facebookmetapixel
Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट

MD-CEO होंगे LIC प्रमुख, सरकार ने सिद्धार्थ मोहंती को जून 2024 तक के लिए चेयरमैन बनाया

Last Updated- April 28, 2023 | 11:12 PM IST
LIC Chairman: Siddharth Mohanty appointed new chairman of LIC, will hold the post till 2025

सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम में जून 2024 से चेयरमैन पद खत्म करने का फैसला किया है। इसकी जगह अब बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के प्रमुख को प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) के रूप में जाना जाएगा। सिद्धार्थ मोहंती LIC के पहले MD और CEO होंगे।

शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना जारी कर सरकार ने LIC के अंतरिम चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती को 29 जून 2024 तक के लिए LIC का चेयरमैन नियुक्त किया है। उसके बाद वह 7 जून 2025 तक 62 साल की उम्र तक प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) के पद पर काम करेंगे।

भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) पेंशन (संशोधन) नियम और एलआईसी अधिनियम, 1959 में 2021 में संशोधन किया गया था। इस संशोधन से चेयरमैन पद खत्म करके एमडी और सीईओ पद पर नियुक्त का प्रावधान किया गया था।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘एलआईसी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती की एलआईसी के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति पदभार संभालने के बाद से 29 जून 2024 तक के लिए की गई है। उसके बाद वह 7 जून 2025 तक यानी 62 साल उम्र के होने तक या अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे, जो पहले हो। उनका वेतनमान 2,25,000 रुपये (नियत) होगा।’

एमआर कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद एलआईसी के एमडी पद पर काम कर रहे मोहंती को इस साल 14 मार्च को 3 माह के लिए एलआईसी के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सत्ता में आने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के चेयरमैन का पद गैर कार्यकारी चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में विभाजित करने का फैसला किया था।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इसका अपवाद है और अभी भी इसके प्रमुख चेयरमैन होते हैं। एसबीआई की तरह एलआईसी में भी 4 प्रबंध निदेशक होते हैं।
प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में 1985 में मोहंती एलआईसी से जुड़े। उन्हें वित्तीय सेवा उद्योग का 4 दशक का अनुभव है। एलआईसी में फरवरी 2021 में प्रबंध निदेशक बनने के पहले मोहंती एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड में मुख्य कार्याधिकारी थे।

एलआईसी हाउसिंग से जुड़ने के पहले मोहंती एलआईसी के कार्यकारी निदेशक और कानून विभाग के प्रभारी थे। कॉर्पोरेशन में मोहंदी ने विपणन, एचआर, निवेश और कानून क्षेत्र में काम किया।

उन्होंने निवेश के प्रमुख (निगरानी) के रूप में काम किया। एसआईसी के पश्चिमी क्षेत्र के मार्केटिंग के क्षेत्रीय प्रमुख के रूप भी उन्होंन सेवाएं दीं, जिसके तहत महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के इलाके आते हैं। वह एलआईसी के रायपुर और कटक डिवीजनों के सीनियर डिविजनल मैनेजर के पद पर भी रह चुके हैं। मोहंती ने राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर के साथ कानून की पढ़ाई की है। उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर उपाधि ली है।

First Published - April 28, 2023 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट