1 अप्रैल, 2025 से भारत में बैंकिंग नियमों में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जो पूरे देश के खाताधारकों को प्रभावित करेंगे। ये नए नियम क्रेडिट कार्ड के फायदों, बचत खाते के नियमों, एटीएम से पैसे निकालने की नीतियों और कई अन्य चीजों पर असर डालेंगे। इन बदलावों की जानकारी रखना बहुत जरूरी है ताकि आप फाइन से बच सकें और अपने बैंकिंग सिस्टम का पूरा फायदा उठा सकें। खास तौर पर अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो नए वित्त वर्ष में लागू होने वाले कुछ अहम बदलावों को जरूर समझ लें।
नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही कई बड़े बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), IDFC फर्स्ट बैंक, और एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं। ये बदलाव फीस, रिवॉर्ड पॉइंट्स और अन्य लाभों से जुड़े होंगे। आइए, इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़े बदलावों को एक-एक करके देखते हैं।
Also Read: जॉब मिलते ही करें ये 5 जरूरी फैसले; फ्यूचर बनेगा सेफ, नहीं होगी पैसों की दिक्कत
SBI अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए कुछ खास लेनदेन पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स को कम करने जा रहा है। अगर आपके पास सिम्पलीक्लिक SBI कार्ड है, तो अब स्विगी पर खर्च करने पर आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स की जगह सिर्फ 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। यानी पहले की तुलना में आधे अंक। हालांकि, कुछ पार्टनर ब्रांड्स जैसे मिंत्रा, बुकमायशो और अपोलो 24 पर आपको पहले की तरह 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे। इसका मतलब है कि अगर आप इन ब्रांड्स पर खर्च करते हैं, तो आपको अभी भी पुराने फायदे मिलेंगे, लेकिन स्विगी पर खर्च करने वालों को नुकसान होगा।
अगर आपके पास एयर इंडिया SBI क्रेडिट कार्ड है, तो आपके लिए भी बुरी खबर है। इन कार्ड्स पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स में बड़ी कटौती की जा रही है। मिसाल के तौर पर, एयर इंडिया SBI प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को अब एयर इंडिया की टिकट बुकिंग पर हर 100 रुपये खर्च करने पर 15 की जगह सिर्फ 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। यानी पहले के मुकाबले एक तिहाई लाभ। वहीं, एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड वालों को हर 100 रुपये पर 30 की जगह अब 10 पॉइंट्स मिलेंगे। यह बदलाव उन लोगों के लिए बड़ा झटका है जो एयर इंडिया से अक्सर यात्रा करते हैं और रिवॉर्ड पॉइंट्स का फायदा उठाते हैं।
विस्तारा और एयर इंडिया के मर्जर के बाद एक्सिस बैंक अपने विस्तारा क्रेडिट कार्ड के फायदों में बदलाव कर रहा है। 18 अप्रैल, 2025 से जिन लोगों का कार्ड रिन्यू होगा, उन्हें अच्छी खबर यह है कि सालाना फीस नहीं देनी पड़ेगी। लेकिन इसके साथ ही कुछ बड़े नुकसान भी हैं। मसलन, अब कार्डधारकों को मुफ्त महाराजा क्लब टियर मेंबरशिप नहीं मिलेगी, जो पहले एक बड़ा फायदा थी। यह बदलाव उन लोगों को प्रभावित करेगा जो इस कार्ड के जरिए यात्रा से जुड़े खास लाभ लेते थे।
IDFC फर्स्ट बैंक भी अपने क्लब विस्तारा क्रेडिट कार्ड में बड़े बदलाव कर रहा है। 31 मार्च, 2025 से इस कार्ड पर माइलस्टोन रिवॉर्ड्स बंद हो जाएंगे। यानी इसके बाद आपको खर्च के आधार पर कोई खास बोनस नहीं मिलेगा। हालांकि, 31 मार्च तक आप महाराजा पॉइंट्स कमा सकते हैं। लेकिन इसके बाद यह कार्ड धीरे-धीरे बंद हो जाएगा। इसके साथ ही क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप और मुफ्त वाउचर्स जैसे प्रीमियम इकोनॉमी टिकट और क्लास अपग्रेड वाउचर भी खत्म हो जाएंगे।
अगर आप 31 मार्च, 2025 के बाद अपना कार्ड रिन्यू करते हैं, तो IDFC फर्स्ट बैंक पहले साल की सालाना फीस माफ कर देगा। लेकिन यात्रा से जुड़े कई बड़े फायदे, खासकर विस्तारा से संबंधित लाभ, अब उपलब्ध नहीं होंगे।
ये सारे बदलाव खाताधारकों के लिए कई तरह से असर डाल सकते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी, टिकट बुकिंग या यात्रा के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स पर निर्भर हैं, तो अब आपको कम लाभ मिलेगा। उदाहरण के लिए, SBI कार्ड यूजर्स को स्विगी पर खर्च करने से पहले की तरह फायदा नहीं होगा, और एयर इंडिया कार्ड यूजर्स को टिकट बुकिंग पर कम पॉइंट्स मिलने से नुकसान होगा। इसी तरह, एक्सिस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक के विस्तारा कार्ड यूजर्स को मुफ्त मेंबरशिप और वाउचर्स जैसे लाभ गंवाने पड़ेंगे, हालांकि सालाना फीस माफ होने से कुछ राहत मिलेगी।
इन बदलावों से बचने और अपने फायदे को अधिकतम करने के लिए आपको कुछ कदम उठाने चाहिए। सबसे पहले, अपने क्रेडिट कार्ड के नए नियमों को अच्छे से पढ़ लें। बैंक की वेबसाइट या कस्टमर केयर से जानकारी लें। दूसरा, अगर आपको लगता है कि मौजूदा कार्ड से अब पहले जैसा फायदा नहीं मिलेगा, तो दूसरे बैंकों के क्रेडिट कार्ड ऑफर्स की तुलना करें। तीसरा, अपने खर्च करने की आदतों को इन नए नियमों के हिसाब से ढालें। मिसाल के तौर पर, अगर स्विगी पर कम रिवॉर्ड मिल रहे हैं, तो मिंत्रा या बुकमायशो जैसे प्लेटफॉर्म्स पर खर्च बढ़ाएं जहां अभी भी 10X पॉइंट्स मिल रहे हैं।