facebookmetapixel
Q3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?

रॉकेट बना Zomato का शेयर, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा; पिछले 1 साल में 200 फीसदी चढ़ा

Zomato Share Price: शुक्रवार के इंंट्रा- डे ट्रेड में शेयर 165.50 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर की तुलना में 4.80 फीसदी बढ़कर 173.45 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

Last Updated- March 01, 2024 | 4:32 PM IST
Eternal Q1FY26 result:

Zomato share hits record high: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर चीते की रफ्तार से दलाल पथ पर दौड़ लगा रहा है। शुक्रवार यानी 1 मार्च के कारोबार में लगातार दूसरे सत्र में कंपनी के शेयरों में तेजी जारी रही। BSE पर, आज जोमैटो का शेयर लगभग 5 फीसदी चढ़कर 173.45 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयर बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा और कारोबार के अंत में 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 166.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

पिछले 1 साल में Zomato का शेयर 200 फीसदी चढ़ा

जोमैटो के शेयर की कीमत पिछले एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। इसकी तुलना में, बेंचमार्क निफ्टी पिछले 1 साल में 28 फीसदी बढ़ा है। अप्रैल 2023 के बाद से लगातार 11वें महीने बढ़त को बढ़ाते हुए, शेयर ने फरवरी में अब तक 14 फीसदी की छलांग लगाई है। अप्रैल 2023 और फरवरी 2024 के बीच, शेयरों में 216 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

Also read: Stock Market Update: शेयर बाजार में शानदार तेजी, Sensex-Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा Zomato का शेयर

शुक्रवार के इंंट्रा- डे ट्रेड में शेयर 165.50 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर की तुलना में 4.80 फीसदी बढ़कर 173.45 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। लाभप्रदता में सुधार और भविष्य में वृद्धि के रुझान से निवेशकों की धारणा में बदलाव आया है। जोमैटो का मार्केट कैप 1,46,849.40 रुपये है।

Zomato की फाइनैंशियल हेल्थ

जोमैटो ने वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में सालाना आधार पर (YoY) 138 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (net profit) दर्ज किया है। जबकि, कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में (Q3FY23) में 347 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। सितंबर तिमाही में (FY24Q2) में कंपनी ने घाटे से उबरते हुए 36 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू 69 फीसदी बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q3FY23) में यह 1,948 करोड़ रुपये था।

First Published - March 1, 2024 | 4:32 PM IST

संबंधित पोस्ट