facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

शादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

शादी से पहले वित्तीय बातचीत और तैयारी ही तलाक जैसी स्थितियों में आर्थिक स्थिरता की कुंजी है।

Last Updated- September 27, 2025 | 4:36 PM IST
46% women left work after marriage 42% men took loans for divorce: Survey
Representative Image

एक नए सर्वे में सामने आया है कि अधिकतर जोड़े अपने तलाक के पीछे वित्तीय विवाद या पैसों से जुड़ी असमानताओं को जिम्मेदार मानते हैं।

फाइनेंस एडवाइजरी कंपनी की पत्रिका 1 Finance Magazine ने टियर-1 और टियर-2 शहरों में तलाकशुदा या तलाक के लिए फाइल करने वाले 1,258 लोगों से सवाल किए।

महत्वपूर्ण आंकड़े

  • लगभग 46% महिलाएं शादी के बाद अपना काम कम कर देती हैं या पूरी तरह छोड़ देती हैं।

  • 42% पुरुषों ने अलिमनी या कानूनी खर्चों के लिए लोन लिया।

  • अलिमनी देने वाले पुरुषों में 29% का नेट वर्थ तलाक के बाद निगेटिव हो गया।

  • पुरुषों की 38% सालाना आय मेंटेनेंस में चली जाती है।

  • तलाक पर खर्च: महिलाओं में 19% ने 5 लाख रुपये से अधिक खर्च किया, जबकि पुरुषों में यह आंकड़ा 49% है।

  • 53% महिलाओं ने अपने पति की कुल संपत्ति का आधा या उससे अधिक अलिमनी के रूप में पाया। 26% मामलों में यह राशि पति की पूरी संपत्ति से भी ज्यादा थी।

वित्तीय मतभेद सबसे बड़ी वजह
सर्वे के अनुसार, वित्तीय असंगति अक्सर शादी टूटने का कारण बनती है।

  • दोनों लिंगों के 67% लोगों ने कहा कि उनके बीच अक्सर पैसों को लेकर बहस होती थी।

  • 43% ने सीधे कहा कि वित्तीय विवाद या असमानताएं तलाक की वजह बनीं।

  • शादी के समय, 56% महिलाओं की आय अपने पतियों से कम थी, जबकि केवल 2% अधिक कमाती थीं।

विशेषज्ञों की सलाह

 Finance के सह-संस्थापक और सीईओ, केवल भानुशाली का कहना है, “वित्तीय असंगति तलाक के प्रमुख कारणों में से एक है। तलाक पर होने वाला खर्च स्थिति को और जटिल बना देता है।”

Also Read: Navratri Financial Tips: दशहरा पर जीत सिर्फ रावण पर नहीं, पैसों पर भी जरूरी; एक्सपर्ट के 9 मनी मैनेजमेंट मंत्र

व्यक्तिगत वित्त के लिए सबक

  • शादी से पहले पैसों पर स्पष्ट चर्चा करें।

  • पुराने कर्ज और भविष्य की बचत की जिम्मेदारियों को तय करें।

  • दोनों के माता-पिता की देखभाल के लिए योजना बनाएं।

  • आय में उतार-चढ़ाव और जीवनशैली को लेकर सहमति बनाएं।

  • लंबी अवधि के निवेश और वित्तीय योजनाओं पर चर्चा करें।

शादी से पहले वित्तीय अपेक्षाओं को समझना महंगा झगड़ा और तनाव कम कर सकता है, साथ ही तलाक की स्थिति में आर्थिक स्थिरता बनाए रख सकता है।

First Published - September 27, 2025 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट