facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Telecom Stocks Rally: AGR की खबर से टेलीकॉम शेयरों में बंपर तेजी! टाटा टेलीसर्विसेज, Vi और MTNL ने मचाई धूम

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयरों ने 14% की छलांग लगाई, जबकि महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) 12% की बढ़त के साथ चमका।

Last Updated- January 20, 2025 | 3:17 PM IST
Telecom sector

Telecom sector rally: दूरसंचार सेक्टर में सोमवार को ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सरकार AGR बकाया पर बड़ा राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है। इस खबर ने टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

टाटा टेलीसर्विसेज ने मारी बाजी

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयरों ने 14% की छलांग लगाई, जबकि महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) 12% की बढ़त के साथ चमका। AGR विवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित वोडाफोन आइडिया भी पीछे नहीं रहा और इसके शेयर 9.32% चढ़ गए। इंडस टावर और भारती एयरटेल के शेयरों में भी क्रमशः 3.55% और 1% की बढ़त देखने को मिली।

राहत पैकेज की चर्चा से बढ़ी उम्मीदें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार AGR बकाया पर 50% ब्याज माफी और 100% पेनल्टी व उससे जुड़े ब्याज माफ करने की योजना बना रही है। यह कदम खासकर उन कंपनियों के लिए बड़ी राहत होगा, जो कर्ज के बोझ तले दब चुकी हैं, जैसे वोडाफोन आइडिया।

Also Read: Bonus Share: बोनस शेयर पर झूमा ये टेक्सटाइल्स स्टॉक! लगातार दूसरे सेशन अपर सर्किट, 6 महीने में 250% का तगड़ा उछाल; रखें नजर

AGR विवाद का असर

AGR विवाद की शुरुआत 2019 में हुई जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों को सरकार के बताए नियमों के मुताबिक बकाया रकम चुकानी होगी। इस फैसले के बाद कंपनियों पर ₹1.47 लाख करोड़ का बकाया आ गया। इसमें वह रकम भी शामिल थी जो उन्होंने समय पर नहीं दी, साथ ही उस पर लगने वाला ब्याज और पेनल्टी भी।

यह इतना बड़ा बोझ था कि टेलीकॉम कंपनियों को भारी आर्थिक दबाव झेलना पड़ा, और इससे पूरा टेलीकॉम सेक्टर मुश्किलों में आ गया।

बजट में राहत का इंतजार

खबरें हैं कि सरकार इस राहत पैकेज की घोषणा 2025-26 के केंद्रीय बजट में कर सकती है। वोडाफोन आइडिया, जो इस साल से AGR का भुगतान शुरू करने वाली है, सरकार से लगातार मदद मांग रही है।

निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है ये कदम?

AGR विवाद से घिरी कंपनियों में सरकार के इस कदम ने नई उम्मीद जगाई है। अगर बजट में इस राहत की घोषणा होती है, तो यह दूरसंचार सेक्टर के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

First Published - January 20, 2025 | 3:10 PM IST

संबंधित पोस्ट