facebookmetapixel
अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरू

₹61 से ₹796 तक के टारगेट: ब्रोकरेज ने इन 2 स्टॉक्स पर जताया भरोसा

Stocks to buy: निफ्टी में हल्की बढ़त के बीच HDFC Securities ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र और महाराष्ट्र सीमलेस में तेजी के संकेत दिए हैं।

Last Updated- July 02, 2025 | 8:25 AM IST
Stock Market Today

मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी में ज़्यादा हलचल नहीं दिखी। शुरुआती एक घंटे में थोड़ी बहुत उठापटक के बाद इंडेक्स पूरे दिन सीमित दायरे में ही बना रहा। दिन के अंत में निफ्टी सिर्फ 24 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 25,541 पर बंद हुआ, जो 0.10% की बढ़त है।

हालांकि दिनभर की ट्रेडिंग शांत रही, लेकिन निफ्टी का बड़ा ट्रेंड अब भी पॉजिटिव बना हुआ है। इंडेक्स अपने सभी जरूरी मूविंग एवरेज (औसत) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इस बात का संकेत है कि बाज़ार में अभी भी खरीदारी का रुख कायम है।

आगे किन स्तरों पर ध्यान दें?

टेक्निकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में 24,450 का स्तर निफ्टी के लिए छोटा सपोर्ट रहेगा। यानी अगर निफ्टी गिरेगा तो यहां से संभलने की संभावना है। वहीं, 25,670 का स्तर आने वाले समय में रेजिस्टेंस का काम कर सकता है।

ALSO READ | Stock Market Today: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार को बढ़त की उम्मीद

बैंक ऑफ महाराष्ट्र: तेज़ी का संकेत, खरीदारी का मौका

मौजूदा भाव: ₹58.3 | स्टॉपलॉस: ₹54.7 | टारगेट: ₹61.7

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में हफ्ते के चार्ट पर “फ्लैग पैटर्न” से ऊपर की तरफ ब्रेकआउट मिला है, जो तेजी का संकेत है। इसके शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज मीडियम और लॉन्ग टर्म एवरेज से ऊपर चल रहे हैं, जो यह दिखाता है कि शेयर में मजबूत खरीदारी हो रही है। साथ ही, पीएसयू बैंक इंडेक्स ने भी अपने पुराने रेजिस्टेंस को पार कर लिया है।

ALSO READ | Stocks To Watch Today: Hero MotoCorp, JSW Energy, Maruti Suzuki जैसे स्टॉक्स पर 2 जुलाई को रखें फोकस

महाराष्ट्र सीमलेस: लंबे समय के बाद ब्रेकआउट

मौजूदा भाव: ₹758 | स्टॉपलॉस: ₹743 | टारगेट: ₹796

महाराष्ट्र सीमलेस के शेयर ने कई हफ्तों की सीमित चाल के बाद ऊपर की तरफ ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम यानी ट्रेडिंग में भी बढ़ोतरी हुई है, जो एक मजबूत सिग्नल है। डेली चार्ट पर टेक्निकल इंडिकेटर्स भी अब तेजी के संकेत दे रहे हैं। यह शेयर भी अपने सभी जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है।

(नोट: यह विश्लेषण HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय राजानी द्वारा दिया गया है। इसमें दिए गए विचार उनके निजी हैं। निवेश से पहले अपने सलाहकार से राय ज़रूर लें।)

First Published - July 2, 2025 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट