facebookmetapixel
₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market today: एशियाई बाजार चमके, जानिए इंफोसिस- विप्रो के नतीजों से आज क्या होगा बाजार का मिजाजअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंका

NSE की वैल्यू 85,000 करोड़ रुपये बढ़ी, बोनस और लाभांश के बाद शेयर 6,000 रुपये पर

विशेषज्ञों का मानना है कि NSE बोर्ड की बोनस की घोषणा उसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के पहले का कदम हो सकती है।

Last Updated- May 10, 2024 | 10:09 PM IST
NSE

हर एक पर चार शेयर बोनस देने और 90 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा के बाद नैशनल स्टॉक एक्सचेंज की मार्केट वैल्यू करीब 85,000 करोड़ रुपये बढ़कर 3.21 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। असूचीबद्ध बाजार में एनएसई का शेयर पिछले हफ्ते नतीजे की घोषणा से पहले 4,500 रुपये पर था जो अब उछलकर 6,000 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है।

उद्योग के विशेषज्ञों ने कहा कि इस शेयर में खुदरा और एचएनआई की दिलचस्पी बोनस इश्यू के कारण बढ़ी है। बोनस शेयर जारी होने के बाद यह शेयर 1,200-1,500 रुपये के दारये में कारोबार करेगा जो सस्ता नजर आएगा और नकदी में मजबूती लाएगा। कई का मानना है कि एनएसई बोर्ड की बोनस की घोषणा उसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के पहले का कदम हो सकती है।

एक्सचेंज पिछले पांच साल से सार्वजनिक निर्गम लाना चाह रहा है, लेकिन नियामक के पास उसके अनुरोध का नतीजा नहीं निकला है। इसी वजह से दिसंबर 2023 तक इसके शेयर की कीमत सीमित दायरे में थी और इस साल ही उसने रफ्तार पकड़ी है। आय की घोषणा के बाद एक्सचेंज ने कहा था कि आईपीओ को लेकर उसके पास नियामक से कोई अद्यतन जानकारी नहीं है।

अनलिस्टेड जोन के निदेशक दिनेश गुप्ता ने कहा, जब कोई एनएसई के शेयर को खरीदता या बेचता है तो उसी दिन पहले चरण की मंजूरी मिल जाती है। लेकिन चूंकि उसका आईएसआईएन फ्रीज है, लिहाजा शेयर हस्तांतरण प्रक्रिया मैनुअली होती है, जिसमें 2-3 महीने लगते हैं। एक्सचेंज व डिपॉजिटरी इस प्रक्रिया में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इस मोर्चे पर बहुत ज्यादा प्रगति नहीं हुई है।

एक्सचेंज के प्रबंधन ने पिछले साल पुष्टि की थी कि वे प्रक्रिया का समय घटाकर एक हफ्ता करने पर काम कर रहे हैं। हालांकि यह अभी भी समय लगने वाली प्रक्रिया है क्योंकि नियामकों ने अनिवार्य कर रखा है कि एक्सचेंज सिर्फ फिट और प्रॉपर इकाइयों के पास ही हो।

उद्योग के प्रतिभागियों ने कहा कि एनएसई के शेयर खरीदने पर मंजूरी के दो चरण हैं – पहला है केवाईसी और दूसरा शेयरों के हस्तांतरण की प्रक्रिया को मंजूरी। अगर किसी खरीदार ने विगत में शेयर खरीदे हैं तब केवाईसी का चरण दोबारा करने की जरूरत नहीं है। पहले चरण में करीब दो महीने का समय लग सकता है, वहीं दूसरे चरण में एक पखवाड़ा या एक महीने का समय लगता है।

गुप्ता ने कहा कि प्रतिस्पर्धी बीएसई के शेयरों में कई गुना उछाल देखते हुए एनएसई का मूल्यांकन अब वास्तव में ज्यादा आकर्षक है क्योंकि शेयर पिछले एक साल से आगे बहुत ज्यादा आगे नहीं बढ़ा है, जिसकी वजह नियामकीय मसले और आईपीओ को लेकर अनिश्चितता है। बीएसई की बाजार हिस्सेदारी में इजाफे को लेकर चिंता है, लेकिन कुल ऑप्शन वॉल्यूम लगातार बढ़ रहा है।

First Published - May 10, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट