facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

एक महीने में 7% लुढ़का TATA Group का यह स्टॉक, Motilal Oswal ने BUY रेटिंग के साथ दिया 21% अपसाइड का टारगेट

इंडियन होटल्स: शानदार नतीजे के बावजूद ब्रोकरेज हाउसों में राय बंटी

Last Updated- January 20, 2025 | 8:15 PM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने तीसरी तिमाही (Q3FY25) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 29% बढ़कर ₹25.3 अरब हो गया, जो डिमांड में मजबूती और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी का नतीजा है। ताज ग्रुप के तहत आने वाले इस ब्रांड ने न केवल अपने ट्रेडिशनव होटल बिजनेस में ग्रोथ हासिल की, बल्कि नए बिजनेस और रिइमैजिन्ड स्ट्रैटेजी से भी बेहतर प्रदर्शन किया। कंपनी को महाकुंभ, शादी सीजन और बड़े इवेंट्स से आगे भी ग्रोथ की उम्मीद है।

हालांकि, कंपनी के प्रदर्शन को लेकर बाजार की राय बंटी हुई है। तीन बड़े ब्रोकरेज हाउसों—नुवामा, एंटी स्टॉक ब्रोकिंग, और मोतीलाल ओसवाल—ने इस पर अलग-अलग रेटिंग दी है। किसी ने इसे खरीदने की सलाह दी है, तो किसी ने मौजूदा कीमतों पर सतर्क रुख अपनाने की बात कही है। आइए, जानते हैं इनकी राय और तर्क।

नुवामा: ‘रिड्यूस’ रेटिंग और ₹628 का टारगेट प्राइस

नुवामा ने इंडियन होटल्स पर ‘रिड्यूस’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹628 रखा है। आज बाजार बंद के हिसाब से कंपनी का टारगेट प्राइस 792 रुपये है। उनका कहना है कि कंपनी ने डिमांड और F&B ग्रोथ के कारण मजबूत प्रदर्शन किया है, लेकिन स्टॉक की मौजूदा कीमत पहले ही अर्निंग्स से बहुत आगे निकल चुकी है। चौथी तिमाही में लो-बेस इफेक्ट और डिमांड से ग्रोथ जारी रहेगी, लेकिन निवेशकों को वैल्यूएशन का ध्यान रखना चाहिए।

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग: ‘होल्ड’ रेटिंग और ₹750 का टारगेट प्राइस

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इंडियन होटल्स पर अपनी ‘होल्ड’ रेटिंग बरकरार रखी है और ₹750 का टारगेट प्राइस दिया है। आज बाजार बंद के हिसाब से कंपनी का टारगेट प्राइस 792 रुपये है। उन्होंने कंपनी के तीसरी तिमाही के प्रदर्शन को संतोषजनक बताया है। उनकी रिपोर्ट के अनुसार, बेहतर रूम रेट्स, मजबूत डिमांड और शादी सीजन के चलते ग्रोथ बनी रहेगी। महाकुंभ और बड़े इवेंट्स, जैसे कोल्डप्ले कॉन्सर्ट, चौथी तिमाही में रेवेन्यू बढ़ाने में मदद करेंगे।

मोतीलाल ओसवाल: ‘बाय’ रेटिंग और ₹960 का टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन होटल्स पर भरोसा जताते हुए इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है और ₹960 का टारगेट प्राइस तय किया है। आज बाजार बंद के हिसाब से कंपनी का टारगेट प्राइस 792 रुपये है। ऐसे में लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक 21 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। उनका मानना है कि कंपनी ने न केवल अपने होटल व्यवसाय में 15% की ग्रोथ दर्ज की है, बल्कि नए बिजनेस से 40% की ग्रोथ हासिल की है। शादी और कॉर्पोरेट इवेंट्स के चलते चौथी तिमाही में भी मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।

बीते एक महीने में यह स्टॉक 7 फीसदी लुढ़क चुका है। आज यह 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ 792 पर बंद हुआ।

कुल मिलाकर, इंडियन होटल्स ने तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे दिए हैं, लेकिन अलग-अलग ब्रोकरेज हाउसों की राय इस स्टॉक पर अलग है। जहां नुवामा ने इसे सतर्क नजरिए से देखा है, वहीं एंटी स्टॉक ब्रोकिंग ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है, और मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदने की सिफारिश की है। टारगेट प्राइस ₹628 से ₹960 तक के बीच दिए गए हैं।

First Published - January 20, 2025 | 5:50 PM IST

संबंधित पोस्ट