देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) शेयर बाजार में निवेश करने वाली एक सफल खिलाड़ी है। LIC का पोर्टफोलियो करीब 10 लाख करोड़ रुपये का है। इस सरकारी बीमा कंपनी ने 273 शेयरों पर दांव लगा रखा है। कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक, LIC के पोर्टफोलियो में ऐसे 12 स्टॉक हैं, जिन्होंने कम से कम 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। रिटर्न देने के मामले में ITC सबसे आगे है, क्योंकि LIC ने ITC में भारी निवेश किया है।
ITC ने इस साल LIC को करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। बता दें कि लिस्टेट कंपनियों के बीच LIC ने दूसरा सबसे बड़ा दांव ITC पर लगाया है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, LIC ने मार्च 2023 तिमाही में ITC में अपनी हिस्सेदारी में 2 बेसिक प्वाइंट घटाई है, अब सरकारी बीमा कंपनी की ITC में हिस्सेदारी करीब 15.27 फीसदी है।
दिसबंर 2022 के आखिर में ITC में LIC के निवेश की वैल्यू 62,871 करोड़ रुपये थी। पिछले दिनों ITC के शेयरों में आई तेजी से LIC के निवेश की वैल्यू करीब 80,000 करोड़ रुपये के पार चली गई है। इस तरह ITC के शेयरों से LIC को 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ।
Also Read: MD-CEO होंगे LIC प्रमुख, सरकार ने सिद्धार्थ मोहंती को जून 2024 तक के लिए चेयरमैन बनाया
LIC ने सबसे बड़ा दांव रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) पर लगाया है। वर्तमान में RIL में सरकारी बीमा कंपनी के निवेश की मार्केंट वैल्यू 1.06 लाख करोड़ रुपये है। हालांकि इस साल अभी तक RIL ने नेगेटिक रिटर्न ही दिया है। LIC ने तीसरा बड़ा दांव भी IT कंपनी TCS पर लगाया है। TCS में बीमा कंपनी के निवेश की मार्केंट वैल्यू 52,600 करोड़ रुपये है।