facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

Adani Group का ये दिग्गज शेयर दौड़ने को तैयार! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें; 65% तक अपसाइड के दिए टारगेट

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने FY25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में 2,445 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह सालाना आधार पर 39.9% ज्यादा है।

Last Updated- December 02, 2024 | 9:19 AM IST
Stocks to Watch today

Adani Stocks to buy: शेयर बाजार में इस समय उतार-चढ़ाव का सिलसिला दिख रहा है। ऐसे बाजार में एनॉलिस्मट या ब्रोकरेज हाउस मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स पर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama institutional equities) ने अदाणी ग्रुप के दिग्गज शेयर अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड (ADANI PORTS & SEZ) पर लॉन्ग टर्म लिहाज से निवेश करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में अगले 12 महीने के लिहाज से खरीदने की सलाह है।

ADANI PORTS & SEZ: टारगेट प्राइस: ₹1,960 | रेटिंग: खरीदें| CMP: ₹1200

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने ADANI PORTS & SEZ पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने अदाणी ग्रुप के इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,960 रुपये तय किया है। 29 नवंबर 2024 को अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1189 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर अगले एक साल में 65 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है। BSE पर स्टॉक का 52 वीक का हाई 1,607 रुपये और लो 823 रुपये प्रति शेयर रहा।

अदाणी पोर्ट के लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में स्टॉक ने करीब 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। 2024 में अबतक शेयर करीब 14 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है।

ब्रोकरेज का कहना है कि अदाणी पोर्ट्स ने 2030 तक 1 बिलियन हैंडलिंग वॉल्यूम के अपने टारगेट को दोहराया है। कंपनी ने अपने घरेलू कारोबार (12% CAGR) और ग्लोबल पार्टनर्स के जरिये इस लक्ष्य को हासिल करने की योजना बनाई है। इसके अलावा लॉजिस्टिक्स (कंटेनर और गैर-कंटेनर) ग्रोथ के महत्वपूर्ण कारक साबित होंगे।

नुवामा के मुताबिक, पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस में महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट से भी कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है। साथ ही अदाणी पोर्ट्स का बही-खाता भी मजबूत बना हुआ है।

कैसे रहे Q2 नतीजे ?

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने FY25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में 2,445 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह पिछले साल की तुलना में 39.9 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, कंपनी का यह लाभ बाज़ार की उम्मीदों से कम रहा।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन के प्रॉफिट में वृद्धि का मुख्य कारण कार्गो वॉल्यूम में बढ़ोतरी और गोपालपुर, विजिंजम और कोलंबो में नई क्षमता का विस्तार रहा।

इस तिमाही में, APSEZ ने कुल 111 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो का प्रबंधन किया, जो सालाना आधार पर 10% की वृद्धि है। जुलाई में कार्गो वॉल्यूम में 9.7%, अगस्त में 5% और सितंबर में 14% की बढ़ोतरी हुई, जबकि दक्षिण भारत के गंगावरम पोर्ट पर श्रमिकों की हड़ताल के कारण लंबे समय तक बंदी रही।


(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 2, 2024 | 9:05 AM IST

संबंधित पोस्ट