facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

एक महीने में 7% लुढ़का TATA Group का यह स्टॉक, Motilal Oswal ने BUY रेटिंग के साथ दिया 21% अपसाइड का टारगेट

इंडियन होटल्स: शानदार नतीजे के बावजूद ब्रोकरेज हाउसों में राय बंटी

Last Updated- January 20, 2025 | 8:15 PM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने तीसरी तिमाही (Q3FY25) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 29% बढ़कर ₹25.3 अरब हो गया, जो डिमांड में मजबूती और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी का नतीजा है। ताज ग्रुप के तहत आने वाले इस ब्रांड ने न केवल अपने ट्रेडिशनव होटल बिजनेस में ग्रोथ हासिल की, बल्कि नए बिजनेस और रिइमैजिन्ड स्ट्रैटेजी से भी बेहतर प्रदर्शन किया। कंपनी को महाकुंभ, शादी सीजन और बड़े इवेंट्स से आगे भी ग्रोथ की उम्मीद है।

हालांकि, कंपनी के प्रदर्शन को लेकर बाजार की राय बंटी हुई है। तीन बड़े ब्रोकरेज हाउसों—नुवामा, एंटी स्टॉक ब्रोकिंग, और मोतीलाल ओसवाल—ने इस पर अलग-अलग रेटिंग दी है। किसी ने इसे खरीदने की सलाह दी है, तो किसी ने मौजूदा कीमतों पर सतर्क रुख अपनाने की बात कही है। आइए, जानते हैं इनकी राय और तर्क।

नुवामा: ‘रिड्यूस’ रेटिंग और ₹628 का टारगेट प्राइस

नुवामा ने इंडियन होटल्स पर ‘रिड्यूस’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹628 रखा है। आज बाजार बंद के हिसाब से कंपनी का टारगेट प्राइस 792 रुपये है। उनका कहना है कि कंपनी ने डिमांड और F&B ग्रोथ के कारण मजबूत प्रदर्शन किया है, लेकिन स्टॉक की मौजूदा कीमत पहले ही अर्निंग्स से बहुत आगे निकल चुकी है। चौथी तिमाही में लो-बेस इफेक्ट और डिमांड से ग्रोथ जारी रहेगी, लेकिन निवेशकों को वैल्यूएशन का ध्यान रखना चाहिए।

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग: ‘होल्ड’ रेटिंग और ₹750 का टारगेट प्राइस

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इंडियन होटल्स पर अपनी ‘होल्ड’ रेटिंग बरकरार रखी है और ₹750 का टारगेट प्राइस दिया है। आज बाजार बंद के हिसाब से कंपनी का टारगेट प्राइस 792 रुपये है। उन्होंने कंपनी के तीसरी तिमाही के प्रदर्शन को संतोषजनक बताया है। उनकी रिपोर्ट के अनुसार, बेहतर रूम रेट्स, मजबूत डिमांड और शादी सीजन के चलते ग्रोथ बनी रहेगी। महाकुंभ और बड़े इवेंट्स, जैसे कोल्डप्ले कॉन्सर्ट, चौथी तिमाही में रेवेन्यू बढ़ाने में मदद करेंगे।

मोतीलाल ओसवाल: ‘बाय’ रेटिंग और ₹960 का टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन होटल्स पर भरोसा जताते हुए इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है और ₹960 का टारगेट प्राइस तय किया है। आज बाजार बंद के हिसाब से कंपनी का टारगेट प्राइस 792 रुपये है। ऐसे में लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक 21 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। उनका मानना है कि कंपनी ने न केवल अपने होटल व्यवसाय में 15% की ग्रोथ दर्ज की है, बल्कि नए बिजनेस से 40% की ग्रोथ हासिल की है। शादी और कॉर्पोरेट इवेंट्स के चलते चौथी तिमाही में भी मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।

बीते एक महीने में यह स्टॉक 7 फीसदी लुढ़क चुका है। आज यह 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ 792 पर बंद हुआ।

कुल मिलाकर, इंडियन होटल्स ने तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे दिए हैं, लेकिन अलग-अलग ब्रोकरेज हाउसों की राय इस स्टॉक पर अलग है। जहां नुवामा ने इसे सतर्क नजरिए से देखा है, वहीं एंटी स्टॉक ब्रोकिंग ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है, और मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदने की सिफारिश की है। टारगेट प्राइस ₹628 से ₹960 तक के बीच दिए गए हैं।

First Published - January 20, 2025 | 5:50 PM IST

संबंधित पोस्ट