facebookmetapixel
रुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्यIndia US trade Talks: नए साल में फिर शुरू होगी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, जनवरी में बैठक तयYear Ender: AI के नाम रहा 2025, अप्रत्याशित घटनाओं और वैश्विक बदलावों का सालPFC का बॉन्ड इश्यू तीसरी बार टला, ऊंची यील्ड ने बिगाड़ा समीकरण; नहीं मिले मनचाहे दाम

बाजार ने की जोरदार वापसी, निचले स्तर पर लिवाली से बेंचमार्क सूचकांकों में 5 महीने की सबसे बड़ी उछाल

सेंसेक्स 1,961 अंक या 2.5 फीसदी उछल कर 79,117 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 557 अंक या 2.4 फीसदी चढ़कर 23,907 पर बंद हुआ।

Last Updated- November 22, 2024 | 10:29 PM IST
stock market today

बेंचमार्क सूचकांकों ने आज एक दिन में इस साल की तीसरी सबसे बड़ी छलांग लगाई। एक दिन पहले अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट के बावजूद निवेशकों ने निचले स्तर पर जमकर लिवाली की जिससे बाजार में तेजी आई। जानकारों का कहना है कि बाजार की तेजी में शॉर्ट कवरिंग का भी थोड़ा योगदान रहा क्योंकि संस्थागत निवेशकों ने ज्यादा लिवाली नहीं की।

सेंसेक्स 1,961 अंक या 2.5 फीसदी उछल कर 79,117 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 557 अंक या 2.4 फीसदी चढ़कर 23,907 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांक दो हफ्ते की गिरावट का सिलसिला रोकते हुए बढ़त में रहे। इस हफ्ते सेंसेक्स 1.98 फीसदी और निफ्टी 1.6 फीसदी लाभ में रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 7.3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 432 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

2024 में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी 4 जून को और दूसरी बड़ी उछाल 5 जून को देखी गई थी। अदाणी समूह के शेयरों ने एक दिन पहले की गिरावट के बाद अच्छी वापसी की और ज्यादातर शेयर लाभ में रहे। मगर समूह का बाजार पूंजीकरण करीब 10,383 करोड़ रुपये घट गया।

बेंचमार्क सूचकांकों के गिरावट के चरण में प्रवेश करने के बाद निवेशकों में खरीदारी की दिलचस्पी देखी गई। गुरुवार को बंद स्तर के आधार पर निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 11 फीसदी टूट चुका है जबकि निफ्टी मिडकैप 10.7 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 10.4 फीसदी नीचे आ चुका है।

एवेंडस कैपिटल प​ब्लिक मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के सीईओ एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘गुरुवार को अदाणी की खबर आने से पहले बाजार वापसी का प्रयास कर रहा था। बाजार में काफी बिकवाली हो रही थी और इसमें 2 से 3 फीसदी बढ़त की संभावना देखी जा रही था।’ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,278 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,722 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अल्फानीति फिनटेक के निदेशक और मुख्य निवेश रणनीतिकार यूआर भट्ट ने कहा, ‘बाजार में शॉर्ट पोजीशन भी ली गई क्योंकि निवेशकों को डर है कि बाजार पर हिंडनबर्ग प्रकरण की तरह ही प्रतिकूल असर पड़ सकता है। निवेशक काफी सतर्कता बरत रहे हैं, ऐसे में मौजूदा तेजी के बने रहने के आसार कम ही हैं।’

बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 2,396 शेयर लाभ में और 1,539 गिरावट पर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.5 फीसदी और इन्फोसिस में 3.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

First Published - November 22, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट