Stock Market Update: प्रभावी जीडीपी आंकड़ों और विदेशी निवेशकों का फिर से रुझान बढ़ने से भारतीय शेयर बाजारों में आज यानी शुक्रवार को जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।
दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,139.04 अंकों की तगड़ी छलांग लगाते हुए 73,639.34 अंक तक पहुंच गया। यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्च स्तर है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 335.85 अंक उछलकर 22,318.65 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील लगभग 2 फीसदी ऊपर हैं। टाटा मोटर्स, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो और पावर ग्रिड अन्य टॉप गेनर्स हैं। दूसरी ओर, सन फार्मा 0.8 फीसदी फिसल गया।
यह भी पढ़ें: Sadhav Shipping IPO Listing: आईपीओ की शेयर बाजार में धांसू एंट्री, 42% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
शेयर बाजारों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के पीछे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रहने के आंकड़े की प्रमुख भूमिका रही। गुरुवार को जारी यह आंकड़ा पिछले डेढ़ वर्षों में सबसे अधिक तिमाही वृद्धि दर्शाता है।
शनिवार को खुलेगा बाजार
इस शनिवार बाजार में ट्रेडिंग होगी। एक्सचेंजों ने जानकारी दी है कि डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच-ओवर के लिए दो स्पेशल सेशन रखा गया है। कल यानी 2 मार्च को शेयर बाजार का पहला सेशन सुबह 9.15 से 10 बजे तक होगा। दूसरा सेशन 11.30 से 12.30 बजे तक होगा।
यह भी पढ़ें: Stock Market Holidays in March 2024: मार्च में इस दिन BSE और NSE में नहीं होगा कारोबार, चेक करें हॉलीडे लिस्ट
ग्लोबल मार्केट से संकेट
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 83.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़कर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 3,568.11 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।