Stocks To Watch Today, July 2: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत होने के आसार हैं। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिलने के बाद निवेशकों की नजर भारतीय शेयरों पर टिकी है। सुबह 6:19 बजे GIFT निफ्टी 20 अंकों की बढ़त के साथ 25,677 के स्तर पर पहुंच गया, जो 0.08% की तेजी दर्शाता है।
इससे पहले मंगलवार, 1 जुलाई को बाजार में तेजी देखने को मिली थी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 90.83 अंक यानी 0.11% चढ़कर 83,697.29 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी50 में भी 24.75 अंकों की बढ़त रही और यह 0.10% ऊपर जाकर 25,541.80 के स्तर पर बंद हुआ।
इस बीच, आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस रहेगा, चेक करें लिस्ट…
हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री जून 2025 में सालाना आधार पर 10% बढ़कर 5.54 लाख यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 5.03 लाख यूनिट थी। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 6.9% बढ़कर 5.25 लाख यूनिट रही, जबकि जून 2024 में यह 4.91 लाख यूनिट थी।
वहीं, कंपनी के निर्यात में जोरदार उछाल आया है। जून 2025 में निर्यात 140% की छलांग लगाकर 28,827 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने 12,032 यूनिट था।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री जून 2025 में 6.3% घटकर 1.68 लाख यूनिट रही, जो एक साल पहले 1.79 लाख यूनिट थी। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 12.2% गिरकर 1.30 लाख यूनिट रही, जबकि जून 2024 में यह 1.48 लाख यूनिट थी।
हालांकि, कंपनी के निर्यात में 21.9% की बढ़त दर्ज की गई और यह 37,842 यूनिट पहुंच गई, जो पिछले साल 31,033 यूनिट थी।
टोटल प्रोडक्शन में भी गिरावट आई है। जून 2025 में उत्पादन 4.2% घटकर 1.27 लाख यूनिट रहा, जो एक साल पहले 1.33 लाख यूनिट था।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एशियन पेंट्स पर बाजार में दबदबा बनाने के दुरुपयोग के आरोपों की जांच के निर्देश दिए हैं। यह मामला ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ की शिकायत के बाद सामने आया, जो बिड़ला ओपस पेंट्स ब्रांड के ज़रिए पेंट बाज़ार में उतरी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एशियन पेंट्स ने अपने वितरकों के साथ ऐसे अनुबंध किए हैं, जिनसे वे बिड़ला पेंट्स के उत्पादों को बेचने से हिचकिचाते हैं।
JSW एनर्जी की सहायक कंपनी JSW Renew Energy Thirty Seven ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (RVUNL) के साथ 250 मेगावाट / 500 मेगावाट-घंटे की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) परियोजना के लिए करार किया है। यह प्रोजेक्ट 12 साल की अवधि के लिए है और टैरिफ प्रति मेगावाट ₹2,24,000 प्रति माह तय किया गया है।
फ्लिपकार्ट द्वारा समर्थित लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए बाजार नियामक SEBI के पास गोपनीय ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है।
सूत्रों के अनुसार, कंपनी इस इश्यू से करीब 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। इसमें एक हिस्सा नई इक्विटी शेयरों की बिक्री के जरिए होगा, जबकि कुछ शेयर मौजूदा निवेशक बेच सकते हैं।
माना जा रहा है कि इस IPO के जरिए कंपनी का मूल्यांकन लगभग 8,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। यह फरवरी 2025 में हुए फंडिंग राउंड में तय हुए 6,000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन से काफी ज्यादा है।
बांग्लादेश ने जून महीने में अदाणी पावर को 437 मिलियन डॉलर (करीब 3700 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा एकमुश्त भुगतान है, जिससे कंपनी की सारी बकाया राशि चुकता हो गई है।
इस भुगतान में बिजली खरीद समझौते (PPA) से जुड़े सभी पहलुओं और कैरीइंग कॉस्ट को भी शामिल किया गया है। अब अदानी पावर की बांग्लादेश सरकार के साथ कोई लंबित देनदारी नहीं रह गई है।
इस कदम से अदाणी पावर को एक भरोसेमंद और प्रतिस्पर्धी बिजली आपूर्तिकर्ता के तौर पर मान्यता मिली है, जिससे कंपनी की साख और मजबूत हुई है।
रेलवे कंसल्टेंसी कंपनी RITES को अफ्रीका की एक रेल कंपनी से दो पूरी तरह ओवरहॉल किए गए ALCO लोकोमोटिव की सप्लाई के लिए $3.6 मिलियन (करीब ₹30 करोड़) का ऑर्डर मिला है। ये इंजन जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक और बोत्सवाना में भेजे जाएंगे।
इसके अलावा RITES और आर्यन का जॉइंट वेंचर को दक्षिण पश्चिम रेलवे से तुमकुरु स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का LOA (स्वीकृति पत्र) मिला है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू ₹37.81 करोड़ है और इसमें स्टेशन के सिविल वर्क, सिग्नलिंग, टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल सर्विस का काम शामिल है।
गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई – ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से ₹2,001.50 प्रति शेयर की दर से HDFC बैंक के 76,851 शेयर खरीदे हैं।
गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई – ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से ₹1,500.60 प्रति शेयर की कीमत पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के 7.49 लाख शेयर खरीदे हैं।
Godrej Properties ने विवृत डेवलपर्स में अपनी 2.5% हिस्सेदारी 8.63 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह डील Godrej Ventures और कुछ निवेश सलाहकारों के साथ हुई है।
Bharti Airtel के शेयरों में बड़ी डील हुई है। Goldman Sachs (Singapore) Pte – ODI ने Kadensa Master Fund से कंपनी के 1.03 लाख शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी ₹2,009.60 प्रति शेयर की कीमत पर हुई है।