facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Mutual Funds: फंडों की एसेट का 8वां हिस्सा ही संभालती हैं महिला मैनेजर

महिला फंड मैनेजरों द्वारा प्रबंधित परिसंपत्तियों में 50% की तेजी

Last Updated- March 07, 2024 | 9:53 PM IST
Mutual funds industry adds 8.1 mn new investor accounts in Apr-May FY25, Mutual Fund उद्योग ने अप्रैल-मई में 81 लाख नए निवेशक खाते जोड़े

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला फंड मैनेजर पूरे घरेलू म्युचुअल फंड उद्योग में सिर्फ 6.66 लाख करोड़ रुपये या 12.63 प्रतिशत का ही प्रबंधन करती हैं। रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं द्वारा प्रबंधित परिसंपत्तियों में एक साल पहले के मुकाबले 50 प्रतिशत तक की बड़ी तेजी आई है। दो प्रमुख महिला फंड मैनेजरों के निकलने के बाद पिछले साल इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।

उनके द्वारा सर्वाधिक परिसंपत्तियों (2.86 लाख करोड़ रुपये या 43 प्रतिशत) का प्रबंधन या सह-प्रबंधन इक्विटी और ग्रोथ सेगमेंट में किया जाता है। मॉर्निंगस्टार ने कहा है, ‘हालांकि महिलाओं द्वारा प्रबंधित/सह-प्रबंधित परिसंपत्तियां बढ़ रही हैं, लेकिन संपूर्ण उद्योग की तुलना में उनका प्रतिशत अभी मजबूत स्तर पर नहीं पहुंचा है। सकारात्मक यह है कि प्रतिशत के लिहाज से परिसंपत्तियां में पिछले दो साल के ठहराव के बाद इस साल तेजी दर्ज की गई।’

21 फंड हाउसों से 42 महिला फंड मैनेजर जुड़ी हुई हैं जबकि भारत में फंड हाउसों की कुल संख्या 40 के पार पहुंच गई है। चूंकि पिछले साल से महिला फंड मैनेजरों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ लेकिन इनका प्रतिनिधित्व 9.18 प्रतिशत से घटकर 8.88 प्रतिशत रह गया। रिपोर्ट के अनुसार, महिला फंड मैनेजरों ने प्रदर्शन भी बेहतर किया।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमारे विश्लेषण से पता चलता है कि महिला फंड मैनेजरों द्वारा प्रबंधित या सह-प्रबंधित कुल ओपन-एंडेड परिसंपत्तियों में 70 प्रतिशत ने औसत एक वर्षीय अवधि में प्रतिस्पर्धी समूह के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया, 71 प्रतिशत ने तीन साल की अवधि में बेहतर प्रदर्शन किया और पांच साल के दौरान 93.5 प्रतिशत परिसंपत्तियों ने शानदार प्रदर्शन किया।’

रिपोर्ट के अनुसार, पांच फंड हाउसों के पास तीन या उससे ज्यादा महिला फंड मैनेजर थीं। पांच फंड हाउसों के पास दो महिला फंड मैनेजर और 11 फंड हाउसों के पास कम से कम एक महिला फंड मैनेजर थी। कार्यकाल की बात करें तो 10 फंड मैनेजर पांच साल या उससे अधिक से लगातार फंडों का प्रबंधन कर रही हैं जबकि 25 ने तीन साल से कम समय से फंड प्रबंधन संभाल रही हैं।

First Published - March 7, 2024 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट