facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Aditya Birla Sun Life AMC ने लॉन्च किया डिफेंस इंडेक्स फंड: क्या निवेश करना सही रहेगा?

आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड। नया फंड ऑफर (NFO) 9 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 23 अगस्त, 2024 को बंद हो जाएगा।

Last Updated- August 21, 2024 | 5:36 PM IST
Aditya Birla Capital's shares rose 10 percent on Macquarie's report, target price, rating...many things written in the note Macquarie की रिपोर्ट पर 10 फीसदी चढ़े आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर, टारगेट प्राइस, रेटिंग...नोट में लिखी कई बातें

अदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC ने निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को ट्रैक करने वाले एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड के लॉन्च की घोषणा की है। अदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड का लक्ष्य बढ़ते डिफेंस सेक्टर का लाभ उठाना है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब भारत का डिफेंस सेक्टर सरकार के आत्मनिर्भरता और आधुनिकीकरण के प्रयास से तेजी रूप से बदल रहा है।

भारत सरकार डिफेंस सेक्टर पर बहुत पैसा खर्च कर रही है। हर साल रक्षा पर खर्च होने वाला पैसा बढ़ता जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ सालों में (FY24-30), रक्षा पर खर्च हर साल लगभग 15% बढ़ जाएगा। यह दिखाता है कि डिफेंस सेक्टर में निवेश करना बहुत अच्छा मौका हो सकता है।

यह फंड निवेशकों को भारत के डिफेंस सेक्टर में योगदान देने वाली विभिन्न कंपनियों में निवेश करने का मौका देता है। इन कंपनियों में विमान बनाने वाली, जहाज बनाने वाली, इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली और अन्य रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियां शामिल हैं।

अदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ए बालासुब्रमण्यन ने कहा, सरकार ने आंतरिक जरूरतों को पूरा करने, आयात पर निर्भरता कम करने और बढ़ती वैश्विक मांग के लिए उत्पादन करने के लिए डिफेंस सेक्टर में अपना निवेश काफी बढ़ा दिया है। इस क्षेत्र में प्रवेश करना मुश्किल है क्योंकि यहां ज्यादा पैसा निवेश करना होता है और उत्पादों के प्रकार लगातार बदलते रहते हैं।

यहां आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड के बारे में डिटेल दिया गया है:

स्कीम का नाम: आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड। नया फंड ऑफर (NFO) 9 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 23 अगस्त, 2024 को बंद हो जाएगा।

निवेश का उद्देश्य: इस योजना का लक्ष्य है कि आपको उतना ही रिटर्न मिले जितना निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में शामिल कंपनियों को मिलता है। लेकिन यह कोई गारंटी नहीं है कि आपको जरूर इतना ही रिटर्न मिलेगा। AMC ने कहा कि यह योजना अपने निवेश उद्देश्य को पूरा करेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

स्कीम का प्रकार: ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड

इंडेक्स कंस्ट्रक्शन: इस स्कीम में निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में शामिल 95 प्रतिशत से अधिक इक्विटी में निवेश किया जाएगा। इंडेक्स के कंपोनेंट का चयन निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स के 750 शेयरों के समूह से किया जाता है। इसमें कम से कम 10 ऐसे शेयर चुने जाते हैं जो भारतीय रक्षा निर्माताओं के सोसाइटी में शामिल हों और जो अपनी कमाई का कम से कम 10 प्रतिशत डिफेंस सेक्टर से प्राप्त करते हों। शेयरों का वजन फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन पर आधारित होगा। इसमें अधिकतम 30 शेयरों का चयन किया जाएगा और किसी भी एक शेयर का वजन 20 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा।

फंड मैनेजर: फंड का मैनेजमेंट हरेश मेहता द्वारा किया जाएगा।

लोड स्ट्रक्चर:

लंप सम: न्यूनतम 500 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में।

मासिक/साप्ताहिक सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP): न्यूनतम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में।

कौन निवेश कर सकता है?

आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड का यह नया फंड ऑफर (NFO) उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लंबी अवधि के लिए पूंजी वृद्धि की तलाश कर रहे हैं और जो इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना चाहते हैं। यह फंड अलग-अलग बिजनेस साइकल के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों और शेयरों के बीच डायनेमिक आवंटन के माध्यम से बिजनेस साइकल को नेविगेट करने पर फोकस है।

कंपनी का कहना है कि निवेशकों को किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से परामर्श करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह फंड उनके निवेश लक्ष्यों और जोखिम सहने की क्षमता के अनुरूप है या नहीं।

First Published - August 21, 2024 | 5:36 PM IST

संबंधित पोस्ट