facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

बाजार नियामक SEBI की सख्ती से फिनफ्लुएंसरों पर लगेगी लगाम, निवेशकों का बढ़ेगा भरोसा

म्युचुअल फंड, स्टॉक ब्रोकर और अन्य बिचौलियों जैसी नियमित इकाइयों को आदेश है कि वे सेबी के दायरे में न आने वाले फिनफ्लुएंसर के साथ न जुड़ें।

Last Updated- July 14, 2024 | 9:40 PM IST
SEBI

शेयरों की अनचाहीं सिफारिशों और सलाहकारों पर नकेल कसने की को​शिशों के तहत सेबी मई से अब तक करीब 20 गैर-कानूनी निवेश सलाहकारों को चेतावनी पत्र जारी कर चुका है। बाजार नियामक की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब वह पंजीकृत सलाहकारों और बिना किसी अनुमति के शेयरों की सिफारिशें करने वालों के बीच साफ साफ अंतर की कोशिश कर रहा है। सेबी अपंजीकृत सलाहकारों के साथ जुड़ाव पर लगाम लगाकर और एक्सचेंजों के जरिये सलाहकारों के लिए नई शुल्क-संग्रह व्यवस्था शुरू करके ऐसा कर रहा है।

जिन इकाइयों के खिलाफ चेतावनी जारी की गई है, वे इंस्टाग्राम हैंडल, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब, वेबसाइट और अन्य माध्यमों से काम कर रही थीं। अगर वे लोग बिना पंजीकरण के ऐसी सिफारिशें करते पाए जाते हैं, तो इन गतिविधियों को ‘बहुत गंभीर’ उल्लंघन मानते हुए नियामक ने कड़ा कदम उठाया है।

चेतावनी पत्रों में में कहा गया है ‘अगर भविष्य में आप सेबी अधिनियम-1992 के किसी भी प्रावधान/धारा, सेबी नियमन, नियम और उसके तहत जारी परिपत्रों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, तो आपके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है।’ बिजनेस स्टैंडर्ड ने ये चेतावनी पत्र देखे हैं।

बाजार नियमन के तहत शेयरों की अनुशंसाएं या वित्त और निवेश संबंधी सलाह देने के लिए शोध विश्लेषक (आरए) या पंजीकृत निवेश सलाहकार (आरआईए) के रूप में पंजीकरण की जरूरत होती है। म्युचुअल फंड, स्टॉक ब्रोकर और अन्य बिचौलियों जैसी नियमित इकाइयों को आदेश है कि वे सेबी के दायरे में न आने वाले फिनफ्लुएंसर के साथ न जुड़ें। नियामक के इस आदेश से स्पॉन्सर​शिप, गठजोड या रेफरल लिंक के जरिये कमीई करने वाले फिनफ्लुएंसरों पर असर पड़ेगा, क्योंकि प्रतिबंधों के कारण उनकी आय बंद हो सकती है।

सेबी ने शेयर बाजारों द्वारा प्रबंधित प्लेटफार्मों के जरिये शेयरों की अनुशंसाएं और निवेश सलाह देने के लिए अधिकृत लोगों को शुल्क का भुगतान करने के लिए नया तंत्र भी शुरू किया है। बीएसई एडमिनिस्ट्रेशन ऐंड सुपरविजन लिमिटेड को शुल्क संग्रह का काम सौंपा जाएगा। बीएएसएल वर्तमान में आरआईए के लिए निगरानी निकाय के रूप में काम करती है। निदेशक मंडल की 27 जून की पिछली बैठक में सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने कहा था कि यह कदम निवेशकों के बीच भरोसा स्थापित करने के लिए है ताकि वे केवल मान्यता प्राप्त सलाहकारों से ही जुड़ें।

अलबत्ता शुरुआती चरण में आरआईए और आरए के लिए यह व्यवस्था वैकल्पिक है। निवेशक शिक्षा की आड़ में शेयरों की सिफारिशें करने से फिनफ्लुएंसरों को रोकने के लिए सेबी ने कहा है कि केवल उन डिजिटल प्लेटफॉर्मों को ही छूट दी जाएगी या नियमित इकाइयों के साथ जुड़ने की अनुमति दी जाएगी, जिनके पास ‘निवारक और सुधार कार्रवाई’ के लिए कोई तंत्र है।

जे सागर एसोसिएट्स के साझेदार सिद्धार्थ मोदी ने कहा, ‘निवारक कार्रवाइयों में यह सत्यापित करना शामिल है कि केवल पंजीकृत और अधिकृत सलाहकार ही वित्तीय सलाह दे सकते हैं और अनधिकृत सलाह रोकने के लिए सामग्री की निरंतर निगरानी कर सकते हैं। सुधार की कार्रवाइयों में भ्रामक सलाह को तुरंत हटाना, उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाना और प्रभावित उपयोगकर्ताओं को संशोधन जारी करके किसी भी गलत सूचना को ठीक करना शामिल है।’

First Published - July 14, 2024 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट