facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

तेजी से दौड़ रहा इस फार्मा कंपनी का शेयर, 6 महीने में दिया 114% का रिटर्न; रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा

रेखा झुनझुनवाला के पास जून 2024 तिमाही के अंत तक जुबिलेंट फार्मोवा में 1.047 करोड़ इक्विटी शेयर, या 6.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Last Updated- September 13, 2024 | 5:16 PM IST
Shares of pharma company are running fast, gave 114% return in 6 months; Rekha Jhunjhunwala's money is also invested तेजी से दौड़ रहा फार्मा कंपनी का शेयर, 6 महीनें में दिया 114% का रिटर्न; रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा

Jubilant Pharmova Share Price: फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक जुबिलेंट फार्मोवा (Jubilant Pharmova) के शेयर दलाल स्ट्रीट पर चीते की रफ्तार से दौड़ लगा रहे है। शुक्रवार, 13 सितंबर को इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर, कंपनी के शेयर 12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,174 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। इसकी तुलना में, दोपहर 3.18 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत टूटकर 82,911.43 अंक पर था। जुबिलेंट फार्मोवा का 52 सप्ताह का हाई 1,228.75 रुपये है। कंपनी को पहले जुबिलेंट लाइफ साइंसेज के नाम से जाना जाता था।

6 महीने में Jubilant Pharmova के शेयरों ने निवेशकों का पैसा किया डबल

जुबिलेंट फार्मोवा के शेयरों में तूफानी तेजी से निवेशक फूले नहीं समा रहे हैं। 2 सितंबर के बाद से पिछले 10 कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर बीएसई पर 28 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले एक महीने में फार्मास्युटिकल कंपनी के शेयरों में 38 फीसदी की तेजी आई है, जबकि बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले छह महीनों में, कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 114 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके शेयरों की कीमत 546.60 रुपये के भाव से बढ़कर अब 1,174 रुपये हो गई है।

निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पास Jubilant Pharmova में हैं 6% से ज्यादा हिस्सेदारी

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा से पता चलता है कि निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पास जून 2024 तिमाही के अंत तक जुबिलेंट फार्मोवा में 1.047 करोड़ इक्विटी शेयर, या 6.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुबिलेंट फार्मोवा रेडियोफार्मा, एलर्जी इम्यूनोथेरेपी, स्टेराइल इंजेक्टेबल्स के सीडीएमओ, जेनरिक्स, अनुबंध अनुसंधान विकास और निर्माण (CRDMO) और पेटेंट वाली नवीन दवाओं के बिजनेस में शामिल है।

जुबिलेंट फार्मोवा ने मंगलवार, 10 सितंबर को बताया कि अमेरिका में उसकी सहायक कंपनी, जो जुबिलेंट हॉलीस्टरस्टियर के तहत संचालित हो रही है, को अमेरिकी औषधि नियामक एजेंसी द्वारा ‘वोलंटरी एक्शन इंडिकेटेड’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

Also read: Ford Motors की भारत में वापसी! चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को निर्यात के लिए उपयोग करने की कर रही तैयारी

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, “यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने 28 मई 2024 से 6 जून 2024 तक वाशिंगटन के स्पोकेन में स्थित JHS के मैन्युफैक्चिरंग प्लांट का ऑडिट किया था और इसे ‘वोलंटरी एक्शन इंडिकेटेड’ के रूप में वर्गीकृत किया।

USFDA से ‘वोलंटरी एक्शन इंडिकेटेड’ स्थिति का मतलब है कि निरीक्षण में आपत्तिजनक स्थितियों या प्रथाओं की पहचान की गई है, लेकिन तत्काल कोई नियामक कार्रवाई की सिफारिश नहीं की गई है। वहीं, ‘ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड’ का मतलब है कि आपत्तिजनक स्थितियां पाई गई हैं और नियामक कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

First Published - September 13, 2024 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट