facebookmetapixel
चीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब हैPaytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा, राजस्व में 24% की उछाल

बाजार ने की जोरदार वापसी, निचले स्तर पर लिवाली से बेंचमार्क सूचकांकों में 5 महीने की सबसे बड़ी उछाल

सेंसेक्स 1,961 अंक या 2.5 फीसदी उछल कर 79,117 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 557 अंक या 2.4 फीसदी चढ़कर 23,907 पर बंद हुआ।

Last Updated- November 22, 2024 | 10:29 PM IST
stock market today

बेंचमार्क सूचकांकों ने आज एक दिन में इस साल की तीसरी सबसे बड़ी छलांग लगाई। एक दिन पहले अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट के बावजूद निवेशकों ने निचले स्तर पर जमकर लिवाली की जिससे बाजार में तेजी आई। जानकारों का कहना है कि बाजार की तेजी में शॉर्ट कवरिंग का भी थोड़ा योगदान रहा क्योंकि संस्थागत निवेशकों ने ज्यादा लिवाली नहीं की।

सेंसेक्स 1,961 अंक या 2.5 फीसदी उछल कर 79,117 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 557 अंक या 2.4 फीसदी चढ़कर 23,907 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांक दो हफ्ते की गिरावट का सिलसिला रोकते हुए बढ़त में रहे। इस हफ्ते सेंसेक्स 1.98 फीसदी और निफ्टी 1.6 फीसदी लाभ में रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 7.3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 432 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

2024 में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी 4 जून को और दूसरी बड़ी उछाल 5 जून को देखी गई थी। अदाणी समूह के शेयरों ने एक दिन पहले की गिरावट के बाद अच्छी वापसी की और ज्यादातर शेयर लाभ में रहे। मगर समूह का बाजार पूंजीकरण करीब 10,383 करोड़ रुपये घट गया।

बेंचमार्क सूचकांकों के गिरावट के चरण में प्रवेश करने के बाद निवेशकों में खरीदारी की दिलचस्पी देखी गई। गुरुवार को बंद स्तर के आधार पर निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 11 फीसदी टूट चुका है जबकि निफ्टी मिडकैप 10.7 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 10.4 फीसदी नीचे आ चुका है।

एवेंडस कैपिटल प​ब्लिक मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के सीईओ एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘गुरुवार को अदाणी की खबर आने से पहले बाजार वापसी का प्रयास कर रहा था। बाजार में काफी बिकवाली हो रही थी और इसमें 2 से 3 फीसदी बढ़त की संभावना देखी जा रही था।’ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,278 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,722 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अल्फानीति फिनटेक के निदेशक और मुख्य निवेश रणनीतिकार यूआर भट्ट ने कहा, ‘बाजार में शॉर्ट पोजीशन भी ली गई क्योंकि निवेशकों को डर है कि बाजार पर हिंडनबर्ग प्रकरण की तरह ही प्रतिकूल असर पड़ सकता है। निवेशक काफी सतर्कता बरत रहे हैं, ऐसे में मौजूदा तेजी के बने रहने के आसार कम ही हैं।’

बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 2,396 शेयर लाभ में और 1,539 गिरावट पर बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.5 फीसदी और इन्फोसिस में 3.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

First Published - November 22, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट