facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

₹61 से ₹796 तक के टारगेट: ब्रोकरेज ने इन 2 स्टॉक्स पर जताया भरोसा

Stocks to buy: निफ्टी में हल्की बढ़त के बीच HDFC Securities ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र और महाराष्ट्र सीमलेस में तेजी के संकेत दिए हैं।

Last Updated- July 02, 2025 | 8:25 AM IST
Stock to watch

मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी में ज़्यादा हलचल नहीं दिखी। शुरुआती एक घंटे में थोड़ी बहुत उठापटक के बाद इंडेक्स पूरे दिन सीमित दायरे में ही बना रहा। दिन के अंत में निफ्टी सिर्फ 24 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 25,541 पर बंद हुआ, जो 0.10% की बढ़त है।

हालांकि दिनभर की ट्रेडिंग शांत रही, लेकिन निफ्टी का बड़ा ट्रेंड अब भी पॉजिटिव बना हुआ है। इंडेक्स अपने सभी जरूरी मूविंग एवरेज (औसत) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इस बात का संकेत है कि बाज़ार में अभी भी खरीदारी का रुख कायम है।

आगे किन स्तरों पर ध्यान दें?

टेक्निकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में 24,450 का स्तर निफ्टी के लिए छोटा सपोर्ट रहेगा। यानी अगर निफ्टी गिरेगा तो यहां से संभलने की संभावना है। वहीं, 25,670 का स्तर आने वाले समय में रेजिस्टेंस का काम कर सकता है।

ALSO READ | Stock Market Today: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार को बढ़त की उम्मीद

बैंक ऑफ महाराष्ट्र: तेज़ी का संकेत, खरीदारी का मौका

मौजूदा भाव: ₹58.3 | स्टॉपलॉस: ₹54.7 | टारगेट: ₹61.7

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में हफ्ते के चार्ट पर “फ्लैग पैटर्न” से ऊपर की तरफ ब्रेकआउट मिला है, जो तेजी का संकेत है। इसके शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज मीडियम और लॉन्ग टर्म एवरेज से ऊपर चल रहे हैं, जो यह दिखाता है कि शेयर में मजबूत खरीदारी हो रही है। साथ ही, पीएसयू बैंक इंडेक्स ने भी अपने पुराने रेजिस्टेंस को पार कर लिया है।

ALSO READ | Stocks To Watch Today: Hero MotoCorp, JSW Energy, Maruti Suzuki जैसे स्टॉक्स पर 2 जुलाई को रखें फोकस

महाराष्ट्र सीमलेस: लंबे समय के बाद ब्रेकआउट

मौजूदा भाव: ₹758 | स्टॉपलॉस: ₹743 | टारगेट: ₹796

महाराष्ट्र सीमलेस के शेयर ने कई हफ्तों की सीमित चाल के बाद ऊपर की तरफ ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम यानी ट्रेडिंग में भी बढ़ोतरी हुई है, जो एक मजबूत सिग्नल है। डेली चार्ट पर टेक्निकल इंडिकेटर्स भी अब तेजी के संकेत दे रहे हैं। यह शेयर भी अपने सभी जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है।

(नोट: यह विश्लेषण HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय राजानी द्वारा दिया गया है। इसमें दिए गए विचार उनके निजी हैं। निवेश से पहले अपने सलाहकार से राय ज़रूर लें।)

First Published - July 2, 2025 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट