,000 रुपये की कीमत आज के 54,450 रुपये के बराबर है। यानी महंगाई की वजह से पैसे की असली कीमत कम हो गई है। चित्रा की कमाई अब 50,000 रुपये है, जो कि 54,450 रुपये से कम है। इसका मतलब है कि असल में उनकी कमाई पहले से कम हो गई है, भले ही रुपये के नोट ज़्यादा हो गए हों।

2013 में जो चीज़ें 1 रुपये में मिल जाती थीं, उन्हें आज खरीदने के लिए आपको 55 पैसे ज़्यादा देने होंगे। इसलिए अगर चित्रा को पहले जैसी ज़िंदगी जीनी है तो उन्हें 54,450 रुपये कमाने चाहिए थे, न कि 50,000 रुपये। कमाई बढ़ती है लेकिन सामान की कीमतें भी बढ़ जाती हैं, जिससे असल में हमारे हाथ में कम पैसे बचते हैं।

अब सबकी नज़रें बजट पर हैं, उम्मीद है सरकार कुछ राहत देगी। 25 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Budget में रोजगार पर FM सीतारमण का बड़ा ऐलान, युवाओं के लिए 3 बड़ी योजनाएं शुरू करेगी सरकार

करदाताओं को क्या उम्मीदें हैं?

Bankbazaar.com के सीईओ आदिल शेट्टी का कहना है, “टैक्स भरने वालों को पुरानी कर व्यवस्था में ज़्यादा छूट की उम्मीद है और नई व्यवस्था में भी ये आशा है कि ज़्यादा कमाई पर कम टैक्स देना होगा।”

पुरानी और नई कर व्यवस्था में क्या अंतर है?

पुरानी कर व्यवस्था:

इसमें कई तरह की छूट मिलती हैं, जैसे घर या गाड़ी के लोन की किस्तें, बीमा का प्रीमियम, टैक्स बचाने के लिए निवेश (पीएफ, ट्यूशन फीस, मेडिकल खर्च आदि)।

बैंक बाज़ार के प्राइमर बजट 2024 के अनुसार, “ये छूट काफी बड़ी होती हैं और टैक्स कम करने में मदद करती हैं। कई लोग नई व्यवस्था से ज़्यादा इसी व्यवस्था को पसंद करते हैं क्योंकि नई व्यवस्था में कम छूट मिलती है। पुरानी व्यवस्था में 2013 से ही टैक्स स्लैब (कमाई के आधार पर टैक्स की दरें) वही हैं और महंगाई के हिसाब से इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए लोगों को ज़्यादा टैक्स देना पड़ता है, भले ही सामानों की कीमतें बढ़ गई हों।”

नई कर व्यवस्था:

पहली नज़र में लगता है कि नई कर व्यवस्था महंगाई को ध्यान में रखती है। लेकिन इसका फायदा सिर्फ 15 लाख रुपये तक की कमाई पर ही मिलता है। 15 लाख से ज़्यादा कमाई पर नई व्यवस्था में भी महंगाई के हिसाब से कोई छूट नहीं मिलती है।

टैक्स की दरें 2013-14 से जस की तस

साल 2013 से अब तक टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि इस बीच कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपकी कमाई 10 लाख रुपये सालाना है, तो पुरानी व्यवस्था में आपको 1.17 लाख रुपये टैक्स देना होगा, यानी 11.7% टैक्स। लेकिन नई व्यवस्था में आपको सिर्फ 62,400 रुपये टैक्स देना होगा, यानी 6.24% टैक्स। लेकिन अगर हम महंगाई को ध्यान में रखें तो 2013 के 10 लाख रुपये आज के 5.5 लाख रुपये के बराबर हैं। इसका मतलब है कि पुरानी व्यवस्था में असल में आप 21% टैक्स दे रहे हैं, जबकि नई व्यवस्था में 11.3%।

अगर आपकी कमाई 50 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच है, तो ये असली टैक्स की दर 55% से 58% तक पहुंच जाती है! बैंक बाज़ार की रिपोर्ट कहती है कि साल 2013 में ही सरकार ने टैक्स की दरों में कुछ बदलाव किए थे, लेकिन उसके बाद से कुछ नहीं किया गया है।

महंगाई और ज़्यादा टैक्स

नई टैक्स व्यवस्था को देखने पर लगता है कि इसमें महंगाई का ध्यान रखा गया है। लेकिन अगर हम गौर से देखें तो पता चलता है कि इसका फायदा सिर्फ 15 लाख रुपये तक की कमाई वालों को ही मिल रहा है। इससे ज़्यादा कमाने वालों को महंगाई की वजह से मिलने वाली कोई राहत नहीं है। पुरानी व्यवस्था में तो 5 लाख रुपये से ज़्यादा कमाने वालों को पहले से ही कोई राहत नहीं मिल रही थी।

अगर हम मान लें कि टैक्स की दरों में महंगाई के हिसाब से कोई बदलाव नहीं हुआ है और पुराने आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि हम ज़्यादा टैक्स दे रहे हैं। पुरानी व्यवस्था में 5 लाख रुपये से ज़्यादा कमाने पर ज़्यादा टैक्स लगता था। नई व्यवस्था में ये सीमा 15 लाख रुपये कर दी गई है।

उदाहरण के लिए, अगर आपकी कमाई 10 लाख रुपये सालाना है तो पुरानी व्यवस्था में आपको 43,226 रुपये ज़्यादा टैक्स देना पड़ रहा है, यानी हर महीने 3,602 रुपये। अगर आपकी कमाई 20 लाख रुपये सालाना है तो पुरानी व्यवस्था में आपको 1,84,000 रुपये और नई व्यवस्था में 67,978 रुपये ज़्यादा टैक्स देने पड़ रहे हैं।

बैंक बाज़ार का कहना है कि सरकार को कुछ बदलाव करने चाहिए:

  • 18 लाख रुपये से ज़्यादा कमाई पर 30% टैक्स होना चाहिए और 9 लाख रुपये से ज़्यादा कमाई पर 20% टैक्स।
  • ज़्यादा कमाई वाले लोग पुरानी टैक्स व्यवस्था को ही पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें मिलने वाली छूट अच्छी हैं। सरकार को इन टैक्स स्लैब को बदलना चाहिए।
  • अभी 2.5 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता है। इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाना चाहिए।
  • इसके अलावा, 5 लाख से 9 लाख रुपये की कमाई पर 5 से 10% टैक्स, 9 लाख से 18 लाख रुपये पर 20% टैक्स और 18 लाख रुपये से ज़्यादा पर 30% टैक्स होना चाहिए।

टैक्स में छूट बढ़ाने की ज़रूरत

रिपोर्ट में कुछ छूटों को बढ़ाने की बात कही गई है:

  • 80C वाली छूट: इस छूट को मौजूदा 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर कम से कम 2 लाख रुपये किया जाना चाहिए। ये सीमा साल 2014 से नहीं बदली गई है।
  • 80D वाली छूट: बीमा का प्रीमियम बढ़ने की वजह से 80D वाली छूट को आम लोगों के लिए 50,000 रुपये और बुज़ुर्गों के लिए 1 लाख रुपये किया जाना चाहिए।
  • घर के लोन पर ब्याज और मूलधन की अदायगी: इसे अलग से देखा जाना चाहिए और इसे 5 लाख रुपये तक बढ़ाया जाना चाहिए।
  • 87A वाली छूट: इसे बढ़ाकर 6.3 लाख रुपये तक किया जाना चाहिए। आखिरी बार इसे 2019 में बदला गया था।

नया भारत चाहता है: बजट 2024 में ये हो

नए भारत को तेज़ी से बढ़ने के लिए कुछ खास चीज़ों की ज़रूरत है:

 

पेपरलेस और किसी भी लोकेशन पर होते हुए लोन: वीडियो केवाईसी जैसी तकनीक से लोगों को आसानी से लोन मिलना चाहिए। इससे नई तकनीकें बनेंगी और लोगों को सुविधा होगी।

  • फिनटेक को महत्व दें: सरकार को फिनटेक कंपनियों को ज़्यादा महत्व देना चाहिए।
  • डिजिटल भारत: इंडिया स्टैक जैसी पहल को आगे बढ़ाना चाहिए। इससे लोन लेना आसान होगा और देश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।
  • बैंक और फिनटेक साथ काम करें: बैंकों और अच्छे फिनटेक कंपनियों को साथ मिलकर काम करने के लिए अच्छे मंच बनाने चाहिए।
  • स्टार्टअप्स को मदद: फिनटेक और छोटे कारोबार शुरू करने वाली कंपनियों को टैक्स में छूट और अच्छी नीतियों से मदद करनी चाहिए। इससे नई चीज़ें बनेंगी और देश में पैसा आएगा।

सरकार को क्या करना चाहिए?

रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार को कुछ और काम करने चाहिए:

  • बैंक और फिनटेक साथ काम करें: रिजर्व बैंक को ऐसे नियम बनाने चाहिए जिससे बैंक और फिनटेक कंपनियां मिलकर काम कर सकें। इससे नई चीज़ें बनेंगी और ज़्यादा से ज़्यादा लोग बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • डिजिटल लॉकर: डिजिटल लॉकर को इनकम टैक्स और प्रॉविडेंट फंड से जोड़ा जाना चाहिए। इससे लोगों के लिए अपने दस्तावेज़ संभालना आसान हो जाएगा।
  • फिनटेक के लिए पैसा: सरकार ने “अनुसंधान” के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड बनाया है। इसमें से 25% रुपये फिनटेक कंपनियों को दिए जाने चाहिए।
  • बच्चों को पैसों की जानकारी: बच्चों को स्कूल में ही पैसों के बारे में सिखाया जाना चाहिए। इससे वो बड़े होकर पैसों का सही इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • शेयरों पर टैक्स: जिन शेयरों को बाज़ार में नहीं बेचा जाता है, उन पर लगने वाले लंबे समय के लिए टैक्स को भी वैसे ही किया जाना चाहिए जैसे बाज़ार वाले शेयरों पर लगता है। इससे फिनटेक कंपनियों में पैसा आएगा।

बैंक बाज़ार के सीईओ आदिल शेट्टी का कहना है कि ज़्यादातर लोग पुरानी टैक्स व्यवस्था को ही पसंद करते हैं, भले ही इसमें महंगाई को ध्यान में नहीं रखा गया है। इसलिए सरकार को नई व्यवस्था में ज़्यादा छूट देनी चाहिए। इससे लोग नई व्यवस्था को ज़्यादा पसंद करेंगे।

First Published - July 23, 2024 | 12:02 PM IST

संबंधित पोस्ट