facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

हमें निवेशकों का खयाल रखने की जरूरत होगी- एस रमेश

एस रमेश का कहना है कि चुनाव से पहले निजी बाजार की गतिविधियों में कुछ सुस्ती देखी जा सकती है।

Last Updated- January 16, 2024 | 11:30 PM IST
S Ramesh , MD & CEO, Kotak Investment Banking

कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी एस रमेश ने मुंबई में सुंदर सेतुरामन के साथ साक्षात्कार में बताया कि वर्ष 2023 इक्विटी पूंजी बाजार (ईसीएम) गतिविधियों के लिए शानदार रहा और इस साल भी इसमें तेजी बनी रहेगी। उनका कहना है कि चुनाव से पहले निजी बाजार की गतिविधियों में कुछ सुस्ती देखी जा सकती है। उन्होंने जिम्मेदार तरीके से मूल्य निर्धारण की जरूरत पर भी जोर दिया, जिससे निवेशक पैसा कमा सकें। उनसे बातचीत के अंश:

इक्विटी पूंजी बाजार के लिहाज से पिछला वर्ष अच्छा रहा। 2024 में हालात कैसे रहेंगे? क्या हम 2023 से बेहतर कर पाएंगे?

पिछले साल एक खास बदलाव यह देखा गया कि ज्यादातर आईपीओ ने निवेशकों को कमाई का अवसर दिया। दूसरी बात, हमने स्थानीय निवेशकों में भी अच्छा भरोसा देखा, चाहे बात म्युचुअल फंडों, बीमा कंपनियों, परिवार कार्यालयों की हो या रिटेल की। निवेश बैंकर के तौर पर हमें जिम्मेदार तरीके से मूल्य निर्धारण पर ध्यान देने की जरूरत होगी, जिससे कि निवेशक कमाई कर सकें और बाजार में बने रहने के लिए उत्साहित हों। मेरा मानना है कि अगले 12-18 महीनों के दौरान इक्विटी पूंजी बाजार की गतिविधियां मजबूत रहेंगी। सौदों का आकार काफी बड़ा है। इसलिए मुझे कोई समस्या नहीं दिख रही है। बड़ी तादाद में आईपीओ आएंगे। हम स्थानीय और वैश्विक निवेशकों, दोनों से मिल रही प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं। मेरा मानना है कि ब्लॉक डील की रफ्तार बनी रहेगी।

प्राथमिक बाजार की गतिविधियां चुनाव से पहले के महीनों में धीमी हो जाती हैं। क्या इस बार रुझान अलग रहेगा? अन्य सकारात्मक और नकारात्मक चीजें क्या हैं?

प्राथमिक बाजार शादी के सीजन की तरह है, जिसमें थोड़ा रुक-रुक कर उत्साह देखा जाता है। भारत और अमेरिका में चुनाव एक संक्षिप्त घटनाक्रम हो सकते हैं, जब आईपीओ लाने वाली कंपनियां यह महसूस करें कि यह समय बाजार में आने के लिहाज से उपयुक्त नहीं हो सकता है। कंपनियों और निवेशकों में मुख्य धारणा ढांचागत है। आईपीओ गतिविधियां थमने की संभावना नहीं है। आमतौर पर बाजार कारोबारी इस सिद्धांत पर चलते हैं कि जब कोई घटनाक्रम होता है तो हम आईपीओ लाना पसंद नहीं करते। यह सुरक्षा की दृष्टि से समझा जाता है। इस साल भी ऐसा देखा जा सकता है।

औसत आईपीओ आकार हाल के वर्षों में घटा है। ऐसा क्यों हो रहा है? क्या यह स्थिति बनी रहेगी?

पिछले साल औद्योगिक, निर्माण और छोटे डिजिटल एवं सेवा क्षेत्रों के आईपीओ आए। इसलिए उनके आकार और औसत में कमी देखी गई। हमें उम्मीद है कि इस साल औसत आईपीओ आकार 1,500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

क्या बढ़ते मूल्यांकन से इक्विटी पूंजी बाजार गतिविधियां प्रभावित होने की आशंका है?

भारतीय बाजार काफी चढ़ गए हैं और यह खासकर मजबूत वृद्धि की वजह से है। भारत दुनिया में आर्थिक ताकत के लिहाज से सबसे बड़े देशों में शुमार है। यहां आर्थिक वृद्धि तेजी से मजबूत हो रही है। यह हाई-एंट्री और हाई-रिटर्न वाला बाजार है। दूसरी बात हमने पिछले 12 से 18 महीनों के दौरान उचित मूल्य निर्धारण देखा है।

अभी सौदों में एफपीआई से कितनी मदद मिली है?

यह बिक्री से जुड़ी गतिविधियों के लिए मायने रखता है। 2022 के अंत और 2023 के दौरान हमने जो प्रमुख रुझान देखा, वह प्राथमिक बाजारों में विविधता से जुड़ा हुआ था। हमने देखा कि खासकर घरेलू निवेशक बड़ी तादाद में नए थीम पर दांव लगाने को उत्साहित थे। वहीं एफपीआई ने मौजूदा ट्रैक रिकॉर्ड वाली कंपनियों में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया। यदि आप बिक्री के सौदों को देखें तो पता चलता है कि घरेलू और एफपीआई की उचित भागीदारी दर्ज की गई।

कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के लिए 2023 कैसा रहा?

पिछला वर्ष आकर्षक रहा। हमने बिकवाली और विलय-अधिग्रहण, दोनों से जुड़े सौदे किए। मेरा मानना है कि 2024 और 2025 में भी यह सिलसिला बना रहेगा।

First Published - January 16, 2024 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट