facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Stocks To Watch Today: Hero MotoCorp, JSW Energy, Maruti Suzuki जैसे स्टॉक्स पर 2 जुलाई को रखें फोकस

Stocks To Watch Today: 2 जुलाई को HDB फाइनेंशियल, हीरो मोटोकॉर्प, JSW एनर्जी, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी जैसे शेयरों पर रहेगी नजर।

Last Updated- July 02, 2025 | 7:45 AM IST
Stocks TO Watch
Representative Image

Stocks To Watch Today, July 2: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत होने के आसार हैं। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिलने के बाद निवेशकों की नजर भारतीय शेयरों पर टिकी है। सुबह 6:19 बजे GIFT निफ्टी 20 अंकों की बढ़त के साथ 25,677 के स्तर पर पहुंच गया, जो 0.08% की तेजी दर्शाता है।

इससे पहले मंगलवार, 1 जुलाई को बाजार में तेजी देखने को मिली थी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 90.83 अंक यानी 0.11% चढ़कर 83,697.29 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी50 में भी 24.75 अंकों की बढ़त रही और यह 0.10% ऊपर जाकर 25,541.80 के स्तर पर बंद हुआ।

इस बीच, आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस रहेगा, चेक करें लिस्ट…

Hero MotoCorp

हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री जून 2025 में सालाना आधार पर 10% बढ़कर 5.54 लाख यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 5.03 लाख यूनिट थी। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 6.9% बढ़कर 5.25 लाख यूनिट रही, जबकि जून 2024 में यह 4.91 लाख यूनिट थी।
वहीं, कंपनी के निर्यात में जोरदार उछाल आया है। जून 2025 में निर्यात 140% की छलांग लगाकर 28,827 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने 12,032 यूनिट था।

Maruti Suzuki

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री जून 2025 में 6.3% घटकर 1.68 लाख यूनिट रही, जो एक साल पहले 1.79 लाख यूनिट थी। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 12.2% गिरकर 1.30 लाख यूनिट रही, जबकि जून 2024 में यह 1.48 लाख यूनिट थी।
हालांकि, कंपनी के निर्यात में 21.9% की बढ़त दर्ज की गई और यह 37,842 यूनिट पहुंच गई, जो पिछले साल 31,033 यूनिट थी।
टोटल प्रोडक्शन में भी गिरावट आई है। जून 2025 में उत्पादन 4.2% घटकर 1.27 लाख यूनिट रहा, जो एक साल पहले 1.33 लाख यूनिट था।

Asian Paints

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एशियन पेंट्स पर बाजार में दबदबा बनाने के दुरुपयोग के आरोपों की जांच के निर्देश दिए हैं। यह मामला ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ की शिकायत के बाद सामने आया, जो बिड़ला ओपस पेंट्स ब्रांड के ज़रिए पेंट बाज़ार में उतरी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एशियन पेंट्स ने अपने वितरकों के साथ ऐसे अनुबंध किए हैं, जिनसे वे बिड़ला पेंट्स के उत्पादों को बेचने से हिचकिचाते हैं।

JSW Energy

JSW एनर्जी की सहायक कंपनी JSW Renew Energy Thirty Seven ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (RVUNL) के साथ 250 मेगावाट / 500 मेगावाट-घंटे की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) परियोजना के लिए करार किया है। यह प्रोजेक्ट 12 साल की अवधि के लिए है और टैरिफ प्रति मेगावाट ₹2,24,000 प्रति माह तय किया गया है।

Shadowfax

फ्लिपकार्ट द्वारा समर्थित लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए बाजार नियामक SEBI के पास गोपनीय ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी इस इश्यू से करीब 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। इसमें एक हिस्सा नई इक्विटी शेयरों की बिक्री के जरिए होगा, जबकि कुछ शेयर मौजूदा निवेशक बेच सकते हैं।

माना जा रहा है कि इस IPO के जरिए कंपनी का मूल्यांकन लगभग 8,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। यह फरवरी 2025 में हुए फंडिंग राउंड में तय हुए 6,000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन से काफी ज्यादा है।

Adani Power

बांग्लादेश ने जून महीने में अदाणी पावर को 437 मिलियन डॉलर (करीब 3700 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा एकमुश्त भुगतान है, जिससे कंपनी की सारी बकाया राशि चुकता हो गई है।

इस भुगतान में बिजली खरीद समझौते (PPA) से जुड़े सभी पहलुओं और कैरीइंग कॉस्ट को भी शामिल किया गया है। अब अदानी पावर की बांग्लादेश सरकार के साथ कोई लंबित देनदारी नहीं रह गई है।

इस कदम से अदाणी पावर को एक भरोसेमंद और प्रतिस्पर्धी बिजली आपूर्तिकर्ता के तौर पर मान्यता मिली है, जिससे कंपनी की साख और मजबूत हुई है।

RITES

रेलवे कंसल्टेंसी कंपनी RITES को अफ्रीका की एक रेल कंपनी से दो पूरी तरह ओवरहॉल किए गए ALCO लोकोमोटिव की सप्लाई के लिए $3.6 मिलियन (करीब ₹30 करोड़) का ऑर्डर मिला है। ये इंजन जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक और बोत्सवाना में भेजे जाएंगे।
इसके अलावा RITES और आर्यन का जॉइंट वेंचर को दक्षिण पश्चिम रेलवे से तुमकुरु स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का LOA (स्वीकृति पत्र) मिला है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू ₹37.81 करोड़ है और इसमें स्टेशन के सिविल वर्क, सिग्नलिंग, टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल सर्विस का काम शामिल है।

HDFC Bank

गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई – ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से ₹2,001.50 प्रति शेयर की दर से HDFC बैंक के 76,851 शेयर खरीदे हैं।

Reliance Industries

गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई – ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से ₹1,500.60 प्रति शेयर की कीमत पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के 7.49 लाख शेयर खरीदे हैं।

Godrej Properties 

Godrej Properties ने विवृत डेवलपर्स में अपनी 2.5% हिस्सेदारी 8.63 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह डील Godrej Ventures और कुछ निवेश सलाहकारों के साथ हुई है।

Bharti Airtel में शेयर खरीदी

Bharti Airtel के शेयरों में बड़ी डील हुई है। Goldman Sachs (Singapore) Pte – ODI ने Kadensa Master Fund से कंपनी के 1.03 लाख शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी ₹2,009.60 प्रति शेयर की कीमत पर हुई है।

 

First Published - July 2, 2025 | 7:06 AM IST

संबंधित पोस्ट