हफ्ते पहले कारोबारी दिन यानि सोमवाल 19 फरवरी को पेटीएम (Paytm) के शेयरों में बढ़त देखने को मिल सकती है। पीते कई दिनों से कंपनी के हालात कुछ खास ठीक नहीं है। RBI के एक्शन के बाद ईडी की नोटिस से कंपनी की परेशानियां काफी बढ़ी थीं।
आज के शेयर कंपनी से जुड़ी इन दो खबरों पर हलचल दिखा सकते हैं, एक- कंपनी ने एक्सिस बैंक को नोडल बैंक बनाया है, दूसरा- रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक का ऑपरेशन बंद करने के लिए समयसीमा बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है, जो पहले 29 फरवरी थी। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो शेयरों में उछाल आया भी तो ये ज्यादा टिकेगा नहीं।
बता दें, पेटीएम ने 16 फरवरी को बताया था कि पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन 15 मार्च के बाद भी काम करना जारी रखेंगे। पेटीएम के जरिये डिजिटल पेमेंट स्वीकार करने वाले मर्चेंट्स एक्सिस बैंक की मदद से ऐसा करना जारी रखेंगे। एक्सिस बैंक इसमें नोडल बैंक की भूमिका निभाएगा।
कैसा रहा है कंपनी का स्टॉक
बीते कारोबारी दिन यानी 16 फरवरी को कंपनी का शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 341.30 रुपये पर बंद हुआ था। एक्सिस बैंक को नोडल बैंक बनाने और रिजर्व बैंक द्वारा समयसीमा बढ़ाने की खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद आई थी।