शेयर बाजार में तेजी के बीच गुरुवार को निजी क्षेत्र के येस बैंक के शेयर साल के सबसे निचले स्तर पर आ गए। बैंक के शेयर 11.89 रुपये के भाव तक आ गए थे जो पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर है। हालांकि बाद में बैंक के शेयरों की स्थिति थोड़ी सुधरी। कारोबारी दिवस के अंत में येस बैंक के शेयर 11.95 रुपये के भाव पर रहे जो एक साल से भी अधिक समय का सबसे निचला स्तर है।
येस बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 210 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। लेकिन इसके साथ सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का अनुपात 20 आधार अंक चढ़कर 15.6 फीसदी हो चुका है। ऐसा कर्जों के पुनर्गठन की वजह से हुआ है।
बैंक का बकाया सकल एनपीए 28,506 करोड़ रुपये था। इस फंसे कर्ज का एक बड़ा हिस्सा रिलायंस कैपिटल, ज़ी एंटरटेनमेंट और वीडियोकॉन जैसी कंपनियों के पास है।