facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Billionaire MLAs: भारत के सबसे अमीर विधायक कर्नाटक से; जानें यूपी, महाराष्ट्र के नेता किस नंबर पर

प्रति विधायक सबसे ज्यादा औसत संपत्ति वाला राज्य कर्नाटक है, जिसकी औसत संपत्ति प्रति विधायक (223 विधायक) 64.39 करोड़ रुपये है, इसके बाद आंध्र प्रदेश (174 विधायक) है

Last Updated- July 21, 2023 | 7:54 PM IST
Rs.2000 note

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच द्वारा एनालाइज किए गए आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर विधायक हैं।

चुनाव आयोग को सौंपे गए उनके 2023 के हलफनामे के अनुसार, शिवकुमार के पास कुल 273 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 1,140 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। डीकेएस पर कुल 265 करोड़ रुपए की देनदारी है। लिस्ट में दूसरे स्थान पर IND के केएच पुट्टस्वामी गौड़ा हैं: जिनकी कुल संपत्ति 1,267 करोड़ रुपये है। तीसरे सबसे अमीर विधायक भी कर्नाटक से हैं। कांग्रेस के प्रियकृष्ण गोविंदराजनगर की कुल संपत्ति 1,156 करोड़ रुपये है।

सबसे ज्यादा संपत्ति वाले टॉप 10 विधायक

Highest assets
प्रति विधायक सबसे ज्यादा औसत संपत्ति वाले राज्य

प्रति विधायक सबसे ज्यादा औसत संपत्ति वाला राज्य कर्नाटक है, जिसकी औसत संपत्ति प्रति विधायक (223 विधायक) 64.39 करोड़ रुपये है, इसके बाद आंध्र प्रदेश (174 विधायक) है, जिसकी औसत संपत्ति 28.24 करोड़ रुपये है और महाराष्ट्र (284 विधायक) है, जिसकी औसत संपत्ति 23.51 करोड़ रुपये है।

विधायकों की औसत संपत्ति: टॉप पर कौन राज्य हैं?

Highest states

प्रति विधायक सबसे कम औसत संपत्ति वाले राज्य

विधायकों की सबसे कम औसत संपत्ति वाला राज्य त्रिपुरा (59 विधायक) है, जिसकी औसत संपत्ति 1.54 करोड़ रुपये है, इसके बाद पश्चिम बंगाल (293 विधायक) है, जिसकी औसत संपत्ति 2.80 करोड़ रुपये है और केरल (135 विधायक) है, जिसकी औसत संपत्ति 3.15 करोड़ रुपये है।

राज्य विधानसभाओं के 4001 विधायकों में से 88 (2%) अरबपति हैं। वहीं, प्रति विधायक की संपत्ति का औसत 13.63 करोड़ रुपये है.

सबसे ज्यादा अरबपति विधायकों वाला राज्य

अरबपति विधायकों के मामले में कर्नाटक सबसे आगे है

कर्नाटक के 223 विधायकों में से 32 (14%), अरुणाचल प्रदेश के 59 विधायकों में से 4 (7%), आंध्र प्रदेश के 174 विधायकों में से 10 (6%), महाराष्ट्र के 284 विधायकों में से 12 (4%) , हिमाचल प्रदेश के 68 विधायकों में से 2(3%), गुजरात के 182 विधायकों में से 5(3%) और मध्य प्रदेश के 230 विधायकों में से 6(3%) ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है।

पार्टी के हिसाब से अरबपति नेता

भारत के सबसे अमीर विधायकों में चार विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि तीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं।

Billionaire netas

ADR ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी के 719 विधायक हैं, जिनमें से 33 (5 प्रतिशत) अरबपति हैं। इसके अलावा, भाजपा के 1,356 विधायकों में से 24 (2 प्रतिशत) के पास 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।

First Published - July 21, 2023 | 7:54 PM IST

संबंधित पोस्ट