facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

शादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

शादी से पहले वित्तीय बातचीत और तैयारी ही तलाक जैसी स्थितियों में आर्थिक स्थिरता की कुंजी है।

Last Updated- September 27, 2025 | 4:36 PM IST
46% women left work after marriage 42% men took loans for divorce: Survey
Representative Image

एक नए सर्वे में सामने आया है कि अधिकतर जोड़े अपने तलाक के पीछे वित्तीय विवाद या पैसों से जुड़ी असमानताओं को जिम्मेदार मानते हैं।

फाइनेंस एडवाइजरी कंपनी की पत्रिका 1 Finance Magazine ने टियर-1 और टियर-2 शहरों में तलाकशुदा या तलाक के लिए फाइल करने वाले 1,258 लोगों से सवाल किए।

महत्वपूर्ण आंकड़े

  • लगभग 46% महिलाएं शादी के बाद अपना काम कम कर देती हैं या पूरी तरह छोड़ देती हैं।

  • 42% पुरुषों ने अलिमनी या कानूनी खर्चों के लिए लोन लिया।

  • अलिमनी देने वाले पुरुषों में 29% का नेट वर्थ तलाक के बाद निगेटिव हो गया।

  • पुरुषों की 38% सालाना आय मेंटेनेंस में चली जाती है।

  • तलाक पर खर्च: महिलाओं में 19% ने 5 लाख रुपये से अधिक खर्च किया, जबकि पुरुषों में यह आंकड़ा 49% है।

  • 53% महिलाओं ने अपने पति की कुल संपत्ति का आधा या उससे अधिक अलिमनी के रूप में पाया। 26% मामलों में यह राशि पति की पूरी संपत्ति से भी ज्यादा थी।

वित्तीय मतभेद सबसे बड़ी वजह
सर्वे के अनुसार, वित्तीय असंगति अक्सर शादी टूटने का कारण बनती है।

  • दोनों लिंगों के 67% लोगों ने कहा कि उनके बीच अक्सर पैसों को लेकर बहस होती थी।

  • 43% ने सीधे कहा कि वित्तीय विवाद या असमानताएं तलाक की वजह बनीं।

  • शादी के समय, 56% महिलाओं की आय अपने पतियों से कम थी, जबकि केवल 2% अधिक कमाती थीं।

विशेषज्ञों की सलाह

 Finance के सह-संस्थापक और सीईओ, केवल भानुशाली का कहना है, “वित्तीय असंगति तलाक के प्रमुख कारणों में से एक है। तलाक पर होने वाला खर्च स्थिति को और जटिल बना देता है।”

Also Read: Navratri Financial Tips: दशहरा पर जीत सिर्फ रावण पर नहीं, पैसों पर भी जरूरी; एक्सपर्ट के 9 मनी मैनेजमेंट मंत्र

व्यक्तिगत वित्त के लिए सबक

  • शादी से पहले पैसों पर स्पष्ट चर्चा करें।

  • पुराने कर्ज और भविष्य की बचत की जिम्मेदारियों को तय करें।

  • दोनों के माता-पिता की देखभाल के लिए योजना बनाएं।

  • आय में उतार-चढ़ाव और जीवनशैली को लेकर सहमति बनाएं।

  • लंबी अवधि के निवेश और वित्तीय योजनाओं पर चर्चा करें।

शादी से पहले वित्तीय अपेक्षाओं को समझना महंगा झगड़ा और तनाव कम कर सकता है, साथ ही तलाक की स्थिति में आर्थिक स्थिरता बनाए रख सकता है।

First Published - September 27, 2025 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट