facebookmetapixel
India-EU FTA पर मुहर: वैश्विक व्यापार में नई शुरुआत, अब असली परीक्षा सुधारों कीनिवेश आधारित विकास के लिए तटस्थ नीति और साफ-सुथरे भरोसेमंद नियम क्यों हैं जरूरीविकसित भारत का रास्ता: नवाचार, शिक्षा और रचनात्मक विनाश से आएगी तेज आर्थिक प्रगतिStock Market: India-EU FTA का असर! शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़ेIndia–EU FTA Final! 20 साल बाद हुआ बड़ा सौदा, भारत को क्या मिलेगा?Budget 2026: क्या डेट म्युचुअल फंड्स में लौटेगा इंडेक्सेशन बेनिफिट? जानें निवेशकों के लिए क्यों है यह जरूरीITR की डेडलाइन चूकी? घबराएं नहीं! ITR-U के जरिए सुधारें अपनी गलती और भारी पेनल्टी से खुद को बचाएंAsian Paints Q3 Results: मुनाफे में 4.6% की गिरावट, पर सेल्स और वॉल्यूम ग्रोथ ने दिखाई मजबूतीGoogle Pay से अब मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन, वो भी बिना किसी गारंटी के! जानें पूरा मामलाBudget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद  

रसायन कंपनियों पर पड़ेगा दबाव

मालभाड़ा दरों में गिरावट, ऊंची ऊर्जा लागत और नरम मांग से इनके प्रदर्शन में सुस्ती मुमकिन

Last Updated- January 08, 2023 | 11:15 PM IST
Epigral Ltd
Creative Commons license

रसायन कंपनियों का दिसंबर तिमाही प्रदर्शन कमजोर रहने का अनुमान है। उनके वित्तीय प्रदर्शन पर पिछले साल कुछ समस्याओं का असर पड़ा है, जिनमें आपूर्ति संबं​धित चुनौतियां, कच्चे माल की उपलब्धता से जुड़ी चिंता, बिजली और माल ढुलाई की ऊंची लागत अल्पाव​धि में भी बरकरार रहने का अनुमान है। ब्रोकरों का मानना है कि रसायन क्षेत्र में डिस्क्रेशनरी सेगमेंटों से जुड़ी कंपनियों पर अन्य के मुकाबले ज्यादा प्रभाव पड़ेगा।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के रंजीत सिरुमलिया का मानना है कि डाई और पिगमेंट, ऑटोमोटिव, फ्लेवर्स एंड फ्रैगरेंस और पॉलिमर जैसे डिस्क्रेशनरी इस्तेमाल से जुड़ी कंपनियों को अल्पाव​धि में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। नई क्षमताएं शुरू होने और सुधार में अंतर देखा जा सकता है। हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि कृ​षि रसायन और फार्मास्युटिकल आधारित वैल्यू चेन की ​स्थिति मजबूत बनी रहेगी। रिस्क-रिवार्ड दीपक फर्टिलाइजर्स और केमप्लास्ट सन्मार जैसे शेयरों के अनुकूल बना हुआ है। पूंजीगत खर्च क्रियान्वयन में अंतर और आय से जुड़े जो​खिम को देखते हुए आईआईएफएल ने नवीन फ्लूराइन और आरती इंडस्ट्रीज के लिए अपनी रेटिंग घटा दी है।

स्पे​शियल्टी केमिकल सेगमेंट की कंपनियों ने कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की है। साथ ही मालभाड़ा दरों में भारी गिरावट, ऊंची ऊर्जा लागत और मांग में नरमी से तीसरी तिमाही में सुस्त प्रदर्शन को बढ़ावा मिल सकता है। फिलिपकैपिटल रिसर्च के सूर्य पात्रा के अनुसार, तीसरी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन कई तिमाहियों की लगातार मजबूत वृद्धि के बाद दर्ज किया गया है।

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि उसके कवरेज वाली कंपनियां तिमाही के दौरान सुस्त राजस्व और मार्जिन दबाव की वजह से कुल आय में 6 प्रतिशत की गिरावट (तिमाही आधार पर सपाट वृद्धि) दर्ज करेंगी। हालांकि उत्पादन लागत में नरमी आई है, लेकिन ऊंची ऊर्जा (कोयला) लागत, ऊंची लागत इन्वेंट्री या कंटेंनर अनुबंधों को देखते हुए इससे राहत नहीं मिल सकती है। पात्रा का कहना है कि इसके अलावा, तीसरी तिमाही में कच्चे तेल की अ​स्थिर कीमत की वजह से उत्पाद कीमत समायोजन पर जोर नहीं दिया गया जिससे मार्जिन दबाव बढ़ गया।

आईआईएफएल का भी मानना है कि विद्युत एवं मालभाड़ा लागत में नरमी के बावजूद दबाव कम नहीं हुआ है, क्योंकि कंपनियां बढ़ती उत्पादन लागत का पूरा बोझ ग्राहकों पर डालने में सक्षम नहीं रही हैं। आईआईएफएल का मानना है कि मालभाड़ा दरों में नरमी का लाभ निर्यातकों को मिलेगा जिससे उन्हें मुनाफे पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने में सहूलियत होगी। फिलिपकैपिटल रिसर्च का कहना है कि उसके कवरेज वाले शेयरों में, विनाती ऑर्गेनिक्स अपने उत्पादों के लिए ऊंची मांग की वजह से एक साल पहले की अव​धि के मुकाबले मार्जिन सुधार के साथ अच्छी आय दर्ज करने की ​स्थिति में है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इ​क्विटीज का मानना है कि स्पे​शियल्टी केमिकल सेगमेंट के लिए तीसरी तिमाही मिश्रित रहेगी, क्योंकि फसल-सुरक्षा खंड में कई कंपनियों की आय कमजोर रहेगी। हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि पीआई इंडस्ट्रीज, क्लीन साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी, विनती ऑर्गेनिक्स और नवीन फ्लोरीन जैसी कंपनियों के लिए वृद्धि के कई कारक हैं। कमजोर वृहद परिदृश्य और उसके सहज स्तर से ऊपर मूल्यांकन के बावजूद ब्रोकरेज ने निवेशकों को इन शेयरों में बेहतर खरीद अवसरों के लिए नजर बनाए रखने का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें: 2022 में मिड, स्मॉल कैप ने भरी ज्यादा उड़ान, बेंचमार्क प्रतिफल को पीछे छोड़ा

जहां इस क्षेत्र की कंपनियों के लिए कई अल्पाव​धि समस्याएं हैं, वहीं कुछ ब्रोकर उनकी आगामी संभावनाओं को लेकर आशा​न्वित बने हुए हैं। एसएमआईएफएस रिसर्च का कहना है कि वै​श्विक समस्याओं के बावजूद, भारत रसायन क्षेत्र में मजबूत ​स्थिति में बना हुआ है और भारत से खरीदारी करने वाली वै​श्विक कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ रही है जिससे आपूर्ति श्रृंखला के लिए जो​खिम कम हो रहे हैं, संपूर्ण उत्पाद मिश्रण में स्पे​शियल्टी रसायन की भागीदारी बढ़ रही है और मजबूत पूंजीगत खर्च योजनाओं से रसायन कंपनियों को आगामी विकास की संभावनाएं मजबूत बनाने में मदद मिल रही है।

ब्रोकरेज के विश्लेषकों आदित्य खेतान और अवनीश चंद्र का मानना है कि चूंकि चीन कोविड महामारी से संबं​धित सख्ती कम कर रहा है, जिससे मांग मजबूत बनी रहने की संभावना है, लेकिन फिर 2 जनवरी से शुरू होने वालेऔर 5 फरवरी तक चलने वाले चाइनीज नव वर्ष समारोहों की वजह से अल्पाव​धि मांग प्रभावित हो सकती है। ब्रोकरेज के प्रमुख पसंदीदा शेयरों में नोसिल, बोडाल केमिकल्स, फिलिप्स कार्बन ब्लैक और सुप्रीम पेट्रोकेम शामिल हैं।

First Published - January 8, 2023 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट