facebookmetapixel
गौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोप

Bonus Share: बोनस शेयर पर झूमा ये टेक्सटाइल्स स्टॉक! लगातार दूसरे सेशन अपर सर्किट, 6 महीने में 250% का तगड़ा उछाल; रखें नजर

इस नए बोनस से कंपनी की चुकता पूंजी बढ़कर ₹19.95 करोड़ हो गई, जिसमें ₹1 के 19.95 करोड़ शेयर शामिल हैं।

Last Updated- January 20, 2025 | 3:13 PM IST
Bonus Share

Textile Stocks: रेडिमेंड गारमेंट्स और अपैरल सेक्टर की कंपनी किटेक्स गार्मेंट्स (Kitex Garments) के शेयरों में सोमवार (20 जनवरी) को जोरदार तेजी आई। बोनस शेयर के ऐलान के बाद इस स्मालकैप स्टॉक में 256.35 रुपये पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। कंपनी शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात यानी प्रत्येक 1 इ क्विटी शेयर के बदले 2 बोनस शेयर दिया है।

किटेक्स गारमेंट्स के शेयर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इससे पहले शुक्रवार को भी स्टॉक ने अपर सर्किट हिट किया था।

कंपनी ने 17 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट के आधार पर 13.3 करोड़ बोनस शेयर जारी किए। बोनस का अनुपात था 2:1, यानी आपके पास 1 शेयर है तो बदले में 2 नए मुफ्त में मिलेंगे। किटेक्स गार्मेंट्स ने बताया, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20 जनवरी 2025 को ₹1 फेस वैल्यू के 13,30,00,000 बोनस शेयर जारी किए। ये बोनस शेयर 17 जनवरी की रिकॉर्ड डेट के आधार पर योग्य निवेशकों को दिए गए।” इस नए बोनस से कंपनी की पेडअप कैपिटल पूंजी बढ़कर ₹19.95 करोड़ हो गई, जिसमें ₹1 के 19.95 करोड़ शेयर शामिल हैं।

Also Read: Telecom Stocks Rally: AGR की खबर से टेलीकॉम शेयरों में बंपर तेजी! टाटा टेलीसर्विसेज, Vi और MTNL ने मचाई धूम

निवेशकों की बल्ले-बल्ले!

किटेक्स गार्मेंट्स के शेयर जनवरी 2025 में अब तक 10% चढ़ चुके हैं। पिछले छह महीनों में इसने 250% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले पांच सालों में यह स्मॉलकैप स्टॉक 515% और बीते 1 साल में 240 फीसदी उछला है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 299.70 और लो 58.87 है। जबकि मार्केट कैप 5,114 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह काफी वॉलेटाइल शेयर है। सेबी और एक्सचेंज ने इसे एएसएम स्टेज 4 में रखा है।

First Published - January 20, 2025 | 2:16 PM IST

संबंधित पोस्ट