facebookmetapixel
अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग

कौन-से अस्पताल में चलता है आयुष्मान कार्ड? जानिए पूरी प्रक्रिया एक क्लिक में

PM Ayushman Yojana: इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज विभिन्न पैनल वाले अस्पतालों में मिलता है।

Last Updated- April 20, 2025 | 3:56 PM IST
Ayushman Bharat
Representative Image

देश में लगातार बढ़ते मेडिकल खर्च आम आदमी की जेब पर भारी पड़ते जा रहे हैं। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस एक राहत का जरिया बन सकता है, लेकिन हर किसी के लिए महंगे प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस लेना संभव नहीं होता। खासतौर से उन लोगों के लिए, जिनकी इनकम सीमित है और जो अपनी सैलरी का बड़ा हिस्सा इलाज पर खर्च नहीं कर सकते।

ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार की Ayushman Bharat Yojana (PMJAY) एक संजीवनी के समान है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज विभिन्न पैनल वाले अस्पतालों में मिलता है। अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं और इसके जरिए इलाज कराने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले ये जरूर जान लें कि आपके इलाके में कौन-कौन से अस्पताल इस योजना के तहत इलाज कर रहे हैं।

घर बैठे जानिए नजदीकी अस्पतालों की लिस्ट

अब आपको अलग-अलग अस्पतालों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही आसानी से ये जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपके जिले में कौन-से अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं। इसके लिए सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

कैसे करें पता? जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया

  • सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आपको ‘Find Hospital’ का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना राज्य, जिला, अस्पताल का प्रकार (सरकारी या निजी) जैसी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद Empanelment Type में PMJAY विकल्प का चयन करें।
  • फिर कैप्चा कोड भरें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपके इलाके के सभी पैनल अस्पतालों की सूची सामने आ जाएगी।

इमरजेंसी से पहले तैयारी जरूरी

ध्यान रखें कि किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में वक्त बेहद अहम होता है। इसलिए पहले से ही यह जानकारी ले लेना समझदारी होगी कि किस अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज हो सकता है। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि आपको सही अस्पताल तक पहुंचने में भी परेशानी नहीं होगी।

कौन ले सकता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ?

  • भारतीय नागरिकता अनिवार्य: योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो भारत के वैध नागरिक या निवासी हैं।

  • आय की सीमा अलग-अलग: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आय की सीमा अलग-अलग तय की गई है। पात्रता जांचने के लिए परिवार की वार्षिक आय को ध्यान में रखा जाएगा।

  • वरिष्ठ नागरिकों को विशेष छूट: अगर कोई व्यक्ति 70 वर्ष या उससे अधिक आयु का है, तो उसे आय के आधार पर पात्रता नहीं देखनी होगी। ऐसे बुजुर्गों को बिना किसी आय प्रमाण के योजना का कार्ड मिल सकता है।

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

  • ₹5 लाख तक का सालाना स्वास्थ्य बीमा कवर: हर लाभार्थी परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

  • नगद रहित इलाज की सुविधा: योजना के तहत जरूरतमंदों को अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज के लिए जेब से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। सारा खर्च योजना के तहत कवर किया जाएगा।

  • मुफ्त दवाइयां और चेकअप: इस योजना में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक दवाइयों की भी सुविधा मिलती है।

  • आपातकालीन इलाज में भी मदद: किसी भी इमरजेंसी स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने पर योजना के अंतर्गत बीमा कवर का लाभ मिलेगा। यह खासतौर पर कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के लिए बेहद फायदेमंद है।

First Published - April 20, 2025 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट