facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

रॉकेट बना Zomato का शेयर, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा; पिछले 1 साल में 200 फीसदी चढ़ा

Zomato Share Price: शुक्रवार के इंंट्रा- डे ट्रेड में शेयर 165.50 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर की तुलना में 4.80 फीसदी बढ़कर 173.45 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

Last Updated- March 01, 2024 | 4:32 PM IST
Eternal Q1FY26 result:

Zomato share hits record high: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर चीते की रफ्तार से दलाल पथ पर दौड़ लगा रहा है। शुक्रवार यानी 1 मार्च के कारोबार में लगातार दूसरे सत्र में कंपनी के शेयरों में तेजी जारी रही। BSE पर, आज जोमैटो का शेयर लगभग 5 फीसदी चढ़कर 173.45 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयर बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा और कारोबार के अंत में 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 166.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

पिछले 1 साल में Zomato का शेयर 200 फीसदी चढ़ा

जोमैटो के शेयर की कीमत पिछले एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। इसकी तुलना में, बेंचमार्क निफ्टी पिछले 1 साल में 28 फीसदी बढ़ा है। अप्रैल 2023 के बाद से लगातार 11वें महीने बढ़त को बढ़ाते हुए, शेयर ने फरवरी में अब तक 14 फीसदी की छलांग लगाई है। अप्रैल 2023 और फरवरी 2024 के बीच, शेयरों में 216 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

Also read: Stock Market Update: शेयर बाजार में शानदार तेजी, Sensex-Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा Zomato का शेयर

शुक्रवार के इंंट्रा- डे ट्रेड में शेयर 165.50 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर की तुलना में 4.80 फीसदी बढ़कर 173.45 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। लाभप्रदता में सुधार और भविष्य में वृद्धि के रुझान से निवेशकों की धारणा में बदलाव आया है। जोमैटो का मार्केट कैप 1,46,849.40 रुपये है।

Zomato की फाइनैंशियल हेल्थ

जोमैटो ने वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में सालाना आधार पर (YoY) 138 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (net profit) दर्ज किया है। जबकि, कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में (Q3FY23) में 347 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। सितंबर तिमाही में (FY24Q2) में कंपनी ने घाटे से उबरते हुए 36 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 69 फीसदी बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q3FY23) में यह 1,948 करोड़ रुपये था।

First Published - March 1, 2024 | 4:32 PM IST

संबंधित पोस्ट