Telecom sector rally: दूरसंचार सेक्टर में सोमवार को ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सरकार AGR बकाया पर बड़ा राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है। इस खबर ने टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
टाटा टेलीसर्विसेज ने मारी बाजी
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयरों ने 14% की छलांग लगाई, जबकि महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) 12% की बढ़त के साथ चमका। AGR विवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित वोडाफोन आइडिया भी पीछे नहीं रहा और इसके शेयर 9.32% चढ़ गए। इंडस टावर और भारती एयरटेल के शेयरों में भी क्रमशः 3.55% और 1% की बढ़त देखने को मिली।
राहत पैकेज की चर्चा से बढ़ी उम्मीदें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार AGR बकाया पर 50% ब्याज माफी और 100% पेनल्टी व उससे जुड़े ब्याज माफ करने की योजना बना रही है। यह कदम खासकर उन कंपनियों के लिए बड़ी राहत होगा, जो कर्ज के बोझ तले दब चुकी हैं, जैसे वोडाफोन आइडिया।
AGR विवाद का असर
AGR विवाद की शुरुआत 2019 में हुई जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों को सरकार के बताए नियमों के मुताबिक बकाया रकम चुकानी होगी। इस फैसले के बाद कंपनियों पर ₹1.47 लाख करोड़ का बकाया आ गया। इसमें वह रकम भी शामिल थी जो उन्होंने समय पर नहीं दी, साथ ही उस पर लगने वाला ब्याज और पेनल्टी भी।
यह इतना बड़ा बोझ था कि टेलीकॉम कंपनियों को भारी आर्थिक दबाव झेलना पड़ा, और इससे पूरा टेलीकॉम सेक्टर मुश्किलों में आ गया।
बजट में राहत का इंतजार
खबरें हैं कि सरकार इस राहत पैकेज की घोषणा 2025-26 के केंद्रीय बजट में कर सकती है। वोडाफोन आइडिया, जो इस साल से AGR का भुगतान शुरू करने वाली है, सरकार से लगातार मदद मांग रही है।
निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है ये कदम?
AGR विवाद से घिरी कंपनियों में सरकार के इस कदम ने नई उम्मीद जगाई है। अगर बजट में इस राहत की घोषणा होती है, तो यह दूरसंचार सेक्टर के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।