facebookmetapixel
बड़ी उधारी से 2026 में भी बॉन्ड यील्ड पर दबाव, रुपये को सीमित सहाराStocks to Watch: Jindal Poly से लेकर Vodafone और Adani Enterprises तक, नए साल पर इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, 2026 के पहले दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचल

रिजर्व बैंक की छमाही नीति से पहले कारोबारी सतर्क, मामूली सुधार

Last Updated- December 07, 2022 | 1:45 PM IST

सीमित दायरे में हुए कारोबार के बाद शेयर बाजार बिना किसी ज्यादा उथलपुथल के बंद हो गया। मंगलवार को रिजर्व बैंक को अपनी मौद्रिक नीति का ऐलान करना है और कारोबारी उसके पहले थोड़ी सतर्कता बरत रहे हैं।


कारोबारियों को लग रहा है कि बैंक रेपो रेट में फिर से इजाफा करेगा। सेंसेक्स पिछले हफ्ते के आखिरी दो सत्रों में साढ़े छह सौ अंकों से ज्यादा गिर चुका है लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत सुधार  के साथ हुई है। सेंसेक्स सोमवार को केवल 202 अंकों के दायरे में झूलता रहा और आखिर में करीब 74 अंक की तेजी लेकर 14,349 अंकों पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 20 अंक तेज होकर 4332 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में कुल 2689 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1767 शेयर चढ़े, 845 गिरे और 77 में कोई कारोबार नहीं हुआ। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एल ऐंड टी और टाटा पावर 3.7-3.7 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 2723 और 1051 रुपए पर बंद हुए जबकि एसीसी 3.3 फीसदी चढक़र 593 पर और ओएनजीसी 3 फीसदी की तेजी लेकर 1012 रुपए पर रहा। रैनबैक्सी भी 2.6 फीसदी चढ़ा और रिलायंस कम्यु. और डीएलएफ 1.8 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 512 और 499 रुपए पर बंद हुए।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में स्टरलाइट 3.5 फीसदी गिरकर 582 पर रहा जबकि टाटा स्टील और हिंडाल्को 2.2-2.2 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 604 और 146 रुपए पर रहे। स्टेट बैंक और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा भी 2-2 फीसदी फिसलकर 1418 और 529 रुपए पर बंद हुए। इनके अलावा एनटीपीसी, ग्रासिम, जयप्रकाश एसोसिएट्स, इंफोसिस, मारुति, एचयूएल, सत्यम, बीएचईएल, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, और एम ऐंड एम भी 1-1.5 फीसदी कमजोर पड़े।

टर्नओवर की बात करें तो सबसे ज्यादा कारोबार एल ऐंड टी में 294.76 करोड़ का रहा। इसके बाद रिलायंस इंड. में 262.66 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 197.62 करोड़, एचडीएफसी में 189.08 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 161.34 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो रिलायंस नैचुरल में सबसे ज्यादा 1.69 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके बाद एमआरपीएल में 80 लाख, रिलायंस पेट्रो. में 70 लाख और रिलायंस पावर में 43 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - July 28, 2008 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट