टाटा समूह की गैर-सूचीबद्ध नियंत्रक कंपनी टाटा संस को देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) से चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में 24,931 करोड़ रुपये का खासा बड़ा लाभांश मिलने वाला है। टीसीएस ने दिसंबर तिमाही के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के अलावा 66 रुपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश का ऐलान किया है। इससे पहले इसने पहली दो तिमाहियों में 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश का ऐलान किया था।
टाटा संस को मार्च 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 30,418 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे ज्यादा लाभांश मिला था। वित्त वर्ष 2024 में टाटा संस ने अपनी लाभांश आय का इस्तेमाल अपना पूरा कर्ज चुकाने के लिए किया था, जिससे वह कर्ज मुक्त कंपनी बनने में कामयाब रही।
कर्ज भुगतान के बाद इसने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से खुद को अपर लेयर एनबीएफसी कंपनी के रूप में हटाए जाने की अनुमति मांगी है। इससे पहले आरबीआई ने टाटा संस और उसकी सहायक कंपनी टाटा कैपिटल को अपर लेयर वाली एनबीएफसी के दर्जे का हवाला देते हुए अपने शेयर सूचीबद्ध करने को कहा था।
Real Estate Sector से आ रही बड़ी खबर, इन कंपनियों के मर्जर को मिली NCLAT की मंजूरी