facebookmetapixel
Budget 2026: महत्वपूर्ण तिथियां, इकोनॉमिक सर्वे से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक; जानें बजट से जुड़ी हर जरूरी बातेंMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए

Bonus Share: बोनस शेयर पर झूमा ये टेक्सटाइल्स स्टॉक! लगातार दूसरे सेशन अपर सर्किट, 6 महीने में 250% का तगड़ा उछाल; रखें नजर

इस नए बोनस से कंपनी की चुकता पूंजी बढ़कर ₹19.95 करोड़ हो गई, जिसमें ₹1 के 19.95 करोड़ शेयर शामिल हैं।

Last Updated- January 20, 2025 | 3:13 PM IST
Bonus Share

Textile Stocks: रेडिमेंड गारमेंट्स और अपैरल सेक्टर की कंपनी किटेक्स गार्मेंट्स (Kitex Garments) के शेयरों में सोमवार (20 जनवरी) को जोरदार तेजी आई। बोनस शेयर के ऐलान के बाद इस स्मालकैप स्टॉक में 256.35 रुपये पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। कंपनी शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात यानी प्रत्येक 1 इ क्विटी शेयर के बदले 2 बोनस शेयर दिया है।

किटेक्स गारमेंट्स के शेयर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इससे पहले शुक्रवार को भी स्टॉक ने अपर सर्किट हिट किया था।

कंपनी ने 17 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट के आधार पर 13.3 करोड़ बोनस शेयर जारी किए। बोनस का अनुपात था 2:1, यानी आपके पास 1 शेयर है तो बदले में 2 नए मुफ्त में मिलेंगे। किटेक्स गार्मेंट्स ने बताया, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20 जनवरी 2025 को ₹1 फेस वैल्यू के 13,30,00,000 बोनस शेयर जारी किए। ये बोनस शेयर 17 जनवरी की रिकॉर्ड डेट के आधार पर योग्य निवेशकों को दिए गए।” इस नए बोनस से कंपनी की पेडअप कैपिटल पूंजी बढ़कर ₹19.95 करोड़ हो गई, जिसमें ₹1 के 19.95 करोड़ शेयर शामिल हैं।

Also Read: Telecom Stocks Rally: AGR की खबर से टेलीकॉम शेयरों में बंपर तेजी! टाटा टेलीसर्विसेज, Vi और MTNL ने मचाई धूम

निवेशकों की बल्ले-बल्ले!

किटेक्स गार्मेंट्स के शेयर जनवरी 2025 में अब तक 10% चढ़ चुके हैं। पिछले छह महीनों में इसने 250% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में यह स्मॉलकैप स्टॉक 515% और बीते 1 साल में 240 फीसदी उछला है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 299.70 और लो 58.87 है। जबकि मार्केट कैप 5,114 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह काफी वॉलेटाइल शेयर है। सेबी और एक्सचेंज ने इसे एएसएम स्टेज 4 में रखा है।

First Published - January 20, 2025 | 2:16 PM IST

संबंधित पोस्ट